
अगला हफ्ता मार्केट में लेकर आएगा तेजी! ट्रंप के नए टैरिफ से फार्मा शेयरों में उथल-पुथल
Share Market on Monday: इस हफ्ते का आखिरी कारोबारी सत्र भारतीय बाजारों में दबाव भरा रहा. इंडेक्स में काफी बिकवाली हुई, जो फ्रंटएंड, मिडकैप, स्मालकैप सभी में देखी गई. सेंसेक्स और निफ्टी दोनों करीब 1% नीचे बंद हुए, वहीं मिडकैप और स्मालकैप 2% तक गिरे. IT सेक्टर में इस पूरे हफ्ते लगभग 7.5% की गिरावट आई. सबसे ज्यादा गिरे शेयरों में इंडसइंड बैंक 4%, आईडिया 7.5%, लौरस लैब्स 7%, न्यूलैंड लैब्स 6%, और वारी एनर्जी 7% नीचे रहे.
फार्मा सेक्टर में भारी गिरावट का कारण अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प के ब्रांडेड दवाओं पर 100% टैरिफ लगाने का ऐलान है, जो 1 अक्टूबर से लागू होगा. इससे लौरस लैब्स, बायोकॉन और जायडस लाइफ के शेयर लगभग 8% तक गिर गए.
सोमवार के लिए मार्केट रणनीति में हर तेजी पर बिकवाली करने की सलाह दी गई है. निफ्टी के लिए स्टॉप लॉस 24,800 और टारगेट 24,300 रखा गया है. कुल मिलाकर, बाजार इस हफ्ते ऑल टाइम हाई से 2000 पॉइंट नीचे आ गया है, जिससे निवेशकों को सतर्क रहने की जरूरत है.
More Videos

लाल निशान में बंद हुआ मार्केट, जानिए 29 सितंबर को कैसी रहेगी बाजार की चाल?

SEBI का बड़ा एक्शन, Seacoast Shipping का Kidnap Ransom Drama निकला झूठ, निवेशकों को बड़ा अलर्ट

अगले 20 साल में भारतीय शेयर बाजार बनेगा 20 ट्रिलियन डॉलर , JPMorgan के सीईओ Jamie Dimon ने की भविष्यवाणी
