बाजार में तेजी, निफ्टी 25850 के ऊपर, मेटल-मीडिया शेयर चढ़े, Swiggy के स्टॉक पर बाजार की नजर
मार्केट ब्रेड्थ मजबूत रही थी. 1439 शेयर बढ़त, जबकि 727 गिरावट और 146 अनचेंज रहे. निफ्टी में Hindalco, Trent, Tata Steel, Jio Financial और Max Healthcare टॉप गेनर्स रहे. इसके अलावा आज स्विगी का शेयर फोकस में है.
Stock Market Opening Bell: मिले-जुले ग्लोबल संकेतों के बीच 10 दिसंबर को भारतीय बाजार फ्लैट से हल्की बढ़त के साथ खुले. सेंसेक्स 71.47 अंक (0.08 फीसदी) चढ़कर 84,737.75 पर और निफ्टी 18.35 अंक (0.07 फीसदी) बढ़कर 25,858 पर ट्रेड कर रहा था. मार्केट ब्रेड्थ मजबूत रही थी. 1439 शेयर बढ़त, जबकि 727 गिरावट और 146 अनचेंज रहे. निफ्टी में Hindalco, Trent, Tata Steel, Jio Financial और Max Healthcare टॉप गेनर्स रहे, जबकि Titan Company, Bajaj Finance, SBI Life Insurance, TCS और Cipla दबाव में दिखे.
Swiggy के शेयर फोकस में
Swiggy का शेयर हरे निशान में 0.87 फीसदी चढ़कर 401.5 रुपये पर ट्रेड कर रहा था. कंपनी का QIP 9 दिसंबर को ओपन हुआ है, जिसका फ्लोर प्राइस 390.51 रुपये प्रति शेयर तय किया गया है. बोर्ड ने 7 नवंबर को और शेयरधारकों ने 8 दिसंबर को EGM में ₹10,000 करोड़ तक का फंड QIP के जरिए जुटाने के प्रस्ताव को मंजूरी दी थी.
निफ्टी के टॉप गेनर

निफ्टी के टॉप लूजर

एशियाई बाजारों में गिरावट
- गिफ्ट निफ्टी 25 अंक नीचे कारोबार कर रहा था.
- जापान के निक्केई में 210 अंकों की बिकवाली देखने को मिली.
- सिंगापुर के स्ट्रेट टाइम में 0.38 फीसदी की गिरावट देखने को मिली थी.
- हैंग सेंग में करीब आधा फीसदी की बिकवाली रही.
- ताइवान के बाजार में 105 अंकों की तेजी रही.
इसे भी पढ़ें- डिफेंस ऑर्डर बूस्ट! ₹100 से कम का स्टॉक बना हॉट पिक, भारी डिस्काउंट पर कर रहा ट्रेड
मंगलवार को बाजार में रही भारी बिकवाली
शेयर बाजार में गिरावट का सिलसिला दूसरे दिन भी जारी रहा. हफ्ते के दूसरे कारोबारी दिन मंगलवार, 9 दिसंबर को सेंसेक्स 436 अंक टूटकर 84,666 पर बंद हुआ, जबकि निफ्टी 121 अंक गिरकर 25,840 के स्तर पर बंद हुआ. सेंसेक्स के 30 में से 22 शेयर लाल निशान में रहे और सिर्फ 8 शेयरों में बढ़त देखने को मिली. एशियन पेंट्स का शेयर सबसे ज्यादा 4 फीसदी लुढ़का, जबकि आईटी सेक्टर में सबसे तीखी 1.19 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई
इसे भी पढ़ें- इस स्टॉक में FII ने 4 गुना किया होल्डिंग, आशीष कचोलिया का भी लगा दांव, कंपनी घटा रही कर्ज
डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.
Latest Stories
₹50 से कम का रेलवे स्टॉक उगल रहा सोना, 5 साल में दिया 5000% से ज्यादा का रिटर्न, अब नार्थईस्ट से झटका बड़ा ऑर्डर
इन 4 शेयरों का RSI 30 से नीचे, लिस्ट में Waaree Energies-IREDA जैसे स्टॉक, रिवर्सल पर रखें नजर!
कोहिनूर से कम नहीं ये 3 Mid Cap स्टॉक्स, पांच साल में 1 लाख बना ₹3600000, दे चुकी 3336% तक मल्टीबैगर रिटर्न
