बाजार में तेजी, सेंसेक्स 175 अंक उछला, फार्मा, रियल्टी, ऑटो और FMCG में शानदार बढ़त

हफ्ते के तीसरे कारोबारी दिन बाजार की शुरुआत हरे निशान में हुई. शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 175 अंकों की तेजी के साथ 81,360 के लेवल पर था, वहीं निफ्टी 48 अंक उछलकर 24,736 के स्तर पर कारोबार कर रहा था. इस दौरान सेक्टोरल इंडेक्स में सबसे ज्यादा तेजी फार्मा, रियल्टी, ऑटो और FMCG में देखने को मिली.

BSE. Image Credit: Getty Images

Stock Market Opening Bell: आज की बिकवाली के बाद आज बाजार के शुरुआत तेजी के साथ हुई. शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 175 अंकों की तेजी के साथ 81,360 के लेवल पर था, वहीं निफ्टी 48 अंक उछलकर 24,736 के स्तर पर कारोबार कर रहा था. इस दौरान सेंसेक्स के 30 शेयरों में 21 में तेजी और 9 में बिकवाली देखने को मिली. इसके अलावा निफ्टी के सेक्टोरल इंडेक्स में सबसे ज्यादा तेजी फार्मा, रियल्टी, ऑटो और FMCG में देखने को मिली.

निफ्टी के टॉप-5 गेनर ( फार्मा शेयरों में जबरदस्त उछाल )

शेयरओपेन (₹)हाई (₹)लो (₹)पिछला बंद (₹)करंट भाव (₹)बदलाव (% में)
DRREDDY1,225.101,251.001,225.101,224.201,249.102.03
SUNPHARMA1,716.401,744.001,707.801,707.801,741.401.97
CIPLA1,459.001,479.901,454.601,454.401,478.001.62
BEL366.90369.80364.00363.80369.101.46
APOLLOHOSP6,928.507,008.506,928.506,912.006,999.501.27
सोर्स-NSE, समय-9:33AM

निफ्टी के टॉप-5 लूजर ( ट्रेंट, श्रीराम फाइनेंस में बिकवाली)

शेयरओपेन (₹)हाई (₹)लो (₹)पिछला बंद (₹)करंट भाव (₹)बदलाव (% में)
SHRIRAMFIN658.35661.65639.65658.35640.75-2.67
TRENT5,450.505,460.005,375.005,449.505,377.00-1.33
INDUSINDBK783.00786.70771.50782.25771.90-1.32
ETERNAL227.00227.82224.66228.28225.72-1.12
ADANIPORTS1,380.001,384.601,370.301,384.601,372.20-0.9
सोर्स-NSE, समय-9:33AM

सेंसेक्स के शेयरों का हाल ( सन फार्मा, एचडीएफसी बैंक में तेजी)

सोर्स-BSE

एशियाई बाजारों में का हाल

FIIs और DIIs दोनों ने की बिकवाली

20 मई को विदेशी संस्थागत निवेशक बिकवाली करते नजर आए थे. विदेशी निवेशकों ने कैश मार्केट में 14,788.67 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे और 24,804.77 करोड़ के शेयर बेचे. वहीं, घरेलू संस्थागत निवेशकों ने 15,376.54 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे और 8,638.15 करोड़ रुपये के शेयर बेचे थे.

कल बाजार में रही बिकवाली

20 मई के कारोबारी सत्र बाजार में भारी बिकवाली देखने को मिली. सेंसेक्स 873 अंक गिरकर 81,186 के स्तर पर बंद हुआ था. वहीं, निफ्टी में 262 अंक फिसलकर 24,684 के लेवल पर बंद हुआ था. इस दौरान सेंसेक्स के 30 में से 27 शेयरों में गिरावट और 3 में तेजी रही थी. जोमैटो का शेयर 4.10 फीसदी की गिरा था. वहीं, निफ्टी के 50 शेयरों में से 42 गिरकर और 8 शेयर चढ़कर बंद हुए थे. ऑटो, मीडिया और रियल्टी में करीब 2 फीसदी की गिरावट देखने को मिली. NSE के ऑटो सेक्टर में 2.17 फीसदी, हेल्थकेयर में 1.41 फीसदी, रियल्टी में 1.11 फीसदी, मीडिया और फार्मा में 1.36 फीसदी की गिरावट रही थी.

डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.