1 साल में 228% रिटर्न! FY25 में चमकीं ये 3 कंपनियां, निवेशकों के लिए गोल्डेन चांस!

वित्तीय वर्ष 2024-25 (FY25) में कुछ बड़ी कंपनियों ने शानदार ग्रोथ दिखाई है. चाहे वह इलेक्ट्रॉनिक्स मैन्युफैक्चरिंग हो, स्टॉक एक्सचेंज सर्विस, ऑनलाइन फूड डिलीवरी. इन कंपनियों की कमाई दोगुनी हो गई और मुनाफा 50 फीसदी से लेकर 228 फीसदी तक बढ़ा है. आइए इन्हें एक-एक कर जानते हैं.

इन 3 कंपनियों में तिमाही नतीजे रहे शानदार. Image Credit: Canva

Stocks with Strong Performance in FY25: शेयर बाजार में सबसे सेफ इंवेस्टमेंट फंडाममेंटली स्ट्रांग शेयरों में माना जाता है. क्योंकि बाजार की बिकवाली में भी इसमें कोई खास गिरावट नहीं आती. बाजार की बिकवाली में कम फंडामेंटली स्ट्रांग शेयरों की तुलना में इनमें गिरावट कम रहती है. इन सब के बीच वित्तीय वर्ष 2024-25 (FY25) में कई कंपनियों ने शानदार प्रदर्शन किया है. इलेक्ट्रॉनिक्स मैन्युफैक्चरिंग, स्टॉक एक्सचेंज सर्विस, ऑनलाइन फूड डिलीवरी जैसे सेक्टर्स में काम करने वाली इन कंपनियों की कमाई दोगुनी या उससे भी ज्यादा हो गई है, जबकि मुनाफा 50 फीसदी से लेकर 228 फीसदी तक बढ़ा है. आइए ऐसी 3 कंपनियों को जानते हैं, जिन पर निवेशकों की खास नजर होनी चाहिए.

Dixon Technologies (India) Limited

Dixon Technologies भारत की एक लीडिंग इलेक्ट्रॉनिक्स मैन्युफैक्चरिंग कंपनी है, जो डोमेस्टिक और इंटरनेशनल कस्टमर को OEM और ODM सर्विस देती है. कंपनी LED टीवी, वॉशिंग मशीन, मोबाइल फोन, मेडिकल डिवाइसेज़, सेट-टॉप बॉक्स, लाइटिंग डिवाइस और सिक्योरिटी सिस्टम जैसे प्रोडक्ट बनाती है. FY25 में Dixon ने शानदार प्रदर्शन किया, जहां उसका रेवेन्यू 17,691 करोड़ रुपये से बढ़कर 38,860 करोड़ रुपये हो गया, यानी 120 फीसदी की जबरदस्त उछाल. नेट प्रॉफिट 375 करोड़ रुपये से बढ़कर 1,233 करोड़ रुपये हो गया.

सोर्स-TradingView

9 जून को बाजार खुलने से पहले इसके शेयरों का भाव 14,855 रुपये था. इस शेयर ने एक साल में निवेशकों को 47 फीसदी तक रिटर्न दिया है.

BSE Limited

BSE (Bombay Stock Exchange) भारत का सबसे पुराना स्टॉक एक्सचेंज है. FY25 में कंपनी ने अपने ऑपरेशंस से 2,957.34 करोड़ रुपये का रेवेन्यू कमाया, जो FY24 के 1,371.04 करोड़ रुपये से 115.7 फीसदी अधिक है. साथ ही, कंपनी की इन्वेस्टमेंट इनकम 197.11 करोड़ रुपये से बढ़कर 254.70 करोड़ रुपये हो गई. नेट प्रॉफिट भी 71 फीसदी बढ़कर 1,322 करोड़ रुपये हो गया.

सोर्स-TradingView

अभी इसके शेयरों का CMP 2,933 रुपये है. हाल में इस कंपनी ने स्टॉक स्प्लिट किया था. बीते एक साल में शेयर ने 228 फीसदी तक का रिटर्न दिया है.

Eternal Limited (Zomato)

Eternal Limited भारत की ऑनलाइन फूड डिलीवरी कंपनियों में से एक है. यह कंपनी न केवल रेस्टोरेंट से खाना ऑर्डर करने की सर्विस देती है, बल्कि Blinkit के ज़रिए क्विक कॉमर्स और Hyperpure के ज़रिए रेस्टोरेंट्स को सामग्री की सप्लाई भी करती है. FY25 में कंपनी ने कई मोर्चों पर शानदार प्रदर्शन किया. ऑर्डर वॉल्यूम, डिलीवरी नेटवर्क और रेवेन्यू तीनों में तेज बढ़त देखी गई जिससे इसकी लांग टर्म ग्रोथ की उम्मीद और मज़बूत हो गई हैं. कंपनी ने वित्त वर्ष 2024-25 (FY25) में शानदार प्रदर्शन किया. कंपनी की रेवेन्यू 67 फीसदी बढ़कर 20,243 करोड़ रुपये हो गई, जो पिछले साल यानी FY24 में 12,114 करोड़ रुपये थी. मुनाफे में भी जबरदस्त बढ़ोतरी हुई है. कंपनी का नेट प्रॉफिट 351 करोड़ रुपये से बढ़कर 527 करोड़ रुपये हो गया, यानी 50 फीसदी से ज्यादा की बढ़त हुई.

सोर्स-TradingView

9 जून को बाजार खुलने से पहले इसके शेयरों का भाव 261.86 रुपये था. बीते एक साल में शेयर ने 42 फीसदी की तेजी दिखाई है.

डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.

Latest Stories

52 वीक हाई से 57% तक नीचे ट्रेड कर रहे ये 3 रिन्यूएबल एनर्जी स्टॉक, मजबूत है ऑर्डर बुक, रडार में रखें शेयर

FY26 में चमके ये 6 पेनी स्टॉक, आई 515% तक की तेजी, क्या आपने किसी में लगा रखा है दांव

NCLAT ने ऐनीज अपैरल से जुर्माना वसूलने संबंधी सेबी की अपील खारिज की, जानें क्या है पूरा मामला और क्या रहीं दलीलें

Nifty Outlook 15 Dec: 4 घंटे के चार्ट पर RSI में बना बुलिश क्रॉसओवर, पुलबैक जारी रहने का संकेत, 26300 पर अगला रेजिस्टेंस

साल की शुरुआत से FPI ने अबतक निकाले ₹1.6 लाख करोड़, मार्केट एक्सपर्ट से जानें किन वजहों से खिंचे हाथ और आगे क्या होगा?

सेंसेक्स-निफ्टी की धीमी रफ्तार में भी चमका रेखा झुनझुनवाला का पोर्टफोलियो! एक साल में नेटवर्थ में 5.11% उछाल