विदेशी निवेशकों की पसंद बने ये 3 स्टॉक्स, हिस्सेदारी 1.81% से बढ़ाकर 8.81% तक पहुंचाई!

विदेशी संस्थागत निवेशक यानी FII किसी भी देश के शेयर बाजार में बड़ी भूमिका निभाते हैं. ये निवेशक म्यूचुअल फंड, पेंशन फंड और हेज फंड जैसे संस्थानों से जुड़े होते हैं और उनके द्वारा किए गए निवेश बाजार की दिशा तय करने में अहम होते हैं. आइए 3 स्टॉक्स के बारे में जानते हैं जिनमें विदेशी निवेशकों ने होल्डिंग बढ़ाई है.

विदेशी निवेशकों ने बढ़ाई हिस्सेदारी. Image Credit: Canva

FII Holding Stocks: विदेशी संस्थागत निवेशक यानी FII कब, कहां निवेश करते हैं इस पर निवेशकों को पैनी नजर होती है. अक्सर देखा गया है कि जिन भी शेयरों पर ये अपना दांव लगाते हैं उनमें तेजी देखने को मिलती है. ये निवेशक म्यूचुअल फंड, पेंशन फंड और हेज फंड जैसे संस्थानों से जुड़े होते हैं और उनके द्वारा किए गए निवेश बाजार की दिशा तय करने में अहम होते हैं. हाल ही में ऐसे 3 स्टॉक्स सामने आए हैं जिनमें FIIs ने अपनी हिस्सेदारी 1.81 फीसदी से लेकर 8.81 फीसदी तक बढ़ाई है. आइए इन 3 स्टॉक्स के बारे में विस्तार से जानते हैं.

RACL Geartech Ltd

क्या करती है कंपनी?

RACL Geartech Ltd ऑटोमोबाइल इंडस्ट्री के लिए गियर और अन्य कंपोनेंट्स बनाती है. यह टू-व्हीलर, थ्री-व्हीलर और फोर-व्हीलर गाड़ियों के लिए पुर्जे तैयार करती है.

FII की हिस्सेदारी बढ़ी

Q4 FY25 में FII की हिस्सेदारी मात्र 0.03 फीसदी थी, जो मई 2025 में बढ़कर 8.84 फीसदी हो गई. यानी 8.81 फीसदी की बढ़त. यह दर्शाता है कि विदेशी निवेशकों ने इस स्टॉक में जबरदस्त भरोसा जताया है.

शेयर के बारे में

Shalibhadra Finance Ltd

क्या करती है कंपनी?

यह एक नॉन-बैंकिंग फाइनेंशियल कंपनी (NBFC) है, जो मुख्य रूप से ग्रामीण और छोटे शहरी इलाकों में फाइनेंस सर्विस देती है. कंपनी की मौजूदगी गुजरात, महाराष्ट्र और मध्य प्रदेश में ज्यादा है.

FII की हिस्सेदारी में इजाफा

Q4 FY25 में FII की हिस्सेदारी 0.82 फीसदी थी, जो जून 2025 में बढ़कर 2.63 फीसदी हो गई. यानी 1.81 फीसदी की बढ़ोतरी.

शेयर डिटेल्स

Vishal Fabrics Ltd

क्या करती है कंपनी?

Vishal Fabrics कपड़े बनाने वाली कंपनी है, जो डेनिम फैब्रिक, डाईड यार्न और अन्य टेक्सटाइल प्रोडक्ट बनाती और बेचती है. यह टेक्सटाइल इंडस्ट्री में मैन्युफैक्चरिंग से लेकर डिस्ट्रीब्यूशन तक काम करती है.

इसे भी पढ़ें- 1300 फीसदी रिटर्न देने वाला ये शेयर फिर चर्चा में, सब्सिडियरी में बढ़ाई हिस्सेदारी, फिर रडार पर स्टॉक!

FII की हिस्सेदारी में तेज बढ़त

Q4 FY25 में FII की हिस्सेदारी 3.21 फीसदी थी, जो मई 2025 में बढ़कर 8.72 फीसदी हो गई यानी 5.51 फीसदी की बढ़ोतरी.

शेयर डिटेल्स

डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.

Latest Stories