इस कंपनी को मिला 16,51,000 का ऑर्डर, शेयरों में लगा अपर सर्किट, भारी डिस्काउंट पर ट्रेड कर रहा स्टॉक
इस कंपनी के शेयर अब निवेशकों के रडार पर हैं. हाल के दिनों में इसने तेजी दिखाने की कोशिश की और अपर सर्किट लगाया, लेकिन तेजी नहीं टिक सकी. 18 जून को इसने फिर से स्पीड पकड़ी. ये शेयर अपने एक साल के हाई से 79 फीसदी डिस्काउंट पर ट्रेड कर रहा है.
Ahasolar Technologies Share Price: बुधवार को Ahasolar Technologies Limited के शेयर ने जबरदस्त तेजी दिखाई, जिसके बाद शेयर 5 फीसदी के अपर सर्किट के बाद 108.15 रुपये प्रति शेयर पर पहुंच गया. हालांकि इस दौरान बाजार दबाव भरा था, जिसका असर एकाध सेक्टर को छोड़कर हल जगह देखने को मिला था. ये शेयर अपने एक साल के हाई से 79 फीसदी डिस्काउंट पर ट्रेड कर रहा है. कंपनी के इस उछाल की वजह है HPCL Renewable and Green Energy Limited से मिला नया कंसल्टेंसी ऑर्डर, जिसकी टोटल वैल्यू लगभग 16.51 लाख रुपये है.
16.51 लाख की कंसल्टेंसी डील
कंपनी को HPCL की रिन्यूएबल और ग्रीन एनर्जी शाखा से 16.51 लाख रुपये का ऑर्डर मिला है. यह काम राजस्थान और उत्तर प्रदेश में चल रहे प्रोजेक्ट्स के लिए कंसल्टेंसी सर्विस देने का है. इस अनुबंध के तहत Ahasolar को डिटेल्ड फिजिबिलिटी रिपोर्ट (DFR) तैयार करना, टेंडर डॉक्यूमेंट्स बनाना, प्रोजेक्ट मैनेजमेंट कंसल्टेंसी (PMC), साइट सुपरविजन जैसी सर्विस देनी है. इस पूरी परियोजना को 18 महीनों में पूरा करना होगा.
कंपनी का कामकाज
Ahasolar Technologies Ltd की शुरुआत साल 2017 में हुई थी और इसे DPIIT द्वारा CleanTech स्टार्टअप के रूप में मान्यता प्राप्त है. यह कंपनी रिन्यूएबल एनर्जी सेक्टर के लिए डिजिटल सॉल्यूशंस और कंसल्टेंट सर्विस देती है.
इसे भी पढ़ें- ऐसे SEBI के शिकंजे में आए संजीव भसीन, पर्दे के पीछे से चलता था खेल, पहली बार इस तरीके से जुटाए गए सबूत
Ahasolar Technologies Limited के शेयरों की चाल
18 जून को बाजार में गिरावट के बावजूद भी शेयर 5 फीसदी अपर सर्किट के बाद 108 रुपये के भाव पर बंद हुआ था.
- बीते एक हफ्ते में शेयर 2 फीसदी फिसला है.
- एक महीने में इसमें 5 फीसदी की गिरावट रही है.
- वहीं एक साल में शेयर 70 फीसदी गिरा है.
- अगर 5 साल में देखें तो शेयर 46 फीसदी फिसला है.
- एक साल के रेंज में शेयर 85.65 रुपये का लो और 537.45 रुपये का हाई बनाया है.
डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.
Latest Stories
भारतीय नौसेना की फेवरेट बनी यह कंपनी, शेयरधारकों की हुई चांदी! भाग रहा शेयर
Stocks to Watch: Cipla, Lemon Tree Hotels से लेकर Titan तक समेत फोकस में रहेंगे ये शेयर, रखें पैनी नजर!
Market Outlook 4 Nov: रेंज बाउंड हुआ निफ्टी, 25650 पर सपोर्ट मजबूत; एक्सपर्ट बोले– अपट्रेंड बरकरार
