इन 5 मिड कैप कंपनियों पर कर्ज कम, रिटर्न भी दमदार, निवेशक रखें नजर, भर सकती हैं ग्रोथ की उड़ान

अगर आप ऐसी कंपनियों की तलाश में है जो भविष्‍य में ज्‍यादा मुनाफा करा सकती हो और इनका ऑर्डर बुक मजबूत हो तो हम आपको 5 ऐसी मिड कैप कंपनियों के बारे में बताएंगे, जिन पर कर्ज काफी कम है, लेकिन ये मजबूती से आगे बढ़ रही हैं.

मुनाफा करा सकते हैं ये 5 मिड कैप स्‍टॉक्‍स, ऑर्डर बुक मजबूत Image Credit: money9

Focus on these 5 Midcap stocks: क्या आप ऐसी कंपनियों की तलाश में हैं जो तेजी से ग्रोथ की ओर बढ़ रही हो, लेकिन उन पर कर्ज का ज्‍यादा बोझ न हों? तो आज हम आपको 5 ऐसी मिड-कैप कंपनियों के बारे में बताएंगे जो न सिर्फ अपनी रफ्तार से बाजार में धूम मचा रही हैं, बल्कि कम कर्ज के साथ मजबूत और सुरक्षित भविष्य का संकेत भी दे रही हैं. इन कंपनियों में लंबे समय के निवेश से फायदा हो सकता है.

खासतौर जब कोई कंपनी हर साल अपनी आय बढ़ाती है तो इसे CAGR यानी कंपाउंड एनुअल ग्रोथ रेट से मापते हैं, जिससे पता चलता है कि कंपनी की आय कितने समय में कितनी बढ़ी है. इसके साथ ही, अगर कंपनी का डेट-टू-इक्विटी रेशियो कम है, यानी उसने कर्ज कम लिया है, तो यह एक मजबूत संकेत होता है. कम कर्ज वाली कंपनियां मुश्किल वक्त में भी स्थिर रहती हैं और लंबे समय तक निवेशकों का भरोसा जीतती हैं. tradebrains वेबसाइट के मुताबिक चुनिंदा मिड कैप कंपनियां इस पैमाने पर खरी उतरती हैं, जो इस प्रकार हैं.

PB Fintech Ltd

पीबी फिनटेक, जिसे पॉलिसी बाजार के नाम से जाना जाता है. यह एक फिनटेक लिमिटेड कंपनी है, जो पॉलिसी बाजार और पैसा बाजार जैसे प्लेटफॉर्म्स के जरिए इंश्योरेंस और लोन की दुनिया में अपनी पहचान बना चुकी है. FY25 में कंपनी ने 4,977 करोड़ रुपये का रेवेन्यू कमाया, जो FY24 के 3,438 करोड़ रुपये से 44.76% ज्यादा है. मुनाफे की बात करें, तो FY25 में कंपनी का नेट प्रॉफिट 353 करोड़ रुपये रहा, जो FY24 के 64 करोड़ रुपये से 451.5% ज्यादा है. पिछले 3 साल में इस स्टॉक ने 215% का शानदार रिटर्न दिया है. ऐसे में इसमें भविष्‍य में ग्रोथ की संभावनाएं काफी ज्‍यादा है.

  • 3 साल का रेवेन्यू CAGR: 51.73%
  • डेट-टू-इक्विटी: 0.05
  • मार्केट कैप: 84,575 करोड़ रुपये

Kaynes Technology India Ltd

केन्स टेक्नोलॉजी ऑटोमोटिव, एयरोस्पेस, डिफेंस, मेडिकल, आईटी और IoT जैसे क्षेत्रों के लिए इलेक्ट्रॉनिक्स मैन्युफैक्चरिंग का काम करती है. FY25 में कंपनी का रेवेन्यू 2,722 करोड़ रुपये रहा, जो FY24 के 1,805 करोड़ रुपये से 50.8% ज्यादा है. वहीं नेट प्रॉफिट 293 करोड़ रुपये रहा, जो FY24 के 183 करोड़ रुपये से 60.1% अधिक है. 6,597 करोड़ रुपये का ऑर्डर बुक इसकी मजबूत स्थिति दिखाता है. इतना ही नहीं पिछले 3 साल में इस स्टॉक ने 692% का रिटर्न दिया है.

  • 3 साल का रेवेन्यू CAGR: 56.80%
  • डेट-टू-इक्विटी: 0.3
  • मार्केट कैप: 40,928 करोड़ रुपये

One 97 Communications Ltd

पेटीएम, यानी वन 97 कम्युनिकेशंस, ने भारत में डिजिटल पेमेंट की दुनिया को बदल दिया है. इससे 20 मिलियन से ज्यादा मर्चेंट्स और 300 मिलियन यूजर्स जुड़े हुए हैं. FY25 में कंपनी का रेवेन्यू 6,900 करोड़ रुपये रहा, जो FY24 के 9,978 करोड़ रुपये से 30.8% कम है, लेकिन नेट लॉस 1,422 करोड़ से 663 करोड़ रुपये तक कम हुआ. पिछले 3 साल में स्टॉक ने 41.7% रिटर्न दिया है.

  • 3 साल का रेवेन्यू CAGR: 11.53%
  • डेट-टू-इक्विटी: 0.01
  • मार्केट कैप: 59,446 करोड़ रुपये

KPIT Technologies Ltd

केपीआईटी टेक्नोलॉजीज ऑटोमोटिव इंडस्ट्री के लिए स्मार्ट, क्लीन और कनेक्टेड मोबिलिटी सॉल्यूशंस बनाती है. इसके अलावा कंपनी का ऑटोनॉमस ड्राइविंग और इलेक्ट्रिक व्हीकल्स में भी दबदबा है. FY25 में कंपनी ने 5,842 करोड़ रुपये का रेवेन्यू कमाया, जो FY24 के 4,872 करोड़ से 20% ज्यादा है. नेट प्रॉफिट 840 करोड़ रुपये रहा, जो FY24 के 599 करोड़ से 40% अधिक है. कंपनी के पास 280 मिलियन डॉलर के नए डील्स हैं, ऐसे में FY26 में इसके और तेजी से बढ़ने की उम्‍मीद है. स्टॉक ने 3 साल में 151% रिटर्न दिया है.

  • 3 साल का रेवेन्यू CAGR: 33.92%
  • डेट-टू-इक्विटी: 0.12
  • मार्केट कैप: 34,434 करोड़ रुपये

यह भी पढ़ें: रेखा झुनझुनवाला vs विजय केडिया: इन स्टॉक्स से निकाल रहे हैं पैसा, जान लें आपके भी आएगा काम

Garden Reach Shipbuilders Ltd

भारतीय नौसेना और कोस्ट गार्ड के लिए जहाज बनाने वाली गार्डन रीच शिपबिल्डर्स भारत की पहली कंपनी है, जिसने युद्धपोत निर्यात किए हैं. FY25 में कंपनी का रेवेन्यू 5,076 करोड़ रुपये रहा, जो FY24 के 3,593 करोड़ से 41.27% ज्यादा है. नेट प्रॉफिट 527 करोड़ रुपये रहा, जो FY24 के 357 करोड़ से 46.62% अधिक है. वहीं इसका 22,680 करोड़ रुपये का ऑर्डर बुक FY26 के लिए शानदार साबित हो सकता है. कंपनी के स्टॉक ने 3 साल में 1246% का धमाकेदार रिटर्न दिया है.

  • 3 साल का रेवेन्यू CAGR: 42.49%
  • डेट-टू-इक्विटी: 0.0
  • मार्केट कैप: 34,251 करोड़ रुपये

डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.