Premier Vs Emmvee: सोलर मैन्युफैक्चरिंग सेक्टर का लीडर कौन, जानें निवेशकों की नई फेवरेट सोलर कंपनी

भारत के तेजी से बढ़ते सोलर मैन्युफैक्चरिंग सेक्टर में Premier Energies और Emmvee Photovoltaic दो बड़े खिलाड़ी बनकर उभरे हैं. Premier Energies क्षमता विस्तार और 10 GW Mission FY28 के साथ आगे बढ़ रही है, जबकि Emmvee TOPCon तकनीक और उच्च मार्जिन के कारण मजबूत स्थिति में है.आने वाले वर्षों में तकनीक, क्षमता उपयोग और बाजार विस्तार तय करेगा कि कौन बनेगा भारत का अगला सोलर लीडर.

सोलर मैन्युफैक्चरिंग सेक्टर में Premier Energies और Emmvee Photovoltaic दो बड़े खिलाड़ी बनकर उभरे हैं. Image Credit: money9live

Premier Energies vs Emmvee Photovoltaic: भारत तेजी से दुनिया का प्रमुख सोलर मैन्युफैक्चरिंग हब बन रहा है. वित्तीय वर्ष 2025 तक 475 GW की टोटल रिन्यूएबल एनर्जी के साथ यह ग्लोबल टॉप सोलर मार्केट में शामिल हो गया है. सरकार के 2030 तक 500 GW नॉन फॉसिल टारगेट को देखते हुए घरेलू सोलर मॉड्यूल और सेल मैन्यूफैक्चिरिंग में बड़ी कंपनियों के बीच कंपटीशन तेज हो रही है. इस रेस में Premier Energies और Emmvee Photovoltaic दो ऐसी कंपनियां हैं जो भारत की सोलर ग्रोथ स्टोरी को दिशा दे रही हैं. दोनों ने क्षमता विस्तार, टेक्नोलॉजी अपग्रेड और अंतरराष्ट्रीय बाजार में उपस्थिति के साथ अपने आप को मजबूत बनाया है. सवाल यह है कि आने वाले वर्षों में भारत का अगला सोलर मैन्युफैक्चरिंग लीडर कौन बनेगा.

Premier Energies की बढ़त

Premier Energies 1995 से भारत के सोलर सेक्टर में सक्रिय है और अब यह पूरी तरह इंटीग्रेटेग सेल और मॉड्यूल मैन्यूफैक्चरर बन गई है. कंपनी की रेवेन्यू FY25 में 145 फीसदी से ज्यादा बढ़ी, जिसका बड़ा कारण 1.58 GW से बढ़कर 6 GW से अधिक की प्रोडक्शन कैपेटसीटी है.

कंपनी Mission FY28 के तहत 10 GW की वर्टिकली इंटीग्रेटेड फैक्ट्री तैयार कर रही है जिसमें इन्गट, वेफर, सेल और मॉड्यूल सभी शामिल होंगे. Global Wafers के साथ JV और Nuevosol के साथ एल्युमिनियम फ्रेम कंस्ट्रक्शन इसके बैकवर्ड इंटीग्रेशन को मजबूत बनाते हैं. TOPCon तकनीक पर फोकस और अमेरिकी बाजार में JV की योजना कंपनी के अंतरराष्ट्रीय विस्तार को नई दिशा दे रही है.

Premier Energies Ltd का शेयर 17 नवंबर को 1.21 फीसदी की तेजी के साथ 1,010 रुपये के भाव पर बंद हुआ. कंपनी का मार्केट कैप 45,752 करोड़ रुपये है और इसका 52 सप्ताह का हाई 1,388 रुपये तथा लो 756 रुपये रहा है. स्टॉक का P/E 38.3 है. इसके वित्तीय प्रदर्शन में ROCE 41.1 फीसदी और ROE 53.6 फीसदी दर्ज किया गया है.

CompanyFY23FY24FY25Q1 FY25Q1 FY26
Premier Energy1,128.815,053.1819,142.163,697.365,962.38
Emmvee Photovoltaic562.721,204.397,219.38666.833,473.82

Emmvee Photovoltaic की रणनीति

Emmvee Photovoltaic 2007 में स्थापित हुई और अब हाई एफिशियंसी TOPCon सेल और मॉड्यूल पर आधारित मैन्युफैक्चरिंग का बड़ा नाम बन चुकी है. कंपनी ने पिछले दो साल में रेवेन्यू और प्रॉफिट दोनों में जोरदार प्रदर्शन किया है. FY25 में इसका नेट प्रॉफिट 3690 मिलियन रुपये पहुंच गया जो Premier Energies से काफी अधिक है.

मार्जिन के मामले में भी Emmvee ने बढ़त बनाई है जहां FY25 में इसका ऑपरेटिंग मार्जिन 30 फीसदी से ज्यादा रहा. कंपनी एक 6 GW की नई इंटीग्रेटेड यूनिट पर काम कर रही है और FY28 तक कुल 8.94 GW सेल क्षमता का लक्ष्य है. इसका फोकस अमेरिकी बाजार, यूरोप और घरेलू DCR आधारित प्रोजेक्ट्स पर है.

कंपनी का मार्केट कैप 15,024 करोड़ रुपये है और इसका स्टॉक P/E 40.7 है. वित्तीय प्रदर्शन में कंपनी का ROCE 28 फीसदी और ROE 105 फीसदी है, जो मजबूत रिटर्न संकेत देता है. कंपनी का फेस वैल्यू 2 रुपये है.

CompanyFY23FY24FY25Q1 FY25Q1 FY26
Premier Energy-133.362,313.60-9,371.321,981.602,476.49
Emmvee Photovoltaic89.71288.993,690.14275.591,876.75

वित्तीय प्रदर्शन में कौन आगे

रेवेन्यू के मामले में Premier Energies काफी बड़ी है और इसकी रेवेन्यू FY25 में 65,187 मिलियन रुपये तक जा पहुंची. हालांकि परफॉर्मेंस मार्जिन और नेट प्रॉफिट में Emmvee ने बेहतरीन प्रदर्शन किया है. Premier Energies जहां FY25 में भारी डिप्रिशिएशन और फाइनेंस कॉस्ट के कारण नुकसान में रही, वहीं Emmvee ने लगातार लाभ कमाया. Q1 FY26 में भी Emmvee की नेट मार्जिन लगभग 18 फीसदी रही जो Premier Energies से कई गुना अधिक है.

CompanyFY23FY24FY25Q1 FY25Q1 FY26
Premier Energy7.71%15.93%28.77%22.16%31.89%
Emmvee Photovoltaic9.10%12.65%30.91%20.01%33.80%

टेक्नोलॉजी के मोर्चे पर मुकाबला

Premier Energies TOPCon तकनीक को तेजी से स्केल कर रही है और RENA तथा BITS Pilani के साथ साझेदारी में नई पीढ़ी की न टाइप और टैंडम तकनीक पर काम कर रही है. दूसरी तरफ Emmvee पहले से ही TOPCon आधारित प्रोडक्ट्स के कारण हाई मार्जिन और बेहतर ग्रॉस प्रॉफिट हासिल कर रही है. दोनों कंपनियां टैंडम और अगली पीढ़ी की सेल तकनीक पर R&D बढ़ा रही हैं.

CompanyFY23FY24FY25Q1 FY25Q1 FY26
Premier Energy-22.23%-14.26%-9.61%-55.93%6.41%
Emmvee Photovoltaic1.45%3.04%15.80%8.27%18.26%

इंडस्ट्री ग्रोथ और जोखिम

भारत में FY26 से FY30 के बीच घरेलू सोलर मांग दोगुनी होने की उम्मीद है. दोनों कंपनियां इस मांग का फायदा उठाने के लिए क्षमता बढ़ा रही हैं. हालांकि कस्टमर कंसंट्रेशन, तेजी से बदलती तकनीक, और रॉ मटेरियल पर निर्भरता उनके लिए चुनौती हैं. ट्रेड पॉलिसी में बदलाव और अंतरराष्ट्रीय बाजार की अनिश्चितता भी बड़ा जोखिम है.

ये भी पढ़ें- Stocks to Watch Today: Emcure Pharma, 5paisa Capital समेत फोकस में रहेंगे ये शेयर, रखें नजर!

कौन बनेगा भारत का सोलर मैन्युफैक्चरिंग लीडर

Premier Energies आकार, क्षमता और वर्टिकल इंटीग्रेशन में आगे है. वहीं Emmvee Photovoltaic प्रॉफिटेबिलिटी, मार्जिन और तकनीकी दक्षता में मजबूत है. भारत के 500 GW नॉन फॉसिल लक्ष्य को देखते हुए दोनों कंपनियां भारत की सोलर ग्रोथ स्टोरी का महत्वपूर्ण हिस्सा हैं. लंबी अवधि में जो कंपनी कैपिसीटी यूज, टेक्नोलॉजी अपग्रेड और अंतरराष्ट्रीय बाजार में स्थिरता बनाए रखेगी, वही भारत का सोलर मैन्युफैक्चरिंग लीडर बनेगी.

डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.