ITC Demerger: अलॉटमेंट के बाद डीमैट अकाउंट में जमा हुए शेयर, कब हो सकती है ITC Hotels लिस्ट?

आईटीसी होटल्स के हर शेयर का फेस वैल्यू 1 रुपया है. डीमर्जर के बाद, आईटीसी के शेयर होल्डर को पेरेंट कंपनी आईटीसी के प्रत्येक 10 शेयरों के बदले आईटीसी होटल्स के एक शेयर मिलेंगे. जानें कब होगी आईटीसी होटल्स की लिस्टिंग.

ITC डीमर्जर Image Credit: @Money9live

ITC Demerger: ITC के शेयरों के अलॉटमेंट के बाद ITC होटल्स के शेयर को एलिजिबल ITC शेयर होल्डर के डीमैट अकाउंट में जमा कर दिए गए. अलॉटमेंट की घोषणा शनिवार, 11 जनवरी को हुई जिसके बाद सोमवार, 13 जनवरी को सभी पात्र शेयरहोल्डर्स के डीमैट अकाउंट में जमा किए गए. इस बाबत सोमवार को आईटीसी शेयर होल्डर को उनके डिपॉजिटरी (NSDL/CDSL) से आईटीसी होटल्स के शेयर को उनके डीमैट अकाउंट में जमा होने से जुड़ा मैसेज भी मिला था.

10:1 के आधार पर बंटे थे शेयर

अब शेयरहोल्डर अपने अकाउंट्स में जमा किए गए ITC Hotels शेयरों की संख्या को देख सकते हैं. डीमर्जर के मुताबिक, शेयर अलॉटमेंट रेशियो 10:1 था. 11 जनवरी को ITC लिमिटेड ने अपने शेयरधारकों को ITC Hotels के शेयर अलॉट करने की घोषणा की थी.

घोषणा के अनुसार, रिकॉर्ड तारीख जो कि 6 जनवरी, 2025 थी, तक जिन लोगों के पास आईटीसी के शेयर हैं उन्हें डीमर्जर का बेनिफिट मिलेगा. इसके अलावा ITC ने NSE और BSE पर ITC के शेयरों की लिस्टिंग को लेकर एक्सचेंज फाइलिंग में बताया कि ITC Ltd, 11 जनवरी को आईटीसी होटल्स के 1,25,71,040 इक्विटी शेयर (125.11 करोड़) एलिजिबल शेयरहोल्डर्स को अलॉट किए गए हैं.

ITC Hotels के शेयरों का फेस वैल्यू

आईटीसी होटल्स के हर शेयर का फेस वैल्यू 1 रुपया है. डीमर्जर के बाद, आईटीसी के शेयर होल्डर को पेरेंट कंपनी आईटीसी के प्रत्येक 10 शेयरों के बदले आईटीसी होटल्स के एक शेयर मिलेंगे. 11 जनवरी, 2025 से आईटीसी होटल्स, आईटीसी लिमिटेड की सहायक कंपनी नहीं रहेगी.

कब होगी आईटीसी होटल्स के शेयरों की लिस्टिंग

ITC होटल्स के शेयर NSE और BSE पर लिस्ट होंगे जिसके बाद ट्रेडिंग शुरू हो सकती है. हालांकि लिस्टिंग की तारीख को लेकर अभी तक कंपनी की ओर से कोई आधिकारिक जानकारी नहीं आई है. लेकिन आईटीसी ने पहले कहा था कि एनसीएलटी से 16 दिसंबर, 2024 को डीमर्जर की मंजूरी मिलने के 60 दिनों के भीतर आईटीसी होटल्स के शेयर लिस्ट हो जाएंगे. उस हिसाब से कंपनी की लिस्टिंग फरवरी 2025 तक हो सकती है.

Latest Stories

52 वीक हाई से 57% तक नीचे ट्रेड कर रहे ये 3 रिन्यूएबल एनर्जी स्टॉक, मजबूत है ऑर्डर बुक, रडार में रखें शेयर

FY26 में चमके ये 6 पेनी स्टॉक, आई 515% तक की तेजी, क्या आपने किसी में लगा रखा है दांव

NCLAT ने ऐनीज अपैरल से जुर्माना वसूलने संबंधी सेबी की अपील खारिज की, जानें क्या है पूरा मामला और क्या रहीं दलीलें

Nifty Outlook 15 Dec: 4 घंटे के चार्ट पर RSI में बना बुलिश क्रॉसओवर, पुलबैक जारी रहने का संकेत, 26300 पर अगला रेजिस्टेंस

साल की शुरुआत से FPI ने अबतक निकाले ₹1.6 लाख करोड़, मार्केट एक्सपर्ट से जानें किन वजहों से खिंचे हाथ और आगे क्या होगा?

सेंसेक्स-निफ्टी की धीमी रफ्तार में भी चमका रेखा झुनझुनवाला का पोर्टफोलियो! एक साल में नेटवर्थ में 5.11% उछाल