बाजार में उतार-चढ़ाव, निफ्टी 26000 पार, सरकारी बैंकों के शेयरों में शानदार तेजी, Mazagon Dock उछला

हफ्ते के दूसरे कारोबारी दिन बाजार में उतार-चढ़ाव देखने को मिला. एशियाई बाजारों में रुख मिला-जुला रहा. निवेशक इस समय वैश्विक स्तर पर अमेरिकी व्यापार सौदों और घरेलू मोर्चे पर Q2FY26 के नतीजों पर नजर बनाए हुए हैं, ताकि बाजार की दिशा का आकलन किया जा सके. सेंसेक्स के प्रमुख गेनर्स में टाटा स्टील, SBI, L&T, भारती एयरटेल, पावर ग्रिड, HUL, एक्सिस बैंक और मारुति सुजुकी शामिल रहे, जिनके शेयरों में 0.7 फीसदी तक की तेजी दर्ज की गई.

NSE Image Credit: TV9 Bharatvarsh

Stock Market Opening Bell: आज, 28 अक्टूबर को बाजार में उतार-चढ़ाव देखने को मिला है. शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 149 अंकों की तेजी के साथ 84,937 के लेवल पर, वहीं निफ्टी 52 अंक उछलकर 26,019 के स्तर पर कारोबार कर रहा था. इस दौरान सेंसेक्स के 30 शेयरों में 20 में तेजी और 10 में गिरावट देखने को मिली. इस दौरान निफ्टी के सेक्टोरल इंडेक्स में सरकारी बैंकों के शेयरों में शानदार तेजी देखने को मिली.

Mazagon Dock Shipbuilders के शेयरों तेजी

आज के शुरुआती कारोबार में जहां बाजार में उतार-चढ़ाव देखने को मिला. वहीं, Mazagon Dock Shipbuilders के शेयरों में 2 फीसदी से ज्यादा की तेजी देखने को मिली. इस दौरान शेयर 2881 रुपये पर चले गए. इसके पीछे की वजह है कंपनी के तिमाही नतीजे.

ब्रॉडर मार्केट का हाल

ब्रॉडर मार्केट में निफ्टी मिडकैप इंडेक्स में 0.08 फीसदी और निफ्टी स्मॉलकैप इंडेक्स में 0.36 फीसदी की बढ़त दर्ज की गई, जिससे छोटे और मझोले शेयरों में हल्की मजबूती देखने को मिली. सेक्टोरल इंडेक्स की बात करें तो निफ्टी PSU बैंक इंडेक्स ने 1.2 फीसदी की बढ़त के साथ सबसे मजबूत प्रदर्शन किया. इसके अलावा, निफ्टी ऑटो और निफ्टी मेटल इंडेक्स में भी लगभग 0.15 फीसदी की बढ़त देखने को मिली.

सेंसेक्स के शेयरों का हाल

निफ्टी पर चढ़ने वाले शेयर

निफ्टी के लूजर

एशियाई बाजारों में मिला-जुला कारोबार( 9:08 AM तक )

  • गिफ्ट निफ्टी में 41 अंकों की शानदार तेजी देखने को मिली.
  • जापान के निक्केई में 138 अंकों की गिरावट देखने को मिली.
  • सिंगापुर के स्ट्रेट टाइम में 0.73 फीसदी की तेजी देखने को मिली.
  • ताइवान के बाजारों में 31 अंकों की मजबूती देखने को मिली.
  • कोरियाई बाजार कॉस्पी में 1 फीसदी की गिरावट रही.

इसे भी पढ़ें- इन 3 स्टॉक्स पर विदेशी निवेशकों का बड़ा दांव, 18% तक की खरीदी हिस्सेदारी, शेयरों में आ रही तेजी!

सोमवार को कैसा रहा था बाजार?

सोमवार, 27 अक्टूबर को घरेलू शेयर बाजार में जबरदस्त तेजी देखने को मिली थी. सेंसेक्स 567 अंक उछलकर 84,779 के स्तर पर बंद हुआ था, जबकि निफ्टी 171 अंक बढ़कर 25,966 पर पहुंच गया था. सेंसेक्स के 30 में से 22 शेयर हरे निशान में बंद हुए थे. इनमें भारती एयरटेल, SBI, रिलायंस इंडस्ट्रीज और जोमैटो के शेयरों में 2 फीसदी से अधिक की तेजी दर्ज की गई थी. वहीं, कोटक महिंद्रा बैंक, BEL और इंफोसिस के शेयरों में हल्की गिरावट देखने को मिली.

इसे भी पढ़ें- इस कंपनी के रिकॉर्डतोड़ कमाई ने किया हैरान, लगातार चढ़ रहा शेयर, भाव 5 रुपये से कम!

डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.