NTPC के शानदार नतीजों के बाद भी टूट गए शेयर, क्या निवेशकों के लिए है चिंता की बात, जानें 2 बड़ी वजह

Why NTPC Share Down: एनटीपीसी का शेयर 27 मई को 1.57% गिरकर 338 रुपये के आसपास कारोबार कर रहा है, जबकि कंपनी के हाल के नतीजे शानदार रहे हैं. मुनाफा अच्छा रहा और डिविडेंड भी बढ़िया दिया गया. फिर क्यों हैं इसके शेयर में गिरावट और निवेशक क्या करें?

NTPC के शेयर गिरने के पीछे दो बड़ी वजह Image Credit: Money9live/Canva

NTPC Share Fall: नेशनल थर्मल पावर कॉरपोरेशन यानी NTPC का शेयर 27 मई को 1.57 फीसदी गिर गया है. लेकिन ये थोड़ी चौंकाने वाली गिरावट है क्योंकि NTPC के हाल में आए चौथी तिमाही में नतीजे शानदार रहे. मुनाफा अच्छा रहा, डिविडेंड भी बढ़िया दिया गया, लेकिन फिर भी शेयर गिर गया. फिलहाल ये शेयर 338 रुपये के आसपास कारोबार कर रहा है. लेकिन NTPC अचानक क्यों गिरने लगा और निवेशकों के लिए क्या ये कोई चिंता की बात है.

फोटो सोर्स- Groww

NTPC Q4 नतीजों पर एक नजर

मेट्रिकQ4 FY25Q4 FY24साल-दर-साल बदलाव
रेवेन्यू (₹)48,816 करोड़45,174 करोड़7.5% वृद्धि
नेट प्रॉफिट (₹)7,611 करोड़6,169 करोड़23.4% वृद्धि
कुल डिविडेंड8.35/शेयर7.25/शेयर15.2% वृद्धि

तो गिरावट की वजह क्या रही?

NTPC शेयर के गिरने के पीछे दो मुख्य वजह मानी जा रही हैं:

  • NTPC का पिछले 12 महीनों में जबरदस्त प्रदर्शन रहा है. शेयर लगभग 80% ऊपर जा चुका है. तो थोड़ी गिरावट या करेक्शन होना ही था.
  • दूसरी वजह, प्रॉफिट बुकिंग, जब किसी कंपनी के नतीजे मजबूत आते हैं, तो कई बार ट्रेडर्स मुनाफा निकालने के लिए उस मौके का इस्तेमाल करते हैं.

क्या निवेशकों को चिंता करनी चाहिए?

निवेशकों को ज्यादा चिंता करने की जरूरत नहीं है. इसके दो-तीन कारण हैं. अगर आप लॉन्ग टर्म के लिए निवेश कर रहे हैं तो जान लीजिए की एनटीपीसी की गिरावट उसके प्रदर्शन की वजह से नहीं है. यह बस मार्केट चाल का आसल. हाल में एनटीपीसी खूब तेजी दौड़ा है तो इसे आप कूलिंग ऑफ मान सकते हैं. कंपनी का बिजनेस मजबूत है और उनका रिन्यूएबल एनर्जी की ओर झुकाव अब रफ्तार पकड़ रहा है. मोतीलाल ओसवाल की रिपोर्ट भी पॉजिटिव है.

मोतीलाल ओसवाल रिपोर्ट

मोतीलाल ओसवाल ने एनटीपीसी को ‘Neutral’ रेटिंग दी है यानी इसके टारगेट प्राइस में कोई बदलाव नहीं किया गया है.

इसके करंट मार्केट प्राइस (CMP) 345 रुपये के हिसाब से टारगेट प्राइस 383 रुपये तय किया गया है यानी 11 फीसदी के मुनाफे के आसार हैं. इसका मार्केट कैप 3.34 लाख करोड़ रुपये है.

मेट्रिकFY25EFY26EFY27E
Sales1,8812,0672,146
EBITDA541605651
Adj. PAT197242259
Adj. EPS (₹)202527
EPS Growth (%)6237
Book Value (₹)182197215

डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.