कल खुलेगा इडली-डोसा मिक्‍स बनाने वाली कंपनी का IPO, बाजार में एंट्री से पहले ही लुढ़का GMP, क्‍या होगी कमाई

मशहूर फूड ब्रांड एमटीआर की पेरेंट कंपनी Orkle india अपना IPO ला रही है, जो सब्‍सक्रिप्‍शन के लिए 29 अक्‍टूबर से खुलेगा. इसका जीएमपी पहले ही गिर चुका है, हालांकि अभी भी इसमें मुनाफे के संकेत है. अगर आप भी इसमें दांव लगाने की सोच रहे हैं तो आईपीओ से जुड़ी डिटेल्‍स चेक कर लें.

Orkle india IPO 29 अक्‍टूबर से खुलेगा Image Credit: money9 live

Orkla India IPO: मसाले से लेकर इडली-डोसा मिक्‍स समेत कई रेडी टू ईट ब्रेकफास्‍ट आइटम बनाने वाली कंपनी MTR और Eastern जैसी मशहूर ब्रांड्स की पेरेंट कंपनी Orkla India Ltd. अपना आईपीओ (IPO) ला रही है. ये 29 अक्टूबर को सब्‍सक्रिप्‍शन के लिए खुलेगा. जिसमें 31 अक्‍टूबर तक दांव लगा सकेंगे. हालांकि खुलने से पहले ही इसका ग्रे मार्केट प्रीमियम यानी GMP लुढ़क गया है. तो ओवरऑल कैसा है ये आईपीओ, इसमें कमाई का कितना है स्‍कोप चेक करें डिटेल.

IPO प्राइस बैंड

Orkla India IPO का प्राइस बैंड 695 से 730 रुपये प्रति शेयर तय किया गया है. इस आईपीओ की सब्सक्रिप्शन विंडो 29 अक्टूबर से 31 अक्टूबर तक खुली रहेगी. कंपनी ने 2.28 करोड़ शेयर बेचने का प्रस्ताव रखा है, जिसकी कुल वैल्यू करीब 1,667 करोड़ रुपये होगी. यह पूरा इश्यू ऑफर फॉर सेल (OFS) के तहत होगा, यानी कंपनी को इससे कोई पैसा नहीं मिलेगा, पूरा फंड बेचने वाले शेयरहोल्डर्स को जाएगा. इसमें Orkla Asia Pacific, Navas Meeran और Feroz Meeran जैसे शेयरहोल्‍डर्स अपने शेयर बेचेंगे.

लॉट साइज

निवेशकों के लिए न्यूनतम लॉट साइज 20 शेयरों का रखा गया है. आपको न्‍यूनतम 14,600 रुपये लगाने होंगे. कंपनी 28 अक्टूबर को बड़े संस्थागत निवेशकों (Anchor Investors) से बिड मंगवाएगी. शेयरों का अलॉटमेंट 3 नवंबर को होने की संभावना है, जबकि लिस्टिंग 6 नवंबर को BSE और NSE पर होगी.

GMP में गिरावट

इंवेस्‍टरगेन के मुताबिक Orkla India IPO का GMP 29 अक्‍टूबर को खुलने से पहले ही लुढ़क गया है. 28 अक्टूबर 2025 की सुबह 9:58 बजे तक इसका ग्रे मार्केट प्रीमियम (GMP) ₹106 पर पहुंच गया है, जो 26 अक्‍टूबा को 114 रुपये था. ये अपने वर्तमान जीएमपी के हिसाब से अपने प्राइस बैंड ₹730 के मुकाबले ₹836 पर लिस्‍ट हो सकता है. इसमें प्रति शेयर लगभग 14.52% का मुनाफा मिलने की उम्‍मीद है.

कौन करेगा आईपीओ मैनेज?

आईपीओ के लिए ICICI सिक्‍योरिटीज, सिटीग्रुप ग्‍लोबल मार्केट्स इंडिया, जेपी मॉर्गन, कोट महिंद्रा कैपिटल लीड बुक रनिंग मैनेजर्स हैं, जबकि Kfin Technologies रजिस्ट्रार की भूमिका निभा रही है.

यह भी पढ़ें: ये डिफेंस कंपनी बांटेगी डिविडेंड, रिकॉर्ड डेट हुई तय, स्‍टॉक दे चुका है 3000% से ज्‍यादा का मल्‍टीबैगर रिटर्न

कंपनी का कारोबार

Orkla India कंपनी मसाले, रेडी-टू-ईट स्वीट्स, और ब्रेकफास्ट मिक्सेस जैसे प्रोडक्‍ट बनाती है. इसके पोर्टफोलियो में 400 से ज्‍यादा प्रोडक्ट्स हैं. ये MTR, Rasoi Magic और Eastern जैसे ब्रांड के तहत प्रोडक्‍ट बेचती है. 31 मार्च 2025 तक कंपनी का डिस्ट्रीब्यूशन नेटवर्क 843 डिस्ट्रीब्यूटर्स और 1,800 सब-डिस्ट्रीब्यूटर्स तक फैला हुआ है, जो 28 राज्यों और 5 केंद्रशासित प्रदेशों में सक्रिय हैं. Orkla India की पैरेंट कंपनी Orkla ASA, नॉर्वे में लिस्‍टेड एक औद्योगिक और ब्रांड-केंद्रित इन्वेस्टमेंट फर्म है.

डिसक्लेमर: इस खबर में GMP से संबंधित जानकारी दी गई है. मनी9लाइव का GMP तय करने से कोई संबंध नहीं है. मनी9लाइव निवेशकों को यह भी सचेत करता है कि केवल जीएमपी के आधार पर निवेश पर फैसला नहीं करें. निवेश से पहले कंपनी के फंडामेंटल जरूर देखें और एक्सपर्ट की सलाह अवश्य लें.