ताबड़तोड़ रैली करने को तैयार ये डिफेंस स्टॉक, Nuvama बोला 37 फीसदी की आएगी तेजी!

आज, आपको एक ऐसे शेयर के बारे में बताने वाले हैं जिसमें शानदार रिटर्न मिल सकता है. ब्रोकरेज ने बताया कि शेयर 3,700 रुपये तक भाव तक जा सकता है. मतलब 37 फीसदी तक रिटर्न मिल सकता है. बीते एक महीने में शेयर 40 फीसदी तक चढ़ चुका है. आइए इसके बारे में विस्तार से जानते हैं.

डिफेंस स्टॉक. Image Credit: Canva

Data Patterns (India) Share Price: पिछले कुछ दिनों से डिफेंस के शेयरों में गजब की रैली देखने को मिली. इस दौरान तो कई डिफेंस स्टॉक 40-45 फीसदी तक उछलते दिखे. भारत का एयरोस्पेस और डिफेंस सेक्टर 2024 में करीब 27.1 बिलियन डॉलर का है और 2033 तक इसके 54.4 बिलियन डॉलर तक पहुंचने की उम्मीद है. इसका मतलब है कि यह सेक्टर हर साल करीब 7 फीसदी की दर से बढ़ने वाला है. इन सब के बीच ब्रोकरेज ने डिफेंस स्टॉक Data Patterns (India) पर शानदार टारगेट प्राइस दिया है.

Data Patterns (India) Ltd में मिलेगा तगड़ा मुनाफा

Data Patterns (India) Ltd एक तेजी से उभरती हुई डिफेंस टेक्नोलॉजी कंपनी है, इसका मार्केट कैप 15,094.68 करोड़ रुपये है. इसके शेयरों का करंट भाव 2,701.85 रुपये है, जो पिछली क्लोजिंग से करीब 4 फीसदी नीचे है. ब्रोकरेज फर्म Nuvama Institutional Equities ने इस शेयर पर ‘Buy’ रेटिंग बरकरार रखी है और इसका टारगेट प्राइस 3,700 रुपये रखा है. इसका मतलब है कि मौजूदा भाव से करीब 37 फीसदी का रिटर्न निवेशकों को मिल सकता है.

Q4FY25 में कंपनी का प्रदर्शन

Nuvama का नजरिया

इसे भी पढ़ें- Vodafone Idea को क्या फिर बचाएगी मोदी सरकार, सुप्रीम कोर्ट के फैसले का शेयर पर क्या होगा असर?

Data Patterns (India) Ltd

सोर्स- TradingView

डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.