F&0: स्टॉक एक्सचेंज ने बंधन बैंक, हिंदुस्तान कॉपर समेत इन 5 शेयरों को किया बैन, आज इनमें नहीं होगा कारोबार
NSE F&0 Ban List Today: 9 जनवरी को इक्विटी बेंचमार्क इंडेक्स सेंसेक्स और निफ्टी में लगभग एक फीसदी की गिरावट आई. आज के कारोबार के लिए नेशनल स्टॉक एक्सचेंज ने कुछ शेयरों पर (F&0) सेगमेंट में कोराबार करने से बैन कर दिया है.

NSE F&0 Ban List Today: नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) ने शुक्रवार, 10 जनवरी को फ्यूचर एंड ऑप्शन (F&0) सेगमेंट में पांच शेयरों में कारोबार पर प्रतिबंध लगा दिया. ये सभी शेयर मार्केट-वाइड पोजिशन की लिमिट (MWPL) के 95 फीसदी से अधिक हो गए हैं. इस वजह से एक्सचेंज ने इनके कारोबार आज के लिए बैन लगा दिया है. हालांकि, ये शेयर कैश मार्केट में कारोबार के लिए उपलब्ध रहेंगे. एनएसई हर दिन कारोबार के लिए (F&O) बैन सिक्योरिटीज की लिस्ट को अपडेट करता है.
इन शेयरों पर लगा बैन
F&O बैन शेयरों की लिस्ट में आज बंधन बैंक, हिंदुस्तान कॉपर, एलएंडटी फाइनेंस, मणप्पुरम फाइनेंस और आरबीएल बैंक शामिल हैं. ये वो 5 स्टॉक हैं जिन्हें 10 जनवरी को एनएसई की एफएंडओ की बैन लिस्ट में शामिल किया गया है. एनएसई ने कहा कि इन सिक्योरिटिज में डेरिवेटिव कॉन्ट्रैक्ट, मार्केट-वाइड पोजीशन लिमिट 95 फीसदी को पार कर गए हैं. इसलिए इन्हें स्टॉक एक्सचेंज की प्रतिबंध की अवधि में रखा गया है.
बैन पीरियड
NSE के बयान में कहा गया है कि सभी ग्राहक/सदस्य सुरक्षा के डेरिवेटिव अनुबंधों में केवल ऑफसेटिंग पोजीशन के जरिए अपनी पोजीशन कम करने के लिए ही व्यापार करेंगे. ओपन पोजीशन में किसी भी तरह की बढ़ोतरी पर उचित दंडात्मक और अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी. बैन पीरियड के दौरान जब स्टॉक एक्सचेंज किसी स्पेशल स्टॉक में एफएंडओ कॉन्ट्रैक्ट डालते हैं तो नई पोजिशन की अनुमति नहीं होती है.
शेयर बाजार में गिरावट
गुरुवार, 9 जनवरी को इक्विटी बेंचमार्क इंडेक्स सेंसेक्स और निफ्टी में लगभग एक फीसदी की गिरावट आई. इसके पीछे की वजह दिग्गज शेयरों एचडीएफसी बैंक, टीसीएस और रिलायंस में भारी बिकवाली थी. लगातार दूसरे दिन गिरावट के साथ 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 528.28 अंक या 0.68 फीसदी गिरकर 78,000 के स्तर से नीचे 77,620.21 पर आ गया. कारोबार के दौरान यह 605.57 अंक या 0.77 फीसदी गिरकर 77,542.92 पर आ गया था. एनएसई निफ्टी 162.45 अंक या 0.69 फीसदी गिरकर 23,526.50 पर आ गया.
सबसे अधिक टूटे ये शेयर
30 शेयरों वाले सेंसेक्स में सबसे ज्यादा गिरावट टाटा स्टील, जोमैटो, लार्सन एंड टुब्रो, टाटा मोटर्स, अडानी पोर्ट्स, टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज, एचडीएफसी बैंक और एनटीपीसी के शेयरों में रही. नेस्ले, हिंदुस्तान यूनिलीवर, महिंद्रा एंड महिंद्रा, कोटक महिंद्रा बैंक, एशियन पेंट्स और भारती एयरटेल के शेयरों में बढ़त दर्ज की गई. बीएसई स्मॉलकैप इंडेक्स में 1.17 फीसदी की गिरावट देखने को मिली, जबकि मिडकैप इंडेक्स में 0.96 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई.
Latest Stories

58% तक डिस्काउंट पर मिल रहे Mukul Agrawal के पोर्टफोलियो में शामिल ये 3 स्टॉक्स, बनाए रखें नजर

झूमकर रिटर्न देंगे शराब से जुड़े ये तीन स्टॉक्स, जेफरीज ने शुरू किया कवरेज, बताया क्यों लगाएं दांव?

भाव ₹25 से कम! एक दिन में 17% उछला ये स्टॉक, पब्लिक हिस्सेदारी में भी हुई बढ़ोतरी; जानें डिटेल्स
