Paytm CEO विजय शेखर शर्मा की धनतरेस पर जबरदस्त कमाई, डिजिटल गोल्ड से 124% का मुनाफा, शेयर किया स्क्रीनशॉट
पेटीएम के फाउंडर विजय शेखर शर्मा ने धनतेरस पर खुलासा किया कि उनका पेटीएम गोल्ड इन्वेस्टमेंट 6.84 लाख रुपये से बढ़कर 15.35 लाख रुपये हो गया है जिससे उन्हें 124% का रिटर्न मिला है. यह डिजिटल सोने की लॉन्गटर्म वैल्यू को दर्शाता है. आइये जानते हैं कि इस पर शर्मा ने क्या बताया है.

फिनटेक कंपनी पेटीएम (Paytm) के फाउंडर और सीईओ विजय शेखर शर्मा ने धनतेरस के मौके पर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर अपने गोल्ड इन्वेस्टमेंट के शानदार प्रदर्शन का स्क्रीनशॉट शेयर किया है. उन्होंने बताया है कि उनके पेटीएम गोल्ड इन्वेस्टमेंट ने 124% का रिटर्न दिया है. यह सोने के लॉन्गटर्म वैल्यू को दिखाता है. इससे यह भी पता चलता है कि सोने में डिजिटल तरीके से किया गया निवेश भी फायदेमंद होता है.
₹6.84 लाख का गोल्ड इन्वेस्टमेंट बढ़कर हुआ ₹15.35 लाख
विजय शेखर शर्मा ने एक स्क्रीनशॉट शेयर करते हुए बताया कि उन्होंने पेटीएम गोल्ड में 6,84,177 रुपये का निवेश किया था जो अब बढ़कर 15,35,451 रुपये हो गया है. यानी इस निवेश पर उन्हें 8,51,274 रुपये (124.42%) का लाभ हुआ है. उनकी कुल गोल्ड होल्डिंग अब 116.28 ग्राम तक पहुंच गई है.
डिजिटल गोल्ड में अनुशासित निवेश का उदाहरण
विजय शेखर शर्मा के इस खुलासे ने सोशल मीडिया पर लोगों का ध्यान खींच लिया. पेटीएम गोल्ड प्लेटफॉर्म निवेशकों को 24 कैरेट शुद्ध डिजिटल सोना खरीदने, बेचने और सुरक्षित रूप से स्टोर करने की सुविधा देता है. शर्मा ने कहा कि आज की डिजिटल अर्थव्यवस्था में बचत और निवेश को तकनीक के साथ जोड़ना सबसे बड़ा वित्तीय अनुशासन है.
क्या है पेटीएम गोल्ड
पेटीएम गोल्ड एक ऐसी सुविधा है जिसमें कोई भी यूजर केवल 1 रुपये से 24 कैरेट शुद्ध सोना खरीद सकता है. खरीदा गया सोना सुरक्षित रूप से बीमाकृत लॉकरों में रखा जाता है. अब तक इस प्लेटफॉर्म पर 14 करोड़ से अधिक सफल गोल्ड ऑर्डर पूरे किए जा चुके हैं जिससे यह भारत में डिजिटल गोल्ड सेविंग के सबसे भरोसेमंद विकल्पों में से एक बन गया है. सिर्फ सोना खरीदने से आगे बढ़कर पेटीएम ने बचत को एक फायदेमंद आदत बना दिया है. अब कंपनी हर पेमेंट पर गोल्ड कॉइन देती है, जिसे ऐप के भीतर असली डिजिटल गोल्ड में बदला जा सकता है.
डिजिटल गोल्ड पर टैक्स
डिजिटल गोल्ड की बात करें तो इसे पेटीएम और फोनपे जैसे प्लेटफॉर्म के जरिए ऑनलाइन खरीदा जाता है और इस पर 3% जीएसटी लागू होता है. इसे अगर 36 महीने से पहले बेचते हैं तो शॉर्ट टर्म कैपिटल गेन टैक्स आपकी इनकम में जोड़कर लगाया जाता है. इसे 36 महीने के बाद बेचने पर 20% लॉन्ग टर्म कैपिटल गेन टैक्स लगता है. खास बात यह है कि डिजिटल गोल्ड ₹1 से भी खरीदा जा सकता है. डिजिटल गोल्ड को फिजिकल गोल्ड में कन्वर्ट किया जा सकता है.
इसे भी पढ़ें: धनतेरस-दिवाली के बाद ठंडे पड़े सिल्वर ETF, फेयर वैल्यू पर लौटे, क्या अब है निवेश का सही मौका?
Latest Stories

15 फीसदी रह जाएगा अमेरिकी टैरिफ! भारत-अमेरिका के बीच बड़ी ट्रेड डील की तैयारी; PM मोदी और ट्रंप लगाएंगे मुहर

दिवाली के बाद सोना और चांदी के दाम में गिरावट जारी, 3 दिन में 290 रुपये सस्ता हुआ गोल्ड, जानें अपने शहर का रेट

धनतेरस-दिवाली के बाद ठंडे पड़े सिल्वर ETF, फेयर वैल्यू पर लौटे, क्या अब है निवेश का सही मौका?
