भाव 50रु से कम, LIC और SBI Life की हिस्सेदारी वाली NBFC कंपनी जुटाएगी फंड, 280 फीसदी का दिया रिटर्न

Paisalo Digital Ltd ने 2 मई को घोषणा की कि वह इक्विटी शेयर, फॉरेन करेंसी बॉन्ड और दूसरी सिक्योरिटी जारी करके 27,000 मिलियन का फंड जुटाएगी. यह फंड कंपनी पात्र निवेशकों को प्रेफरेंशियल अलॉटमेंट या प्राइवेट प्लेसमेंट के जरिए जुटाएगी. इस स्मॉलकैप NBFC में LIC और SBI Life जैसी बड़ी कंपनियों की हिस्सेदारी है.

NBFC स्टॉक की बड़ी घोषणा Image Credit: @Money9live

Smallcap NBFC Stock: नॉन बैंकिंग फाइनेंस कंपनी (NBFC) Paisalo Digital Ltd ने शुक्रवार, 2 मई को फंडरेज करना का ऐलान किया है. कंपनी ने कहा कि वह इक्विटी शेयर, फॉरेन करेंसी बॉन्ड और दूसरी सिक्योरिटी को जारी करके 27,000 मिलियन का फंड रेज करेगी. मालूम हो कि इस स्मॉलकैप एनबीएफसी स्टॉक में कई दिग्गज कंपनियों का हिस्सा है, इसमें – SBI Life Insurance, Life Insurance Corporation of India (LIC) भी शामिल हैं.

कंपनी ने क्या कहा?

एनबीएफसी ने शुक्रवार, 2 मई को वित्त वर्ष 2025-26 के लिए अपनी पहली असाधारण आम बैठक आयोजित की. स्मॉलकैप कंपनी ने स्टॉक एक्सचेंज को दी गई जानकारी में कहा, कंपनी 27,000 मिलियन तक की राशि जुटाएगी. यह फंड इक्विटी शेयर, विदेशी मुद्रा में कन्वर्ट होने वाले बॉन्ड (Foreign Currency Convertible Bonds) और/या दूसरी योग्य सिक्योरिटीज जारी करके जुटाया जाएगा. यह प्रक्रिया एक या एक से अधिक चरणों (tranches) में की जाएगी. यह फंड पात्र निवेशकों को प्रेफरेंशियल अलॉटमेंट, प्राइवेट प्लेसमेंट, क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल प्लेसमेंट (QIP) या किसी भी दूसरे तरीके से जुटाया जाएगा. यह Special Resolution के तहत किया जाएगा.

LIC और SBI Life Insurance की हिस्सेदारी

इससे इतर, LIC के पास Paisalo Digital में 77,59,511 शेयर हैं, जो कंपनी की कुल हिस्सेदारी का 1.17 फीसदी है. लेकिन अगर कंपनी के सभी convertible securities (ऐसे बॉन्ड या निवेश जो बाद में शेयर में बदले जा सकते हैं) को शेयर में बदल दिया जाए तब LIC की हिस्सेदारी घटकर 1.03 फीसदी रह जाएगी. यानी बाकी नए शेयरों की वजह से LIC का हिस्सा थोड़ा कम हो जाएगा. वहीं SBI Life Insurance के पास इस कंपनी के 6,21,14,267 शेयर हैं जो अभी की स्थिति में 9.36 फीसदी हिस्सेदारी को दर्शाते हैं. लेकिन अगर सभी convertible securities को शेयर में बदल दिया जाए, तो SBI Life की हिस्सेदारी घटकर 8.26 फीसदी हो जाएगी.

क्या है शेयर का हाल?

शुक्रवार, 2 मई को कंपनी 0.87 फीसदी की मामूली बढ़त के साथ कंपनी के शेयर 32.53 रुपये पर कारोबार करते हुए बंद हुए. हालांकि पिछले 1 महीने में कंपनी ने 5.29 फीसदी का नेगेटिव रिटर्न दिया है. लेकिन पिछले 5 साल में कंपनी ने 283.43 फीसदी का रिटर्न दिया है. यानी अगर कोई निवेशक 5 साल पहले कंपनी में निवेश किया होगा जो आज तक शेयरों को होल्ड किया है, उसे इस दौरान प्रति शेयर 23.95 रुपये का मुनाफा हुआ होगा. पैसालो डिजिटल लिमिटेड का मार्केट कैप 2,903 करोड़ रुपये दर्ज किया गया. 

ये भी पढ़ें- V-Mart Retail ने शेयरधारकों को दिया बोनस शेयर का तोहफा, हर 1 पर मिलेंगे इतने फ्री

डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.