इन 4 छोटे शेयरों पर दिग्गज मुकुल अग्रवाल ने लगाया दांव, 50 फीसदी डिस्काउंट पर कर रहे ट्रेड, 5 साल में 900% तक रिटर्न
दिग्गज निवेशक मुकुल अग्रवाल ने ऐसे स्मॉलकैप शेयरों में निवेश किया है जो अपने 52 हफ्ते के उच्च स्तर से 50 फीसदी तक डिस्काउंट पर ट्रेड कर रहे हैं. इनमें PDS Ltd, Wendt India Ltd, WPIL Ltd और Deepak Fertilisers जैसी कंपनियां शामिल हैं. इन चारों शेयरों ने पिछले पांच साल में 400 फीसदी से लेकर 900 फीसदी तक का शानदार रिटर्न दिया है.

Mukul Agrawal Discounted Stocks: दिग्गज निवेशक मुकुल अग्रवाल, जो अपने बेहतरीन स्टॉक पिकिंग और लॉन्ग टर्म इन्वेस्टमेंट रणनीति के लिए जाने जाते हैं. उन्होंने कई ऐसे स्मॉलकैप शेयरों में निवेश किया है जो इस समय अपने 52 हफ्ते के उच्च स्तर से 54 फीसदी से अधिक डिस्काउंट पर ट्रेड कर रहे हैं. इन शेयरों को मार्केट एक्सपर्ट्स वैल्यू बाय मान रहे हैं क्योंकि ये कंपनियां मजबूत फंडामेंटल्स और ग्रोथ पोटेंशियल रखती हैं. हालांकि, स्मॉलकैप सेगमेंट में वोलैटिलिटी अधिक होती है, इसलिए निवेशक को अपने रिस्क प्रोफाइल और समयावधि के अनुसार निवेश फैसला लेना चाहिए. आइए जानते हैं ऐसे 5 शेयरों के बारे में जिन पर मुकुल अग्रवाल ने भरोसा जताया है.
PDS Ltd
PDS Ltd, जो ग्लोबल डिजाइन और सोर्सिंग प्लेटफॉर्म है, अपने शेयरों में 47 फीसदी की गिरावट देख चुकी है. इसका 52 सप्ताह का हाई 658.15 रुपये रहा, जबकि 22 अक्टूबर को यह गिरकर 334 पर पहुंच गया. कंपनी का मार्केट कैप 4249.68 करोड़ रुपये है. मुकुल अग्रवाल के पास इसमें 2.38 फीसदी हिस्सेदारी है. कंपनी की ग्लोबल ब्रांड्स में मजबूत उपस्थिति इसे लॉन्ग टर्म निवेशकों के लिए आकर्षक बनाती है. पिछले पांच साल में इसने 428 फीसदी का रिटर्न दिया है.
Wendt India Ltd
Wendt India Ltd सुपर अब्रैसिव्स और ग्राइंडिंग व्हील्स की मैन्युफैक्चरिंग कंपनी है, जो एयरोस्पेस और डिफेंस जैसे सेक्टर्स को सर्विस देती है. इसका शेयर 52 हफ्तों के हाई 18000 रुपये से गिरकर 9137 रुपये पर पहुंच गया है, यानी करीब 49 फीसदी की गिरावट. मार्केट कैप 1763.92 करोड़ रुपये है और मुकुल अग्रवाल के पास 2.50 फीसदी हिस्सेदारी है. पिछले 5 साल में इसने निवेशकों को 192 फीसदी का रिटर्न दिया है.
WPIL Ltd
WPIL Ltd, जो पंप और फ्लूड सिस्टम्स की जानी-मानी कंपनी है, इसके शेयर अपने 52 हफ्ते के हाई 768 रुपये से गिरकर 449.80 रुपये पर ट्रेड कर रहे हैं, यानी 42 फीसदी डिस्काउंट पर. मार्केट कैप 4363.93 करोड़ रुपये है. मुकुल अग्रवाल की इसमें 1.54 फीसदी हिस्सेदारी है. कंपनी की ग्लोबल मौजूदगी इटली, फ्रांस और साउथ अफ्रीका जैसे देशों में है. इसने निवेशकों को पिछले 5 साल में 912 फीसदी का रिटर्न दिया है.
Deepak Fertilisers and Petrochemicals Ltd
Deepak Fertilisers एंड पेट्रोकेमिकल्स एक प्रमुख इंडस्ट्रियल केमिकल्स और फर्टिलाइजर मैन्युफैक्चरिंग कंपनी है. इसका शेयर अपने 52 हफ्ते के हाई 1776.95 रुपये से गिरकर 1437.40 रुपये पर आ गया है, यानी करीब 19 फीसदी की गिरावट. कंपनी का मार्केट कैप 18107.55 करोड़ रुपये है. मुकुल अग्रवाल की इसमें 1.19 फीसदी हिस्सेदारी है. इसने निवेशकों को पिछले 5 साल में 923 फीसदी का रिटर्न दिया है.
डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ या डेरिवेटिव में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें
Latest Stories

इन 5 ग्रीन एनर्जी स्टॉक पर ना के बराबर कर्ज, 5 साल में दिया 3500% तक रिटर्न, दाम ₹14 से भी कम

Netflix के शेयर का बुरा हाल, अनुमान से कम कमाई ने बिगाड़ी बैलेंसशीट; अब आखिरी में इन शोज के भरोसे कंपनी

FII के रडार पर ये 3 स्टॉक्स, 19% फीसदी तक बढ़ाई हिस्सेदारी, 9 महीने से कर रहे खरीदारी, फॉर्च्यून भी लिस्ट में शामिल
