गिफ्ट निफ्टी में 113 अंकों की गिरावट, कमजोरी के साथ खुल सकता है भारतीय बाजार
आज गिफ्ट निफ्टी में गिरावट देखी जा रही है. जिस आधार पर यह कयास लगाया जा सकता है कि आज भारतीय बाजार की कमजोर शुरुआत हो सकती है. आइए आपको ग्लोबल बाजारों का हाल बताते हैं.

कल भारतीय बाजार में भयंकर गिरावट देखी गई थी. बाजार में चौतरफा बिकवाली देखी गई. ऑटो और एफएमसीजी के शेयरों की जबरदस्त पिटाई होते दिखी. विदेशी निवेशकों की लगातार बिकवाली हावी है. इसी बीच गिफ्ट निफ्टी अंक नीचे कारोबार कर रहा है. जिस आधार पर यह कयास लगाया जा सकता है कि आज भारतीय बाजार की कमजोर शुरुआत हो सकती है. आइए आपको ग्लोबल बाजारों का हाल बताते हैं.
क्या है एशियन बाजारों का हाल?
आज गिफ्ट निफ्टी दबाव में कारोबार करता नजर आ रहा है. गिफ्ट निफ्टी में फिलहाल 113 अंक गिरकर 24,746 के स्तर पर कारोबार करता दिख रहा है. निक्केई 86 अंक लुढ़कता दिख रहा है. सिंगापुर का स्ट्रेट टाइम 0.19 फीसदी की बढ़त के साथ कारोबार कर रहा है. कोरिया का बाजार कॉस्पी 8 अंक गिरावट के साथ कारोबार रहा है. वहीं चीन के शंघाई स्टॉक एक्सचेंज में 0.25 फीसदी की बढ़त देखी जा रही है. ताइवान के बाजार में भी 2.41 फीसदी की तेजी देखी जा रही है. कुल मिलाकर कहें तो एशियाई बाजारों में मिला-जुला कारोबार देखने को मिलता नजर आ रहा है.
क्या रहा अमेरिकी बाजार का हाल?
कल भी अमेरिकी शेयर बाजार में उछाल देखने को मिला. रिकॉर्ड ऊंचाई की ओर बढ़ते दिखे. डाउ जोंस इंडस्ट्रियल एवरेज 0.4 फीसदी बढ़कर इस सप्ताह तीसरी बार रिकॉर्ड ऊंचाई पर बंद हुआ. एसएंडपी 500 ने बढ़त कम करने से पहले रिकॉर्ड ऊंचाई पर शुरुआत की और अपरिवर्तित बंद हुआ। नैस्डैक कंपोजिट भी सपाट बंद हुआ.
कैसा था कल का बाजार ?
गुरुवार यानी कल सेंसेक्स और निफ्टी में बढ़त के साथ शुरुआत हुई, लेकिन कारोबार के दौरान इनमें गिरावट दर्ज की गई. विदेशी फंडों की लगातार निकासी के बीच घरेलू निवेशक ब्लू-चिप कंपनियों के नतीजों का इंतजार कर रहे हैं. कंपनियों के जैसे-जैसे नतीजे आ रहे हैं, निवेशक अपने पोर्टफोलियो में एडजस्टमेंट कर रहे हैं. इसी वजह से अंडर परफॉर्मिंग सेक्टर से निकलकर निवेशक अच्छा परफॉर्म करने वाली कंपनियों में निवेश बढ़ा रहे हैं. ऑटो और रियल्टी सेक्टर के शेयरों में 3-3 फीसदी से ज्यादा की गिरावट देखी गई. एनएसई के 16 सेक्टोरल इंडेक्स में से निफ्टी आईटी को छोड़कर बाकी 15 लाल निशान में बंद हुए. इसके अलावा बेंचमार्क इंडेक्स सेंसेक्स 494.75 और निफ्टी 221.45 अंक की गिरावट के साथ लगातार तीसरे दिन लाल निशान में बंद हुए.
Latest Stories

स्टॉक ब्रोकिंग, डेरिवेटिव ट्रेडिंग बिजनेस में MobiKwik की एंट्री तय; Zerodha, Groww को देगी टक्कर

Sensex-Nifty लाल निशान में बंद, सात दिन की तेजी का रुख टूटा; निवेशकों के 4.40 लाख करोड़ डूबे

इस सरकारी शेयर से रेखा झुनझुनवाला ने कमा लिए 333 करोड़, एक महीने में स्टॉक में आई जोरदार तेजी
