IndiGo पर Elara Capital बुलिश, 48% तक अपसाइड की उम्मीद, जानिए क्या है वजह
Elara Capital ने InterGlobe Aviation पर अपनी Buy रेटिंग बरकरार रखी है. इसका टारगेट प्राइस 6,020 रुपये है. अभी इसका करंट मार्केट प्राइस 4,861 रुपये है. इस लिहाज से देखें तो अपसाइड करीब 24 प्रतिशत बनता है. हाल के समय में इसमें भयंकर बिकवाली भी देखने को मिली है.
देश की सबसे बड़ी एयरलाइन IndiGo को चलाने वाली InterGlobe Aviation हाल के दिनों में कुछ ऑपरेशनल चुनौतियों से गुजर रही है. इसका सीधा इसके शेयरों पर देखने को मिला है. लेकिन ब्रोकरेज हाउस Elara Capital काफी बुलिश नजर आता है. ब्रोकरेज का मानना है कि इससे कंपनी की लंबी अवधि की ग्रोथ स्टोरी पर कोई असर नहीं पड़ता. शॉर्ट टर्म में भले ही उतार-चढ़ाव दिखे, लेकिन मीडियम से लॉन्ग टर्म आउटलुक अभी भी पॉजिटिव बना हुआ है. ब्रोकरेज ने इसके लिए शानदार टारगेट प्राइस बताया है.
शॉर्ट टर्म में क्या दबाव है?
Elara Capital के मुताबिक DGCA की ओर से कैपेसिटी रैशनलाइजेशन और ऑपरेशनल दिक्कतों के चलते FY26 के लिए EBITDA अनुमान में करीब 14 प्रतिशत की कटौती की गई है. FY27 के लिए EBITDA अनुमान 12 प्रतिशत और FY28 के लिए 7 प्रतिशत घटाया गया है.
लॉन्ग टर्म ग्रोथ स्टोरी क्यों मजबूत
Elara Capital का कहना है कि भारत का एविएशन डिमांड साइकिल पूरी तरह बरकरार है. इंडस्ट्री में सप्लाई साइड स्ट्रक्चरली लिमिटेड है और IndiGo इकलौती ऐसी एयरलाइन है जिसके पास अगले 4 से 5 साल के लिए एयरक्राफ्ट डिलीवरी का पक्का विजिबिलिटी है. ब्रोकरेज का मानना है कि पायलट शॉर्टेज को लेकर जो चिंता बाजार में है, वह अस्थायी है और अगले 2 से 4 क्वार्टर में सुलझ सकती है.
शेयर का हालिया प्रदर्शन
आज के कारोबार में InterGlobe Aviation का शेयर हरे निशान में ट्रेड कर रहा है और करीब 2.75 प्रतिशत की तेजी के साथ 4,994 रुपये के आसपास है. इंट्राडे आधार पर भी शेयर में 2.75 प्रतिशत की मजबूती देखी गई है. हालांकि, पिछले एक हफ्ते में शेयर करीब 7.01 प्रतिशत टूटा है. पिछले तीन महीनों में 12.81 प्रतिशत की गिरावट आई है. वहीं पिछले एक साल में शेयर ने करीब 12.66 प्रतिशत का रिटर्न दिया है.
इसे भी पढ़ें- इन PSU स्टॉक्स पर रखें नजर, जीरो है कर्ज, लिस्ट में डिफेंस, रेलवे के नामी शेयर!
Elara Capital की रेटिंग और टारगेट
Elara Capital ने InterGlobe Aviation पर अपनी Buy रेटिंग बरकरार रखी है. इसका टारगेट प्राइस 6,020 रुपये है. अभी इसका करंट मार्केट प्राइस 4,861 रुपये है. इस लिहाज से देखें तो अपसाइड करीब 24 प्रतिशत बनता है. हाल के समय में इसमें भयंकर बिकवाली भी देखने को मिली है.
डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.
Latest Stories
चीते की तरह भागा रेखा झुनझुनवाला का ये चहेता स्टॉक, एक दिन में 11% उछला, ब्लॉक डील ने फूंकी जान
कोविड के बाद इन शेयरों ने दिया महारिटर्न, निवेशकों को बनाया राजा! देखें लिस्ट का असली धनकुबेर कौन?
एक साल में 1046% उछला प्रॉफिट, FII ने रखी है 13% हिस्सेदारी, अब आदित्य बिड़ला ग्रुप से मिला अहम ऑर्डर; शेयरों ने भरी रफ्तार
