
Market Outlook : ट्रेड-डील की उम्मीदों से बाजार में आई तेजी, जानें कल कैसा रहेगा बाजार?
बुधवार, 17 सितंबर को भारतीय शेयर बाजार में मजबूत तेजी देखने को मिली. ज्यादातर एनालिस्टों का मानना है कि बाजार की तेजी के पीछे अमेरिका के साथ ट्रेड डील को लेकर उम्मीदों का बढ़ना है. इस दौरान जहां सेंसेक्स 313 अंक ऊपर 82,694 के स्तर पर बंद हुआ और निफ्टी 91 अंक की तेजी के साथ 25,330 पर बंद हुआ. सेंसेक्स के 30 शेयरों में 20 में तेजी रही, जिसमें SBI और भारत इलेक्ट्रॉनिक्स के शेयरों में 3% तक उछाल आया. कोटक, मारुति, ट्रेंट, अल्ट्राटेक सीमेंट और टेक महिंद्रा के शेयरों में 1% से अधिक की बढ़त दर्ज की गई, जबकि बजाज फिनसर्व और टाइटन में गिरावट रही. निफ्टी के 50 शेयरों में से 34 शेयरों में तेजी और 16 में गिरावट रही. NSE का PSU बैंक इंडेक्स 2.61% मजबूत हुआ. इसके साथ ही IT, ऑटो, मीडिया और रियल्टी सेक्टर भी लाभ में रहे. वहीं, मेटल, FMCG और फार्मा सेक्टर कमजोर दिखे और गिरावट के साथ बंद हुए. कुल मिलाकर बाजार में बैलेंस्ड मूवमेंट के बीच बैंक और IT सेक्टर के शेयरों की मजबूती नजर आई.
More Videos

अब दौड़ेंगे Suzlon के शेयर, UBS ने जताई जबरदस्त तेजी की संभावना

अब कर लो 25,500 की तैयारी! सेंसेक्स और निफ्टी में जबरदस्त रिकवरी, 17 सितंबर को बड़े इवेंट्स का असर

Gameskraft Tech के पूर्व CFO ने कंपनी फंड से किया स्टॉक मार्केट गैंबल, ₹250 करोड़ का नुकसान
