सिर्फ 12 पैसे के शेयर ने 1 लाख को बना दिया 3.32 करोड़, जानें- अब कितनी है एक स्टॉक की कीमत
Multibagger Penny Stock: इस पेनी स्टॉक ने पांच साल में 33,075 फीसदी से अधिक की बढ़ोतरी करके अपने लॉन्ग टर्म वाले निवेशकों को मल्टीबैगर रिटर्न दिया है. शेयर में आई उछाल के हिसाब से देखें, तो इसने अपने निवेशकों को पांच साल में बंपर रिटर्न दिया है.
Multibagger Penny Stock: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के लगाए गए टैरिफ और इजरायल-ईरान युद्ध के बाद जियो-पॉलिटिकल टेंशन में वृद्धि के कारण हाल ही में भारतीय शेयर मार्केट में अस्थिरता देखने को मिली. इससे निवेशकों के लिए ऐसे शेयर ढूंढना बहुत मुश्किल हो गया है, जो इस तरह की उथल-पुथल का सामना कर सकें और अनुकूल रिटर्न दे सकें. हालांकि, इस बीच एक शेयर अस्थिरता को मात देने में कामयाब रहा है और निवेशकों को लगातार रिवॉर्ड दे रहा है. शेयर का नाम मल्टीबैगर पेनी स्टॉक हज़ूर मल्टी प्रोजेक्ट्स है.
एक लाख निवेश बना 3.32 करोड़
हजूर मल्टी प्रोजेक्ट्स, जिसकी कीमत जून 2020 में 0.12 रुपये थी. अब BSE पर यह शेयर 39.86 रुपये पर कारोबार कर रहा है. इस अवधि के दौरान शेयर में आई उछाल के हिसाब से देखें, तो इसने अपने निवेशकों को पांच साल में बंपर रिटर्न दिया है. अगर किसी ने पांच साल पहले इस स्टॉक में एक लाख रुपये निवेश किए होते, तो आज वो राशि 3.32 करोड़ रुपये में तब्दील हो हई होती.
हजूर मल्टी प्रोजेक्ट्स के शेयरो की चाल
इस पेनी स्टॉक ने पांच साल में 33,075 फीसदी से अधिक की बढ़ोतरी करके अपने लॉन्ग टर्म वाले निवेशकों को मल्टीबैगर रिटर्न दिया है. हालांकि, मल्टीबैगर पेनी स्टॉक शॉर्ट टर्म निवेशकों को प्रभावित करने में असफल रहा है. पिछले एक साल में हजूर मल्टी प्रोजेक्ट्स के शेयरों में 13 फीसदी से अधिक की तेजी आई है. इस बीच, छह महीनों में शेयर में 17 फीसदी से अधिक की गिरावट आई है.
कंपनी का वित्तीय प्रदर्शन
कंपनी के कंसोलिडेटेड फाइनेंशियल रिपोर्ट के अनुसार, नेट प्रॉफिट में लगभग 69 फीसदी की तेज गिरावट दर्ज की गई, जो 16.78 करोड़ रुपये रहा. पिछले वर्ष की इसी अवधि में यह आंकड़ा 53.93 करोड़ रुपये रहा था. कोर रियल एस्टेट ऑपरेशन से इसका रेवेन्यू भी 46 फीसदी की गिरावट के साथ वित्त वर्ष 2024-25 की चौथी तिमाही में 249 करोड़ रुपये पर पहुंच गया, जबकि पिछले वित्त वर्ष की इसी तिमाही में यह 464 करोड़ रुपये था.
रिच डैड पुअर डैड के लेखक पर है इतना कर्ज, कहा- सोना-चांदी ने क्रिप्टो से करें ये जोरदार काम
डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यह सामग्री केवल सूचना के उद्देश्य से प्रस्तुत की गई है और इसे निवेश सलाह या सिफारिश के रूप में न माना जाए. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार से परामर्श अवश्य लें. बाजार में निवेश जोखिमों के अधीन होता है.
Latest Stories
Market Outlook 5 Nov: 25500 पर खिसका निफ्टी का सपोर्ट, एक्सपर्ट बोले- ‘डिप पर खरीदें, ट्रेंड अब भी मजबूत
CDSL सहित इन 5 कंपनियों के शेयरहोल्डिंग पैटर्न में बड़ा बदलाव, FIIs और DIIs ने मिलकर घटाई अपनी हिस्सेदारी
2 दिन में 39% तक चढ़े इस ज्वेलरी कंपनी के शेयर, रेवेन्यू पहली बार ₹1,000 करोड़ के पार, जानें क्यों विस्फोटक बना स्टॉक
