इस नवरत्न PSU कंपनी के शेयर बने रॉकेट, 10% उछला, शानदार नतीजे और डिविडेंड के ऐलान से मिला बूस्ट
बॉक्साइट और एल्युमिनियम उत्पादक कंपनी नाल्को के शेयरों में 10 नवंबर को जबरदस्त उछाल देखने को मिला. इसके शेयर लगभग 10 फीसदी तक उछल गए. शेयरों में ये तेजी कंपनी के नतीजों और डिविडेंड के ऐलान के बाद देखने को मिला. तो क्या है रिकॉर्ड डेट, चेक करें डिटेल.
PSU Stock NALCO: नवरत्न का दर्जा हासिल करने वाली सरकारी यानी PSU कंपनी नेशनल एल्युमिनियम कंपनी लिमिटेड (NALCO) के शेयर सोमवार को फर्राटा भरते नजर आए. इसके शेयर 10 नवंबर को लगभग 10% तक चढ़ गए, जिससे निवेशकों की चांदी हो गई. स्टॉक में आए इस जबरदस्त उछाल की वजह कंपनी के शानदार नतीजे और कंपनी का डिविडेंड का ऐलान है.
नाल्को कंपनी के Q2 रिजल्ट्स बेहतर रहे हैं. तिमाही नतीजों में मुनाफे में 36.7% की बढ़त दर्ज की गई है. कंपनी का कंसोलिडेटेड प्रॉफिट सितंबर तिमाही में बढ़कर ₹1,429.94 करोड़ पहुंच गया, जो पिछले साल इसी अवधि में ₹1,045.97 करोड़ था. जुलाई–सितंबर तिमाही में ऑपरेशंस से रेवेन्यू भी बढ़कर ₹4,292.34 करोड़ हो गया, जबकि एक साल पहले यह ₹4,001.48 करोड़ था.
स्टॉक में बंपर तेजी
कंपनी के दो बड़े ऐलान का असर इसके शेयरों पर देखने को मिला. सोमवार को शेयर लगभग 10 फीसदी तक उछलकर 257 रुपये पर पहुंच गए. दोपहर 1:34 बजे तक इसके शेयर 9.34 फीसदी की बढ़त के साथ 256 रुपये पर ट्रेड करते नजर आए. एक हफ्ते में इसके शेयर 8 फीसदी से ज्यादा उछले हैं. वहीं 3 साल में इसने 251 फीसदी और 5 साल में 670 फीसदी तक का रिटर्न दिया है.
डिविडेंड बांटेगी कंपनी
डिविडेंड के मोर्चे पर भी NALCO ने निवेशकों को खुश किया है. कंपनी ने FY2025–26 के लिए ₹4 प्रति शेयर का अंतरिम डिविडेंड देने का ऐलान किया है, जिसकी फेस वैल्यू ₹5 है. कंपनी पहली बार डिविडेंड बांटेगी. इसके लिए रिकॉर्ड डेट 14 नवंबर 2025 तय की गई है और भुगतान 6 दिसंबर 2025 से पहले किया जाएगा.
यह भी पढ़ें: Titan को अपने घर में ही चैलेंज, इन वजहों ने बिगाड़ा खेल, ग्रुप की ये कंपनी बनी नई स्टार
फ्यूचर प्लानिंग
NALCO ने अपने विस्तार की भी योजना बनाई है. ये अगले पांच सालों में ₹30,000 करोड़ निवेश करने जा रही है. इसमें से ₹18,000 करोड़ नए एल्युमिनियम स्मेल्टर के लिए और ₹12,000 करोड़ थर्मल पावर प्लांट पर खर्च होंगे. कंपनी का लक्ष्य अगले पांच सालों में ‘महरत्न’ का दर्जा हासिल करना है. बता दें NALCO भारत की सबसे बड़ी बॉक्साइट, एल्युमिनियम उत्पादक कंपनियों में से एक है. सरकार की इसमें 51.28% हिस्सेदारी है.
डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.
Latest Stories
Closing Bell: सेंसेक्स और निफ्टी में 3 दिनों की गिरावट का सिलसिला टूटा, IT-फार्मा और मेटल इंडेक्स चमके
ट्रांसफॉर्मर एंड रेक्टिफायर्स के शेयरों में आई 20% की बड़ी गिरावट, लगा लोअर सर्किट, जानें बिकवाली का कारण
भारत के स्पेस मिशन के पीछे ये ‘तीन महारथी’, ISRO की कहलाते हैं रीढ़! ग्रोथ समेत रिटर्न में ये PSU स्टॉक्स हैं भारी
