Olectra Greentech: मंत्री जी का एक पोस्ट और भरभरा कर टूट गए शेयर, निवेशकों को 1546 करोड़ का नुकसान

महाराष्ट्र सरकार द्वारा 10,000 करोड़ रुपये का इलेक्ट्रिक बस ऑर्डर रद्द करने के बाद Olectra Greentech Ltd के शेयरों में 27 मई को भारी गिरावट देखी गई. सुबह के कारोबार में कंपनी के शेयर करीब 14 फीसदी टूट गए. हालांकि इस शेयर ने निवेशकों को बीते 5 साल में 2,100 फीसदी का रिटर्न दिया है.

ओलेक्ट्रा ग्रीनटेक में बिकवाली. Image Credit: Canva

Olectra Greentech Share Price: बस बनाने वाली कंपनी Olectra Greentech Ltd के शेयरों में 27 मई को भारी बिकवाली देखने को मिली. इस दौरान सुबह के कारोबार में कंपनी के शेयर करीब 14 फीसदी टूटकर 1,160 रुपये के भाव तक पहुंच गए. इसके पीछे की वजह महाराष्ट्र से आई एक खबर रही, जिसका असर इसके शेयरों पर देखने को मिला. कंपनी के शेयर अपने एक साल के हाई से 35 फीसदी गिरकर कारोबार कर रहे हैं. आइए उस खबर को जानते हैं जिससे इस स्‍टॉक में इतनी बड़ी गिरावट देखी गई.

क्‍यों गिरे Olectra के शेयर?

दरअसल, महाराष्ट्र सरकार द्वारा 10,000 करोड़ रुपये का इलेक्ट्रिक बस ऑर्डर रद्द करने के बाद Olectra Greentech Ltd के शेयरों में 27 मई को भारी गिरावट देखी गई. महाराष्ट्र के परिवहन मंत्री प्रताप सर्नाईक ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर बताया कि संबंधित कंपनी तय समयसीमा (22 मई) तक एक भी बस डिलीवर नहीं कर पाई. उन्होंने अधिकारियों को 5,150 इलेक्ट्रिक बसों के टेंडर को रद्द करने के निर्देश दिए. हालांकि उन्होंने सीधे Olectra का नाम नहीं लिया, लेकिन इशारा साफ था कि कंपनी ने समझौते की शर्तें पूरी नहीं कीं.

सोर्स- x.com/PratapSarnaik

यह टेंडर जुलाई 2023 में Olectra और Evey Trans Pvt Ltd की साझेदारी को मिला था. इसकी कुल कीमत लगभग 10,000 करोड़ रुपये थी और यह 12 साल की अवधि के लिए था. समझौते के तहत Evey को Olectra से बसें खरीदकर Maharashtra State Road Transport Corporation (MSRTC) को 24 महीनों में सप्लाई करनी थीं, जबकि Olectra को पूरे फ्लीट का मेंटेनेंस करना था.

बैठक के बाद बड़ा फैसला

सोमवार शाम को MSRTC मुख्यालय में हुई एक समीक्षा बैठक के बाद मंत्री ने यह फैसला लिया. उन्होंने कहा कि कंपनी को पहले ही एक नया डिलीवरी शेड्यूल दिया गया था, लेकिन फिर भी कोई प्रगति नहीं हुई.

कंपनी की ओर से कोई प्रतिक्रिया नहीं

Olectra ग्रीनटेक ने इस पूरे मामले पर अभी तक कोई ऑफिसियल बयान जारी नहीं किया है.

Olectra Greentech के शेयरों का हाल

  • बीते एक महीने में इसमें 5 फीसदी तक की तेजी रही है.
  • एक साल में इसमें 30 फीसदी तक की गिरावट देखी गई थी.
  • वहीं 5 साल में शेयर ने 2,100 फीसदी का रिटर्न दिया है.

निवेशकों को कितना नुकसान हुआ?

stockanalysis.com के मुताबिक, 26 मई तक इसका मार्केट कैप 110.43B था. यानी 11,043 करोड़ रुपये. 14 फीसदी की गिरावट के बाद इसके मार्केट कैप 1,546.02 करोड़ रुपये कम हो गया. इसका मतलब हुआ कि निवेशकों को 1,546.02 करोड़ का नुकसान हुआ है.

डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.