सोमवार को KBC Global में दिख सकती है बड़ी हलचल, कंपनी ने किया बड़ा ऐलान; लॉलीपॉप से भी कम है शेयर की कीमत

KBC Global ने सौर ऊर्जा के क्षेत्र में उतरते हुए "धरन इंफ्रा सोलर" नामक नई सहायक कंपनी की घोषणा की है. कंपनी अब अपना नाम बदलकर धरन इंफ्रा-ईपीसी लिमिटेड कर रही है. इसके हालिया प्रदर्शन ने निवेशकों का ध्यान खींचा है. कंपनी की ऑर्डर बुक 260 करोड़ रुपये की है.

केबीसी ग्लोबल Image Credit: money9live.com

KBC Global Ltd: अगर आप पैनी स्टॉक्स की तलाश में हैं, तो केबीसी ग्लोबल पर नजर रख सकते हैं. कंपनी ने एक बड़ा फैसला लिया है, जिसका असर सोमवार को इसके शेयर पर देखने को मिल सकता है. ऐसे में यह उन निवेशकों के लिए एक बेहतर विकल्प हो सकता है जो पैनी स्टॉक्स में दिलचस्पी रखते हैं. नासिक स्थित केबीसी ग्लोबल, इंफ्रास्ट्रक्चर और ईपीसी सर्विसेस प्रदान करती है. तो चलिए आपको बताते हैं कि कंपनी ने क्या ऐलान किया है और इसके शेयर की कीमत क्या है.

एक नई कंपनी का ऐलान

केबीसी ग्लोबल ने सौर ऊर्जा क्षेत्र में काम करने के लिए एक नई सहायक कंपनी “धरन इंफ्रा सोलर प्राइवेट लिमिटेड” के गठन की घोषणा की है. नासिक स्थित इस कंपनी ने 14 जून को यह जानकारी दी है. कंपनी के निदेशक मंडल ने 13 जून को इस प्रस्ताव को मंजूरी दी थी. यह नई सहायक कंपनी सौर और हाइब्रिड एनर्जी सल्यूशंस पर काम करेगी, जो कंपनी की ग्रीन एनर्जी और सस्टेनेबिलिटी के प्रति प्रतिबद्धता को दिखा रहा है.

260 करोड़ रुपये की है ऑर्डर बुक

कंपनी की नई सहायक यूनिट, धरन इंफ्रा सोलर, सौर ऊर्जा से जुड़े कई कार्यों को अंजाम देगी. इसमें सोलर पैनल, सेल और उपकरण बनाना, उनका डिजाइन, रिसर्च और बिक्री शामिल है. साथ ही, यह कंपनी सोलर प्रोजेक्ट्स को मरम्मत करने और उन्हें मेंटेन करने का भी काम करेगी.

केबीसी ग्लोबल अब अपना नाम बदलकर “धरन इंफ्रा-ईपीसी लिमिटेड” कर रही है, ताकि इंफ्रास्ट्रक्चर और ईपीसी प्रोजेक्ट्स पर अधिक फोकस किया जा सके. फरवरी 2024 में, कंपनी ने अपने शेयरधारकों को 1:1 के अनुपात में बोनस शेयर जारी करने का निर्णय लिया था. कंपनी की ऑर्डर बुक वर्तमान में 260 करोड़ रुपये की है.

यह भी पढ़ें: ये 4 कंपनियां रेयर अर्थ मैटेरियल में भारत का बजाएंगी डंका, 360 डिग्री कर रही हैं काम; सीधे ड्रैगन को चुनौती

क्या है शेयर का हाल

कंपनी का शेयर इस समय एक रुपये से भी कम पर ट्रेड कर रहा है. इसका शेयर प्राइस 0.45 रुपये है. वहीं, पिछले पांच ट्रेडिंग सेशंस में इसने 18.42 प्रतिशत का रिटर्न दिया है. अगर एक महीने की बात करें, तो इसने 15 प्रतिशत से अधिक का रिटर्न दिया है.

डिस्क्लेमर: यह सामग्री केवल सूचना के उद्देश्य से प्रस्तुत की गई है और इसे निवेश सलाह या सिफारिश के रूप में न माना जाए. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार से परामर्श अवश्य लें. बाजार में निवेश जोखिमों के अधीन होता है.

Latest Stories

52 वीक हाई से 57% तक नीचे ट्रेड कर रहे ये 3 रिन्यूएबल एनर्जी स्टॉक, मजबूत है ऑर्डर बुक, रडार में रखें शेयर

FY26 में चमके ये 6 पेनी स्टॉक, आई 515% तक की तेजी, क्या आपने किसी में लगा रखा है दांव

NCLAT ने ऐनीज अपैरल से जुर्माना वसूलने संबंधी सेबी की अपील खारिज की, जानें क्या है पूरा मामला और क्या रहीं दलीलें

Nifty Outlook 15 Dec: 4 घंटे के चार्ट पर RSI में बना बुलिश क्रॉसओवर, पुलबैक जारी रहने का संकेत, 26300 पर अगला रेजिस्टेंस

साल की शुरुआत से FPI ने अबतक निकाले ₹1.6 लाख करोड़, मार्केट एक्सपर्ट से जानें किन वजहों से खिंचे हाथ और आगे क्या होगा?

सेंसेक्स-निफ्टी की धीमी रफ्तार में भी चमका रेखा झुनझुनवाला का पोर्टफोलियो! एक साल में नेटवर्थ में 5.11% उछाल