तूफानी तेजी से भागा इस ज्‍वेलरी कंपनी का शेयर, 19% उछला, दमानी ने भी लगा रखा है दांव

लैब ग्रोन डायमंड ज्‍वेलरी बनाने वाली कंपनी गोल्डियम इंटरनेशनल के शेयरों में 11 अप्रैल को जबरदस्‍त उछाल देखने को मिला. कंपनी के शेयर 19 फीसदी से ज्‍यादा उछल गए. तो क्‍या है स्‍टॉक में तेजी की वजह और कितने बढ़े शेयरों के दाम जानें पूरी डिटेल.

goldiam international share price jumps Image Credit: money9

Goldiam International Share Price: जेम्स एंड ज्वेलरी सेक्टर की कंपनी गोल्डियम इंटरनेशनल के शेयरों में 11 अप्रैल यानी शुक्रवार को बाजार में तहलका मचा दिया. शेयर 19% से ज्यादा की तेजी के साथ 326.90 रुपये पर पहुंच गए. स्‍टॉक में ये उछाल कंपनी के एक नए स्‍टोर खोलने की घोषणा की वजह से आया है. इसके अलावा इसमें दिग्‍गज निवेशक रमेश दमानी का भी बड़ा दांव लगा हुआ है. इन्‍हीं के चलते निवेशकों ने इस शेयर पर भरोसा जताया है.

गोल्डियम इंटरनेशनल ने लैब-ग्रोन डायमंड ज्वेलरी के बढ़ते बाजार में अपनी पकड़ मजबूत करने के लिए मुंबई में नया स्टोर खोला है. इसे ‘ORIGEM’ ब्रांड के तहत बेचा जाएगा. यह कंपनी का छठवां रिटेल स्टोर है, जो गोल्डियम के विस्तार रणनीति का हिस्सा है. लैब-ग्रोन डायमंड की बढ़ती मांग को देखते हुए यह कदम निवेशकों को खासा पसंद आया, जिसका असर शेयर की कीमतों में जोरदार उछाल के रूप में देखने को मिला.

रमेश दमानी का भरोसा

मशहूर निवेशक रमेश दमानी ने गोल्डियम इंटरनेशनल में बड़ा दांव लगाया है. मार्च 2025 तिमाही के आंकड़ों के मुताबिक, उनके पास कंपनी के 14,02,898 शेयर हैं, जो 1.31% हिस्सेदारी के बराबर है. इस कंपनी में प्रमोटर्स की हिस्सेदारी 62.06% है, जबकि पब्लिक शेयरहोल्डिंग 37.94% है. दमानी जैसे बड़े निवेशक का साथ कंपनी की विश्वसनीयता को और बढ़ाता है.

यह भी पढ़ें: कंपनी के मास्टरप्लान से TATA Steel के शेयरों में 6% उछाल, ब्रोकरेज बुलिश, दिया ये टारगेट

शेयरों ने दिया 1570% का जबरदस्त रिटर्न.

गोल्डियम इंटरनेशनल के शेयरों ने लंबी अवधि में निवेशकों को मालामाल किया है. पांच साल में इसने 1570 फीदसी का जबरदस्‍त रिटर्न दिया है. 9 अप्रैल 2020 को शेयर की कीमत 19.47 रुपये थी, जो अब 326.90 रुपये पर पहुंच गई है. जबकि दो साल में शेयर 133% चढ़े हैं. पिछले एक साल में 78% की बढ़ोतरी दर्ज की गई. हालांकि, हालिया प्रदर्शन में कुछ उतार-चढ़ाव देखने को मिले हैं: पिछले एक महीने में शेयरों में 20% की गिरावट आई है. शेयर का 52 हफ्ते का हाई 569 रुपये और लो 144.90 रुपये रहा है.

डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.

Latest Stories

52 वीक हाई से 57% तक नीचे ट्रेड कर रहे ये 3 रिन्यूएबल एनर्जी स्टॉक, मजबूत है ऑर्डर बुक, रडार में रखें शेयर

FY26 में चमके ये 6 पेनी स्टॉक, आई 515% तक की तेजी, क्या आपने किसी में लगा रखा है दांव

NCLAT ने ऐनीज अपैरल से जुर्माना वसूलने संबंधी सेबी की अपील खारिज की, जानें क्या है पूरा मामला और क्या रहीं दलीलें

Nifty Outlook 15 Dec: 4 घंटे के चार्ट पर RSI में बना बुलिश क्रॉसओवर, पुलबैक जारी रहने का संकेत, 26300 पर अगला रेजिस्टेंस

साल की शुरुआत से FPI ने अबतक निकाले ₹1.6 लाख करोड़, मार्केट एक्सपर्ट से जानें किन वजहों से खिंचे हाथ और आगे क्या होगा?

सेंसेक्स-निफ्टी की धीमी रफ्तार में भी चमका रेखा झुनझुनवाला का पोर्टफोलियो! एक साल में नेटवर्थ में 5.11% उछाल