
अब दौड़ेंगे Suzlon के शेयर, UBS ने जताई जबरदस्त तेजी की संभावना
Renewable Energy सेक्टर की दिग्गज कंपनी Suzlon Energy के शेयर लंबे समय से सुस्त पड़े हुए थे. बीते 6 महीनों में शेयर ने महज 9 फीसदी की तेजी दिखाई और अगर Year to Date (YTD) प्रदर्शन देखें तो इसमें करीब 9 फीसदी की गिरावट दर्ज हुई है. ऐसे में निवेशकों के बीच निराशा का माहौल बना हुआ था. लेकिन अब एक बड़ी खबर ने निवेशकों की उम्मीदों को फिर से जगा दिया है. दरअसल, Suzlon Energy को अब तक का दूसरा सबसे बड़ा ऑर्डर मिला है, जिसने कंपनी के शेयरों में नई जान फूंकने का काम किया है.
बड़ी Brokerage Firm UBS ने इस ऑर्डर को बेहद अहम मानते हुए अनुमान लगाया है कि Suzlon Energy के शेयर में करीब 32 फीसदी तक की शानदार तेजी देखने को मिल सकती है. UBS का मानना है कि यह डील न केवल कंपनी की वित्तीय स्थिति को मजबूत करेगी बल्कि इसके भविष्य के प्रोजेक्ट्स को भी नई दिशा देगी. इस खबर के बाद निवेशकों के बीच Suzlon Energy में Fresh Entry यानी नए निवेश की संभावनाएं भी बढ़ गई हैं.
More Videos

अब कर लो 25,500 की तैयारी! सेंसेक्स और निफ्टी में जबरदस्त रिकवरी, 17 सितंबर को बड़े इवेंट्स का असर

Gameskraft Tech के पूर्व CFO ने कंपनी फंड से किया स्टॉक मार्केट गैंबल, ₹250 करोड़ का नुकसान

Stock Market | Share Market | NSE | BSE | गिरावट से शुरूआत, कैसा रहेगा कल का बाजार?
