Closing Bell: सेंसेक्स-निफ्टी हरे निशान में बंद, निवेशकों ने कमाए 2 लाख करोड़; रियल्टी और PSU बैंक चमके

Closing Bell: मिक्स ग्लोबल संकेतों के बीच सोमवार 3 नवंबर को प्रमुख इंडेक्स, सेंसेक्स और निफ्टी 50 में बढ़त दर्ज की गई. शुक्रवार के शार्प करेक्शन के बाद भारतीय बाजार ने सप्ताह की शुरुआत सतर्क लेकिन स्थिर रुख के साथ की और निफ्टी 0.16 फीसदी की बढ़त के साथ बंद हुआ.

शेयर मार्केट क्लोजिंग. Image Credit: Tv9 Bharatvarsh

Closing Bell: सोमवार 3 नवंबर को कमजोर शुरुआत के बाद, भारतीय शेयर बाजार में भारी उतार-चढ़ाव रहा और ये बड़े अंतर से गिरावट और बढ़त के बीच झूलते रहे. अक्टूबर में आई जबरदस्त तेजी के बाद, प्राइवेट बैंकों और कंज्यूमर गुड्स के शेयरों में आई तेज गिरावट के चलते, बेंचमार्क इंडेक्स सेंसेक्स और निफ्टी टूट गए. हलांकि, तिमाही इनकम और मंथली ऑटो सेल्स के आंकड़ों से आई तेजी ने गिरावट को कम करने में मदद की. 3 नवंबर को उतार-चढ़ाव भरे सत्र में भारतीय शेयर बाजार फ्लैट बंद हुआ.

सेंसेक्स 39.78 अंक या 0.05 फीसदी बढ़कर 83,978.49 पर और निफ्टी 41.25 अंक या 0.16 फीसदी बढ़कर 25,763.35 पर बंद हुआ. लगभग 2144 शेयरों में तेजी आई, 1896 शेयरों में गिरावट आई और 205 शेयरों में कोई बदलाव नहीं हुआ.

टॉप गेनर्स और लूजर्स

निफ्टी पर श्रीराम फाइनेंस, महिंद्रा एंड महिंद्रा, अपोलो हॉस्पिटल्स, एसबीआई, टाटा कंज्यूमर टॉप गेनर्स की लिस्ट में नजर आए. जबकि मारुति सुजुकी, आईटीसी, टीसीएस, भारत इलेक्ट्रॉनिक्स और एलएंडटी नुकसान में रहे.

सेक्टोरल इंडेक्स

सेक्टोरल इंडेक्स के मोर्चे पर टेलीकॉम, रियल्टी और पीएसयू बैंक इंडेक्स में 2-2 फीसदी की वृद्धि हुई.

2 लाख करोड़ की कमाई

व्यापक बाजार में बढ़त से बीएसई-लिस्टेड कंपनियों का कुल मार्केट कैप पिछले सत्र के 470 लाख करोड़ रुपये से बढ़कर 472 लाख करोड़ रुपये से अधिक हो गया, जिससे निवेशक एक ही सत्र में 2 लाख करोड़ रुपये से अधिक अमीर हो गए.

शार्प करेक्शन के बाद सतर्क शुरुआत

टेक्निकल एवं डेरिवेटिव्स रिसर्च प्रमुख, सुदीप शाह ने कहा, ‘ शुक्रवार के शार्प करेक्शन के बाद भारतीय बाजार ने सप्ताह की शुरुआत सतर्क लेकिन स्थिर रुख के साथ की और निफ्टी 0.16 फीसदी की बढ़त के साथ बंद हुआ. कारोबार के शुरुआती घंटों में इंडेक्स पर बिकवाली का दबाव रहा, लेकिन बैंकिंग शेयरों में मजबूती के कारण धीरे-धीरे इसमें सुधार हुआ. बैंक निफ्टी ने अपने बेहतर प्रदर्शन को जारी रखा, पीएसयू बैंक इंडेक्स ने अपने ऑल टाइम हाई लेवल को छुआ, जो सेबी द्वारा इंडेक्स वेटेज संशोधन की हालिया घोषणा के बाद पीएसयू बैंकों में मजबूत बढ़त के कारण संभव हुआ.’

व्यापक बाजारों में, बेहतर प्रदर्शन स्पष्ट रहा क्योंकि निफ्टी मिडकैप 100 और निफ्टी स्मॉलकैप 100 दोनों 0.7 फीसदी से अधिक की बढ़त के साथ बंद हुए. बाजार में मजबूती बनी रही और निफ्टी 500 में से 330 शेयर हरे निशान में बंद हुए, जो तेजी का संकेत है.

यह भी पढ़ें: 1000 फीसदी से अधिक रिटर्न देने वाले शेयर में लगा अपर सर्किट, कीमत 60 रुपये से कम; जानें क्या करती है कंपनी