इस गेमिंग कंपनी से पूरी तरह बाहर हुआ झुनझुनवाला परिवार, 333 करोड़ के शेयर बेच कंपनी से किया एग्जिट
मशहूर निवेशक परिवार ने हाल ही में एक पॉपुलर गेमिंग कंपनी में से पूरी हिस्सेदारी बेच दी है. डील की रकम सैकड़ों करोड़ में है और इस फैसले के पीछे की वजहें अब अटकलों का विषय बन गई हैं. हालांंकि शुक्रवार को कंपनी के शेयरों ने निवेशकों को शानदार मुनाफा दिया था.

Rakesh Jhunjhunwala Family Exit Nazara Tech: दिग्गज निवेशक राकेश झुनझुनवाला के नाम से जुड़ा एक और चैप्टर खत्म हो गया है. उनके परिवार ने नजारा टेक्नोलॉजीज (Nazara Technologies) से पूरी तरह से बाहर निकलते हुए कंपनी में अपनी आखिरी हिस्सेदारी भी बेच दी है. शुक्रवार को खुले बाजार में 27.2 लाख शेयरों की बिक्री के साथ झुनझुनवाला परिवार ने नजारा से पूरी विदाई ले ली.
खुले बाजार में बड़ी डील
स्टॉक एक्सचेंज को दी गई जानकारी के अनुसार, रेखा राकेश झुनझुनवाला, जो झुनझुनवाला की संपत्ति की निष्पादक हैं, ने NSE और BSE दोनों पर 27.2 लाख शेयर बेचे, जिनकी कुल वैल्यू 333.8 करोड़ रुपये रही. इससे पहले 9 से 12 जून के बीच भी परिवार ने 17.2 लाख शेयर बेचे थे. इन दोनों डील्स के साथ अब झुनझुनवाला परिवार की नजारा टेक्नोलॉजीज में कोई हिस्सेदारी नहीं रह गई है.
राकेश झुनझुनवाला ने नजारा में 2017 में करीब 180 करोड़ रुपये का निवेश किया था. इसके बाद कंपनी मार्च 2021 में शेयर बाजार में लिस्ट हुई और झुनझुनवाला की हिस्सेदारी पब्लिक डोमेन में चर्चा का विषय बनी रही.
विस्तार और अधिग्रहणों की दौड़ में नजारा
नजारा टेक्नोलॉजीज भारत की प्रमुख गेमिंग और ईस्पोर्ट्स कंपनियों में से एक है, जिसकी मौजूदगी अब भारत से निकलकर नॉर्थ अमेरिका, मिडल ईस्ट और अफ्रीका तक फैल चुकी है. 2025 में कंपनी ने कई रणनीतिक अधिग्रहण किए हैं. इसने जनवरी में ZeptoLab से दो मोबाइल गेम टाइटल्स खरीदे, मई में यूके की गेम पब्लिशिंग कंपनी Curve Games को 247 करोड़ रुपये में अधिग्रहित किया और साथ ही Sportskeeda के जरिए दो रेसलिंग न्यूज प्लेटफॉर्म्स भी खरीदे.
यह भी पढ़ें: एक कर्ज में डूबी दूसरी छाप रही है नोट, जानें कहां बनेगा पैसा; किसके पास मजबूत ऑर्डर बुक
शुक्रवार को कंपनी के शेयर 6.50 फीसदी के उछाल के साथ 1327 रुपये पर बंद हुए. कंपनी ने बीते एक साल में निवेशकों कोो 54 फीसदी का मुनाफा दिया है.
डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.
Latest Stories

Infosys शेयरहोल्डर्स के लिए बड़ी खबर! 11 सितंबर को हो सकता है करोड़ों का बायबैक ऐलान, बनाए रखें नजर

Waaree से लेकर ACME तक हैं क्लाइंट! अब अडानी से मिला ₹185 करोड़ का ऑर्डर; 5 साल पहले मात्र 6 पैसे था शेयर का भाव

JSW Steel के शेयर में आ सकती है बंपर तेजी, स्टॉक पर बुलिश है मॉर्गन स्टेनली, जानें- कितना दिया प्राइस टारगेट
