बाजार चढ़कर खुला, निफ्टी 25000 के करीब, फार्मा, मेटल, मीडिया और ऑटो शेयरों में बिकवाली

आज शेयर बाजार में Bajaj Finance, HDFC Bank, Axis Bank, Bajaj Finserv, HCL Tech, ICICI Bank, Kotak Bank, TCS, Trent और Infosys जैसे दिग्गज स्टॉक्स में खरीदारी देखने को मिली, जिनमें 1 फीसदी तक की तेजी दर्ज की गई. हालांकि, Tata Steel, Titan, Tata Motors, HUL, Power Grid, M&M, NTPC और Asian Paints में मुनाफावसूली के चलते बाजार की तेजी पर थोड़ी लगाम लगी. मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में हल्की तेजी रही, जहां Nifty MidCap इंडेक्स 0.11 फीसदी और Nifty SmallCap इंडेक्स 0.08 फीसदी चढ़ा.

stock market Image Credit: freepik

Stock Market Opening Bell: आज, हफ्ते के पहले कारोबारी दिन बाजार तेजी के साथ खुला. शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 54 अंकों की तेजी के साथ 81,259 के लेवल पर, वहीं निफ्टी 26 अंक चढ़कर 24,915 के स्तर पर कारोबार कर रहा था. इस दौरान सेंसेक्स के 30 शेयरों में 14 में तेजी और 16 में गिरावट देखने को मिली. इस दौरान निफ्टी के सेक्टोरल इंडेक्स में फार्मा, मेटल, मीडिया और ऑटो शेयरों में गिरावट देखने को मिली.

MOIL में तेजी

आज के शुरुआती कारोबार में MOIL के शेयरों में तेजी रही. शेयर करीब 2 फीसदी से ज्यादा च़ढ़कर 404.90 पर चला गया. इसके पीछे की वजह है कि एमओआईएल ने सितंबर में अब तक का सबसे ज्यादा प्रोडक्शन हासिल किया है.

सेंसेक्स के शेयरों का हाल

निफ्टी के टॉप-5 गेनर

प्रतीक (SYMBOL)खुला (OPEN)उच्च (HIGH)निम्न (LOW)पिछले (PREV CLOSE)बंद (CLOSE)परिवर्तन % (CHNG %)
MAXHEALTH1,01.001,12.001,09.301,09.801,09.802.72
APOLLOHOSP7,550.007,730.007,550.007,449.507,602.502.05
BAJFINANCE9,93.0010,07.359,92.109,98.7510,06.251.67
SHIRAFIN6,46.506,58.006,45.806,45.006,45.001.42
ONGC242.73246.40242.73243.66246.000.96
सोर्स-NSE, समय-9:30 AM

इसे भी पढ़ें- 5 साल में इन 4 शेयरों का बोलबाला! दिखाया हैरतअंगेज रफ्तार, दिया 27000% तक का रिटर्न

निफ्टी के टॉप-5 लूजर

प्रतीक (SYMBOL)खुला (OPEN)उच्च (HIGH)निम्न (LOW)पिछले बंद (PREV. CLOSE)अंतिम कारोबारी मूल्य (LTP)परिवर्तन % (%CHNG)
POWERGRID288.35288.65285.00289.70286.15-1.23
CIPLA1,511.001,516.001,499.101,517.701,499.60-1.19
DRREDDY1,248.201,250.201,235.001,248.101,235.10-1.04
TITAN3,453.303,459.303,416.503,453.303,419.90-0.97
SBILIFE1,776.001,784.201,759.401,785.101,770.00-0.85
सोर्स-NSE, समय-9:30 AM

एशियाई बाजारों में मिला-जुला कारोबार ( 9:03 AM तक )

  • गिफ्ट निफ्टी में 5 अंकों की तेजी देखने को मिली.
  • जापान के निक्केई में जोरदार तेजी रही. यह 2100 अंकों की तेजी के साथ कारोबार कर रहा था.
  • हैंग सेंग में 192 अंकों की बिकवाली रही थी.
  • सिंगापुर के स्ट्रेट टाइम में भी 0.07 फीसदी की हल्की तेजी देखने को मिली.

सोमवार को बाजार में रही गिरावट

हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन शुक्रवार, 3 अक्टूबर को शेयर बाजार तेजी के साथ बंद हुआ था. सेंसेक्स 223 अंक की तेजी के साथ 81,207 के स्तर पर बंद हुआ. वहीं निफ्टी भी 57 अंक उछलकर 24,894 के स्तर पर बंद हुआ था. सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 15 शेयर्स में तेजी और 15 शेयर्स में गिरावट देखने को मिली थी.

डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.