Pi Coin में आई 8 फीसदी की रैली, टेक्निकल इंडिकेटर बता रहे शुरू हो चुका है अपट्रेंड, आएगी बड़ी तेजी!
Pi Network का PI Coin क्रिप्टोकरेंसी को लेकर उत्साही हर व्यक्ति की नजर में है. 2019 में माइनिंग शुरू होने के बाद फरवरी 2025 में जब इसका मेननेट लॉन्च हुआ, तो Pi Coin Price 2.99 डॉलर के सर्वकालिक उच्च स्तर पर पहुंच गया. फिलहाल, PI में लगभग 80% की गिरावट आई है, लेकिन टेक्निकल चार्ट्स पर अपट्रेंड शुरू होता दिख रहा है.

Pi Network के टोकन Pi Coin में बुलिश इंडिकेटर देखने को मिल रहे हैं. तमाम टेक्निकल इंडिकेटर एक राउंडिंग बॉटम पैटर्न बनता हुआ दिखा रहे हैं. जहां से MFI यानी मनी फ्लो इंडेक्स और MACD यानी मूविंग एवरेज कन्वर्जेंस डाइवर्जेंस में होने वाली यह संकेत करती है कि Pi Coin में शॉर्ट-टर्म एक अपट्रेंड रिवर्सल आ सकता है.
शुरू हो सकता बुल फेज
Pi Coin में फिलहाल जो राउंडिंग बॉटम पैटर्न बन रहा है वह असल में ट्रेंड रिवर्सल का एक मजबूत संकेतक है. अगर PI Coin मौजूदा रिजिस्टेंस से ऊपर बना रहता है, तो मौजूदा लेवल से एक स्टेबल अपट्रेंड की बनेगा, तो नए बुल फेज की शुरुआत का संकेत है.
MFI और MACD में ग्रोथ
Pi Coin में MFI में हो रही वृद्धि बताती है कि कुल मिलाकर खरीदारी बढ़ रही है, जो प्राइस रिवाइंड के लिहाज से एक अच्छा संकेत है. इसी तरह सकारात्मक MACD क्रॉसओवर भी बुलिश है, जो बाजार में Pi Coin के पॉजिटिव मुमेंटम को दर्शाता है.

शॉर्ट टर्म के लिए क्या है टार्गेट?
टेक्निकल चार्ट पैटर्न के हिसाब से देखा जाए, तो मौजूदा लेवल से 50 फीसदी का अपट्रेंड देखा जा सकता है, जिससे Pi Coin शॉर्ट टर्म में 0.96 से 1 डॉलर के स्तर तक पहुंच सकता है. हालांकि, यह पूर्वानुमान तभी सटीक साबित होगा, जब Pi Coin Price 20 डेज का EMA के ऊपर स्टेबल होती है. बहरहाल, 0.96 डॉलर का लक्ष्य भी फैबियोनाची लेवल से मेल खाता है, जिससे यह एक मजबूत सपोर्ट एरिया बनने की संभावना रखता है.

गिरा तो कहां जाएगा?
Cryptocurrency में हाई वोलैटिलिटी हमेशा बनी रहती है. यदि मुमेंटम स्थिर नहीं रहता है और इंडिकेटर बियरिश हो जाते हैं, जैसे MACD का रिवर्स क्रॉसओवर हो या MFI गिरने लगे, तो शॉर्ट टर्म में पाई कॉइन की कीमत 0.40 डॉलर के स्तर तक गिर सकती है. मोटे तौर पर Pi Coin में फिलहाल शॉर्ट-टर्म रिवर्सल का मौका बन रहा है. लेकिन यह पूरी तरह से बढ़ते खरीद दबाव और प्रमुख तकनीकी स्तरों के ऊपर बने रहने पर निर्भर करेगा. निवेशकों को 20 डेज के EMA, MFI, और MACD पर ध्यान देना होगा, ताकि मोमेंटम में किसी भी बदलाव के संकेत मिल सकें और उसके हिसाब से निवेश का फैसला करें.
यह भी पढ़ें: Crypto Analyst बोले Pi Coin में आ सकती है 365 फीसदी की रैली, बस करने होंगे ये चार काम
डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक या क्रिप्टोकरेंसी में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.
Latest Stories

मझगांव डॉक शिपबिल्डर्स के शेयर में आएगी 34 फीसदी की तेजी, जोरदार है ऑर्डर बुक; ब्रोकरेज ने दिया तगड़ा टारगेट

3 साल में 300% मल्टीबैगर रिटर्न, अब इश्यू से जुटाए 248 करोड़; इस मरीन स्टॉक पर रखें नजर

इस मल्टीबैगर शेयर ने 1 लाख को बना दिया 1.7 करोड़, तंबाकू के बिजनेस में है कंपनी, 17000 फीसदी उछला है स्टॉक
