ब्‍लॉक डील से Greaves Cotton का शेयर बना रॉकेट, एक दिन में 15% से ज्‍यादा उछला

Greaves Cotton के शेयरों में 10 दिसंबर को जबरदस्‍त तेजी देखने को मिली. शेयर 15 फीसदी से ज्‍यादा उछल गए. स्‍टॉक्‍स में आई तेजी की वजह एक ब्‍लॉक डील है. ऐसे में इसमें पैसा लगाने वालों की चांदी हो गई है.

Greaves Cotton के शेयर में बपर उछाल Image Credit: Getty image

पेट्रोल इंजन, जनरेटर सेट, पंप सेट और निर्माण उपकरणों आदि का निर्माण करने वाली कंपनी ग्रीव्स कॉटन के शेयर 10 दिसंबर यानी मंगलवार की सुबह रॉकेट बन गए. इसमें 15 फीसदी से ज्‍यादा का उछाल देखने को मिला. लिहाजा शेयर बढ़कर 252 रुपये के इंट्रा डे हाई पर पहुंच गए. सुबह इसकी ओपनिंग 228.40 रुपये पर हुई थी. शेयर में आई तेजी की वजह एक ब्‍लॉक डील है.

दिग्गज निवेशक विजय केडिया ने ब्लॉक डील के जरिए ग्रीव्‍स कॉटन के 12 लाख शेयर हासिल किए, जो कंपनी के 0.52 प्रतिशत इक्विटी को दर्शाता है. यह डील 25 करोड़ रुपये में तय हुई है. बड़े पैमाने पर दिग्‍गज निवेशक के इस कंपनी में हिस्‍सेदारी खरीदने की वजह से शेयरों में उछाल देखने को मिला. 9 दिसंबर को भी ग्रीव्स कॉटन के शेयरों में 8 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई थी, जिसके चलते एनएसई पर यह अपने 52 सप्ताह के हाई लेवल 215 रुपये पर पहुंच गया था. ब्लॉक डील ने ट्रेडिंग वॉल्यूम को एक करोड़ से अधिक शेयरों तक पहुंचा दिया. ग्रीव्स कॉटन का यह अधिग्रहण इसके इलेक्ट्रिक वाहन शाखा की प्रस्तावित लिस्टिंग से पहले हुआ है.

कैसा रहा वित्‍तीय प्रदर्शन?

ग्रीव्स कॉटन ने Q2FY25 में 14 करोड़ रुपये का शुद्ध घाटा दर्ज किया, जो पिछले साल की समान तिमाही में 375 करोड़ रुपये के घाटे से काफी कम है. ऑपरेशन्‍स से राजस्व की बात करें तो यह साल-दर-साल 3 प्रतिशत गिरकर 705 करोड़ रुपये हो गया, जबकि EBITDA भी 52.17 प्रतिशत की गिरावट के साथ 22 करोड़ रुपये रहा. वहीं मार्जिन Q2FY24 में 6.32 प्रतिशत से 320 बेसिस प्‍वाइंट गिरकर 3.12 प्रतिशत हो गया.

यह भी पढ़ें: Property Share Investment REIT IPO ने निवेशकों को दिया झटका, 2.76% डिस्‍काउंट के साथ हुआ लिस्‍ट

क्‍या करती है कंपनी?

ग्रीव्स कॉटन इंटरनल कम्‍बयूशन इंजन, बिजली उत्पादन उपकरण और पावर ट्रांसमिशन सिस्‍टम का उत्पादन करती है. यह इंटीग्रेटेड सिस्‍टम और इलेक्ट्रॉनिक्स के साथ-साथ माइनिंग, तेल क्षेत्र, निर्माण और मैटेरियल हैंडलिंग उपकरण भी बनाती है.

डिसक्‍लेमर: Money9Live आपको किसी शेयर या म्‍यूचुअल फंड में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां सिर्फ जानकारी दी गई है. इंवेस्‍टमेंट से पहले अपने निवेश सलाहकार की राय अवश्‍य लें.

Latest Stories

52 वीक हाई से 57% तक नीचे ट्रेड कर रहे ये 3 रिन्यूएबल एनर्जी स्टॉक, मजबूत है ऑर्डर बुक, रडार में रखें शेयर

FY26 में चमके ये 6 पेनी स्टॉक, आई 515% तक की तेजी, क्या आपने किसी में लगा रखा है दांव

NCLAT ने ऐनीज अपैरल से जुर्माना वसूलने संबंधी सेबी की अपील खारिज की, जानें क्या है पूरा मामला और क्या रहीं दलीलें

Nifty Outlook 15 Dec: 4 घंटे के चार्ट पर RSI में बना बुलिश क्रॉसओवर, पुलबैक जारी रहने का संकेत, 26300 पर अगला रेजिस्टेंस

साल की शुरुआत से FPI ने अबतक निकाले ₹1.6 लाख करोड़, मार्केट एक्सपर्ट से जानें किन वजहों से खिंचे हाथ और आगे क्या होगा?

सेंसेक्स-निफ्टी की धीमी रफ्तार में भी चमका रेखा झुनझुनवाला का पोर्टफोलियो! एक साल में नेटवर्थ में 5.11% उछाल