2242 करोड़ का ऑर्डर बुक, मुकुल अग्रवाल का दांव, अब इस रेलवे कंपनी के हाथ लगा बड़ा ठेका, शेयर बनें रॉकेट

रेलवे कंपनी Oriental Rail Infrastructure Ltd. की पूर्ण स्‍वामित्‍व वाली कंपनी के शेयरों में जबरदस्‍त उछाल देखने को मिला. शेयरों में आई तेजी की वजह कंपनी को हाल ही में एक बड़े ऑर्डर मिलने की वजह से है. यह ऑर्डर भारतीय रेलवे की ओर से मिला है.

रेलवे स्‍टॉकस Image Credit: CANVA

Railway Stock Oriental Rail Infrastructure: रेलवे के डिब्बों समेत इससे जुड़े उपकरण तैयार करने वाली कंपनी ओरिएंटल रेल के हाथ एक बड़ा ऑर्डर लगा है. ये ठेका Oriental Rail Infrastructure Ltd. की पूर्ण स्‍वामित्‍व वाली सब्सिडियरी Oriental Foundry Private Limited को मिला है. यह ऑर्डर साउथ ईस्‍टर्न रेलवे से मिला है. इसकी जानकारी कंपनी ने खुद एक्‍सचेंज फाइलिंग में दी.

कंपनी के मुताबिक उसे साउथ ईस्‍टर्न रेलवे से 1,08,83,004.30 का ठेका मिला है. यह कॉन्ट्रैक्ट 483 हाई टेंसाइल सेंटर बफर कपलर्स के मैन्युफैक्चरिंग और सप्लाई से जुड़ा है, जो रेलवे के मालगाड़ियों में लगाए जाएंगे. पूरा ऑर्डर 30 अक्टूबर 2026 तक पूरा किया जाना है.

शेयर उछले

कंपनी को मिले इस बड़े ऑर्डर से निवेशक गदगद है. इसका असर शेयरों में देखने को मिला. 28 अक्‍टूबर, मंगलवार को इसके शेयर करीब 3 फीसदी उछलकर 165.30 रुपये पर पहुंच गए. एक हफ्ते में ओरिएंटल के शेयरों में 14 फीसदी का उछाल आया है. 5 साल में इसन 367 फीसदी का मल्‍टीबैगर रिटर्न दिया है.

पहले भी मिला बड़ा ऑर्डर

इसी महीने कंपनी की सब्सिडियरी को Northern Railway से भी एक बड़ा ऑर्डर मिला था, जिसकी वैल्यू 3,15,79,632 है. इस ऑर्डर में 1,416 हाई टेंसाइल सेंटर बफर कपलर्स की सप्लाई की जाएगी. यह ऑर्डर 15 सितंबर 2026 तक पूरा किया जाना है.

दमदार ऑर्डर बुक

Oriental Rail Infrastructure Ltd रेल से जुड़ी विभिन्न चीजें जैसे रेक्रॉन, सीट एंड बर्थ, कॉमप्रेग बोर्ड्स के निर्माण, खरीद-फरोख्त के साथ-साथ टिंबर वुड ट्रेडिंग का काम करती है. कंपनी का मार्केट कैप Rs 1,077 करोड़ से ज्यादा है. कंपनी और इसकी सब्सिडियरी Oriental Foundry Pvt. Ltd. के पास कुल 2,242.42 करोड़ के ऑर्डर हैं.

यह भी पढ़ें: कल खुलेगा इडली-डोसा मिक्‍स बनाने वाली कंपनी का IPO, बाजार में एंट्री से पहले ही लुढ़का GMP, क्‍या होगी कमाई

दिग्‍गज निवेशक का दांव

Oriental Rail Infrastructure में दिग्‍गज निवेशक मुकेश अग्रवाल का भी दांव लगा है. उन्‍होने इस कंपनी पर भरोसा जताया है. सितंबर 2025 तक उनका 5.07% हिस्सा कंपनी में है.

वित्‍तीय प्रदर्शन

कंपनी के Q1 FY26 नतीजों के मुताबिक इसकी नेट सेल्स 4.2% घटकर 117.90 करोड़ रही, जबकि नेट प्रॉफिट 0.2% बढ़कर 5.87 करोड़ पहुंच गया. सालाना आधार पर FY25 में कंपनी की नेट सेल्स 14% बढ़कर 602.22 करोड़ रुपये हो गई और नेट प्रॉफिट 3% बढ़कर 29.22 करोड़ दर्ज किया गया.

डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.