
Vodafone Idea Shareholders के लिए आने वाले हैं अच्छे दिन! क्या कहती है Citi Research की रिपोर्ट?
मंगलवार को Vodafone Idea के शेयर प्राइस में 20 फीसदी से ज्यादा का उछाल आया है. यह उछाल Citi Research की रिपोर्ट के ठीक एक दिन बाद आया है. इस रिपोर्ट में हाल के दिनों में हुए डवलपमेंट के आधार पर वोडाफोन आयडिया के शेयर प्राइस में 76 फीसदी तक उछाल का अनुमान लगाया गया है. Brokerage Firm Citi की रिपोर्ट में Vi Share में तेजी के पीछे की वजह बताते हुए कहा गया है कि सरकार की तरफ से वोडाफोन आइडिया में हिस्सेदारी बढ़ाई गई है. असल में वोडाफोन पर जो स्पेक्ट्रम से जुड़ा AGR बकाया है, उसे इक्विटी में बदला गया है. इस बदलाव की वजह से अब सरकार वोडाफोन आयडिया में सबसे बड़ी शेयर होल्डर बन गई है. जानते हैं क्या है ये पूरा मामला? Vodafone Idea को लेकर Citi ने क्या भविष्यवाणी की है और वोडाफोन आइडिया के शेयरधारकों को कितना फायदा होने वाला है?
More Videos

Gameskraft Tech के पूर्व CFO ने कंपनी फंड से किया स्टॉक मार्केट गैंबल, ₹250 करोड़ का नुकसान

Stock Market | Share Market | NSE | BSE | गिरावट से शुरूआत, कैसा रहेगा कल का बाजार?

अगले हफ्ते ये खबरें करेंगी बड़ा खेल! Ola Electric, Bajaj Finance, Reliance, Asian Paints, Oracle, Infosys पर क्या हैं अपडेट?
