Pre-Open Market: Sensex-NIFTY50 गिरा, इन शेयरों की सबसे ज्यादा डिमांड, आज ये ट्रिगर प्वाइंट
शुक्रवार को प्री-ओपन सेशन में भारतीय शेयर बाजार गिरावट के साथ खुला. सेंसेक्स 800 अंक से अधिक वहीं निफ्टी 250 अंक नीचे रहा. हालांकि, बाजार में उतार-चढ़ाव बना रहा. इस सत्र में जिंदल फोटो, प्लैटिनमवन और नागरीका कैपिटल जैसे स्टॉक्स में तेजी देखी गई. गुरुवार को बाजार तेजी के साथ बंद हुआ था, लेकिन आज वैश्विक संकेतों और तिमाही नतीजों पर नजर बनी हुई है.
Pre-Open Market Session Friday: शुक्रवार को बाजार खुलने से पहले Pre-OPen Market सेशन में दोनों बेंचमार्क Sensex और Nifty50 लाल निशान में खुला. 9 बजे Sensex में 800 से अधिक अंक की गिरावट दर्ज की गई वहीं निफ्टी50 में 250 अंक की गिरा. कल बाजार तेजी के साथ बंद हुआ था. हालांकि दोनों इंडेक्स में 9 बजे के बाद भी उतार-चढ़ाव देखने को मिला.
फोकस में रहे ये स्टॉक्स
Jindal Photo Ltd – जिंदल फोटो लिमिटेड बीसी जिंदल समूह की एक कंपनी है. आज प्री मार्केट सेशन में इसमें तेजी दर्ज की गई है. 201 अंक की तेजी के बाद यह 1589 रुपये पर पहुंच गया. इसमें 14.48 फीसदी का उछाल आया है.
PlatinumOne Business Services Ltd – प्लैटिनमवन बिजनेस सर्विसेज लिमिटेड के शेयर बाजार खुलने से पहले 20 फीसदी उछल कर 159.60 रुपये पर पहुंच गया.
Nagreeka Capital & Infrastructure Ltd – नागरीका कैपिटल एंड इंफ्रास्ट्रक्चर लिमिटेड के शेयर में 12 फीसदी से अधिक की तेजी आई है. इस तेजी के बाद यह 39.56 रुपये पर पहुंच गया.
कैसा रहा कल बाजार का हाल?
गुरुवार को भारतीय शेयर बाजारों में तेजी रही. सेंसेक्स 398.44 अंक या 0.49 फीसदी बढ़कर 82,172.10 पर और निफ्टी 135.65 अंक या 0.54 फीसदी बढ़कर 25,181.80 पर बंद हुआ. निफ्टी पर सबसे अधिक तेजी वाले शेयरों की लिस्ट में एचसीएल टेक्नोलॉजीज, जेएसडब्ल्यू स्टील, टाटा स्टील, एसबीआई लाइफ इंश्योरेंस, इंटरग्लोब एविएशन शामिल थे.
यह भी पढ़ें: शॉर्ट टर्म में इन 3 स्टॉक्स में आ सकता है रिकवरी, टेक्निकल चार्ट ने दिया हिंट, रखें इन शेयरों पर नजर!
ये हो सकते हैं आज के लिए ट्रिगर प्वाइंट्स
लगातार तीसरे दिन विदेशी निवेशकों ने बाजार में खरीदारी की है. कल FII ने कैश मार्केट में 1,308 करोड़ रुपये की खरीदारी की, जबकि DII ने 864 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे. कैश, इंडेक्स और स्टॉक फ्यूचर्स को मिलाकर FII की कुल खरीदारी 3,305 करोड़ रुपये रही. दूसरी ओर, TCS ने सितंबर तिमाही के नतीजे घोषित किए, जिसके साथ Q2 रिजल्ट सीजन की शुरुआत हो गई है. ब्रिटेन के प्रधानमंत्री कीर स्टार्मर दो दिन के लिए भारत दौरे पर हैं. प्रधानमंत्री मोदी से मुलाकात के बाद इसका असर बाजार पर दिख सकता है.
इजरायल और फिलिस्तीन के बीच युद्ध विराम पर सहमति का भी असर भारतीय शेयर बाजार पर दिख सकता है. दूसरी तिमाही के नतीजे का बाजार पर असर दिख सकता है. प्राइमरी मार्कटे में एक के एक आईपीओ खुल रहा, जिसकी वजह से निवेशकों में बुलिश सेंटीमेंट बना हुआ है. गोल्ड हर दिन चमक रहा है. इसलिए निवेशकों के लिए शेयर से ज्यादा मुनाफा सोने में निवेश से हो सकता है.
डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.