बाजार में बिकवाली, सेंसेक्स 300 अंकों से ज्यादा गिरा, सभी सेक्टोरल इंडेक्स दबाव में; रुपया फिर नए रिकॉर्ड लो पर

Nifty पर Apollo Hospitals और SBI प्रमुख gainers में शामिल रहे जबकि Axis Bank Shriram Finance Hindalco Titan Company और Max Healthcare के शेयरों में बिकवाली का दबाव देखने को मिला. अगर सेक्टोरल इंडेक्स की बात करें तो सभी निफ्टी के सभी इंडेक्स लाल निशान में ट्रेड कर रहे थे. मंगलवार को डॉलर के मुकाबले रुपया नए ऑल टाइम लो पर खुला.

बाजार में गिरावट. Image Credit: Canva

Stock Market Opening Bell: मिले-जुले ग्लोबल संकेतों के बीच 16 दिसंबर को भारतीय शेयर बाजार ने कमजोरी के साथ शुरुआत की और निफ्टी 26000 के नीचे फिसल गया. शुरुआती कारोबार में Sensex 325.76 अंक या 0.38 फीसदी टूटकर 84,887.60 के स्तर पर आ गया. वहीं Nifty 99 अंक या 0.38 फीसदी गिरकर 25,928.30 पर ट्रेड करता दिखा शेयर बाजार. कारोबार के दौरान 896 शेयरों में तेजी 1226 शेयरों में गिरावट और 166 शेयरों में कोई बदलाव नहीं देखा गया. Nifty पर Apollo Hospitals और SBI प्रमुख gainers में शामिल रहे जबकि Axis Bank Shriram Finance Hindalco Titan Company और Max Healthcare के शेयरों में बिकवाली का दबाव देखने को मिला. अगर सेक्टोरल इंडेक्स की बात करें तो सभी निफ्टी के सभी इंडेक्स लाल निशान में ट्रेड कर रहे थे.

Rupee all time low पर खुला

मंगलवार को डॉलर के मुकाबले रुपया नए ऑल टाइम लो पर खुला. भारतीय रुपया 90.81 प्रति डॉलर पर खुला जबकि प्रीवियस क्लोजिंग 90.75 था. शुरुआती कारोबार का रेंज 90.7500 — 90.8690 था.

निफ्टी के टॉप गेनर

सोर्स-NSE

निफ्टी के टॉप लूजर

सोर्स-NSE

एशियाई बाजारों में भारी बिकवाली

इसे भी पढ़ें- इन PSU स्टॉक्स पर रखें नजर, जीरो है कर्ज, लिस्ट में डिफेंस, रेलवे के नामी शेयर!

सोमवार कैसा रहा था बाजार?

15 दिसंबर को बाजार में गिरावट देखने को मिली थी. सेंसेक्स 54 अंक की मामूली गिरावट के साथ 85,213 के स्तर पर बंद हुआ. वहीं निफ्टी भी 20 अंक फिसलकर 26,027 पर बंद हुआ. सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 16 शेयरों में गिरावट दर्ज की गई, जबकि 14 शेयर बढ़त के साथ बंद हुए. निफ्टी-50 की बात करें तो इसके 27 शेयर लाल निशान में रहे, 22 शेयरों में तेजी रही और एक शेयर में कोई बदलाव नहीं हुआ था.

इसे भी पढ़ें-DIIs इन 5 शेयरों पर लट्टू, फिर लगाया बड़ा दांव, अलग-अलग सेक्टर की नामी हैं कंपनियां

डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.

Latest Stories

नए साल पर छुट्टियां मनाने वाले कराएंगे कमाई, फोकस में रहेगा होटल सेक्टर; स्‍टॉक्‍स भारी डिस्‍काउंट पर कर रहे ट्रेड!

Meesho के फाउंडर Vidit Aatrey बने अरबपति, लिस्टिंग के साथ ही बिलियनेयर क्लब में एंट्री; 74% चढ़ा शेयर

लगातार रिकॉर्ड लो बना रहा रुपया, किया 91 पार, एक साल में 7% से ज्यादा टूटा, आखिर किसकी लगी नजर

हाई से 50% टूटे शेयर, फिर भी Mukul Agrawal का भरोसा बरकरार, इन 3 स्टॉक्स पर लगाया है दांव, एक में करीब 3 फीसदी हिस्सेदारी

ब्लडबाथ: ₹7500 से गिरकर 3800 पर आया स्टॉक म्यूचुअल फंड ने भी कर दी चोट! बेचे ₹500 करोड़ के शेयर

10 टुकड़ों में बंटेगा स्‍टॉक, बोनस शेयर का भी धमाका, लगा अपर सर्किट, 3 महीने में 121% तो 5 साल में दिया 3427% रिटर्न