सेबी ने दिखाई सख्ती, 4 स्टॉक ब्रोकर कंपनियों के रजिस्ट्रेशन को किया कैंसिल; बताई ये वजह
सिक्योरिटी एक्सचेंज बोर्ड ऑफ इंडिया ने सख्ती दिखाते हुए 4 स्टॉक ब्रोकर कंपनियों के रजिस्ट्रेशन को कैंसिल कर दिया है. इसी के साथ रेगुलेटरी बॉडी ने अपने इस कदम के पीछे की वजह भी बताई. जानें किन स्टॉक ब्रोकर कंपनियों के रजिस्ट्रेशन हुए रद्द.

SEBI Cancels Registration of 4 stock brokers: सिक्योरिटी एक्सचेंज बोर्ड ऑफ इंडिया (SEBI) ने कुछ कंपनियों पर कड़ा रुख अपनाया है. 29 जनवरी को शेयर बाजार बंद होने के बाद सेबी ने 4 स्टॉक ब्रोकर कंपनियों के रजिस्ट्रेशन को कैंसिल कर दिया. सेबी का कहना है कि इन चारों कंपनियों ने रजिस्ट्रेशन के लिए जरूरी पहलूओं को पूरा करने में असमर्थ हुए हैं जिसके बाद ये कदम उठाया गया है.
किन कंपनियों का रजिस्ट्रेशन हुआ कैंसिल
रजिस्ट्रेशन कैंसिल किए गए कंपनियों में Single Window Securities, Sunness Capital India, GACM Technologies और Infotech Portfolio शामिल हैं. सेबी ने चार अलग-अलग ऑर्डर जारी करते इन कंपनियों की जानकारी देते हुए बताया कि इनके रजिस्ट्रेशन को रद्द करने का मुख्य कारण उन्हें मान्यता प्राप्त स्टॉक एक्सचेंज का मेंबर बने बिना अपने सेबी रजिस्ट्रेशन का दुरुपयोग करने से रोकना है. इसी के साथ अनजान निवेशकों को रोकना भी है.
इसी के साथ सेबी ने ये भी कहा कि रजिस्ट्रेशन कैंसिल होने के बाद भी ये कंपनियां स्टॉक ब्रोकर के रूप में की गई किसी भी कार्रवाई या चूक के लिए जिम्मेदारी हैं. इसी के साथ सेबी को बकाया और ब्याज का भुगतान करने के लिए भी ये कंपनियां जिम्मेदार होंगी.
ये भी पढ़ें- Multibagger Stock: 3 साल में 1700 फीसदी का रिटर्न, अब इस खबर के बाद 53 रुपये वाले शेयर में लगा अपर सर्किट
क्यों कैंसिल हुआ रजिस्ट्रेशन
अपने ऑर्डर में सेबी ने कहा कि इन 4 कंपनियों को कुछ शर्तों के आधार पर पंजीकरण दी गई थी जिसमें से एक ये भी था कि उन्हें किसी भी मान्यता प्राप्त स्टॉक एक्सचेंज का मेंबर बने रहना होगा. लेकिन इन्होंने सेबी की शर्त नहीं मानी. सेबी ने कहा कि ये कंपनियां ब्रोकर रेगुलेशन 1992 के तहत स्टॉक ब्रोकर रजिस्ट्रेशन के लिए जरूरी रिक्वायरमेंट को पूरा नहीं करती हैं.
इसी कारण इन 4 कंपनियों के रजिस्ट्रेशन को कैंसिल करने का निर्णय लिया गया है. आखिरी में सेबी ने ये भी कहा कि इन चारों कंपनियों को स्टॉक एक्सचेंज की ओर से मेंबर के रूप में निष्कासित कर दिया गया था, इसके साथ ही इन कंपनियों को सूचित भी कर दी गई है.
Latest Stories

25000 पार करने के बाद निफ्टी का अगला टारगेट क्या है? जानें संभावित रेसिस्टेंस और सपोर्ट लेवल्स

HDFC vs Axis vs Yes Bank: Q2 नतीजों में कौन बना बादशाह? NIM, Debt और NPA में किसने मारी बाजी?

Dabur-Godrej समेत इन 18 कंपनियों में HDFC Mid-Cap फंड ने 12% तक बढ़ाई हिस्सेदारी, KNR को कहा बाय-बाय, देखें लिस्ट
