बाजार का अगला राकेश झुनझुनावाला कौन? पोर्टफोलियो 5,000 से बढ़कर 64,000 करोड़

राकेश झुनझुनवाला, जिन्हें दलाल स्ट्रीट का बिग बुल और इंडिया का वारेन बफे कहा जाता था, ने सिर्फ 5,000 रुपये से निवेश शुरू किया था और उनकी फैमिली का लिस्टेड पोर्टफोलियो जून 2025 तक करीब 64,000 करोड़ रुपये पहुंच गया. उनकी पहचान सिर्फ पैसों से नहीं थी, बल्कि जोखिम लेने की हिम्मत और किसी भी मुश्किल हालात में फैसले लेने का उनका अंदाज उन्हें बाकी निवेशकों से अलग बनाता था. उनकी पत्नी रेखा झुनझुनवाला अब उनका पोर्टफोलियो संभालती हैं. उन्हें श्रंद्धांजलि देते हुए आज भी यही सवाल उठता है कि क्या कोई उनकी अनबीटेबल लेगसी को आगे बढ़ा पाएगा?


राकेश झुनझुनवाला ने ऐसे समय में टाइटन के शेयर बहुत कम दामों पर खरीदे थे, जब किसी को उसमें उम्मीद नहीं थी. उनका एवरेज परचेस प्राइस लगभग 30 रुपये प्रति शेयर था. 2024 में रेखा झुनझुनवाला के पास टाइटन में करीब 5.34 फीसदी हिस्सेदारी थी, जिसकी कीमत लगभग 16,000 करोड़ रुपये थी. झुनझुनवाला के फैसले, उनका धैर्य और कंपाउंडिंग का असर ही उन्हें सबसे बड़ा निवेशक बनाता है.


झुनझुनवाला लेवरेज यानी उधार लेकर भी निवेश करते थे, जिससे उनकी बाइंग पावर कई गुना बढ़ जाती थी, और सही दांव लगने पर जबरदस्त कमाई हो जाती थी. पर आज के ज्यादातर निवेशक इतना बड़ा जोखिम नहीं लेते, वो सिर्फ सुरक्षित खेलते हैं. आज के जमाने का बाजार, सख्त रेगुलेशन और ज्यादा प्रतिस्पर्धा के कारण झुनझुनवाला जैसी कामयाबी दोहराना बेहद मुश्किल हो गया है. उनकी तरह बड़े-बड़े रिस्क लेने वाला कोई अभी नहीं दिखाई देता, शायद यही वजह है कि आज भी उनका मुकाबला कोई नहीं कर पाया.