बाजार में बड़ी हलचल: IREDA, YES Bank, Asian Paints, Raymond, Vodafone Idea और Wendt India बनीं सुर्खियों का केंद्र

शेयर बाजार में आज कई कंपनियों में जोरदार हलचल देखी गई. Vodafone Idea ने एक बार फिर राहत की गुहार लगाई है, जिससे निवेशकों में हलचल मची हुई है. वहीं, IREDA ने Gensol Engineering के खिलाफ बड़ी कार्रवाई कर दी है, जिसने बाजार का ध्यान खींचा. Raymond के शेयर में एक महीने में 65 फीसदी की जबरदस्त गिरावट दर्ज की गई, जो निवेशकों के लिए बड़ा झटका साबित हुई. Asian Paints को लेकर दिलचस्प खुलासा हुआ है कि 17 साल पहले किसने इसमें निवेश किया था. उधर, Wendt India में अचानक आई 20 फीसदी की गिरावट और लोअर सर्किट लगना भी निवेशकों के बीच चर्चा का विषय रहा.

इसके अलावा YES Bank, IndusInd Bank, Akzo Nobel India, Suven Life, Paytm, Swiggy, KFin Tech, HUL, Bharti Airtel समेत कई कंपनियों से जुड़ी अहम खबरें सामने आईं. बाजार के जानकारों के मुताबिक आने वाले दिनों में ये खबरें निवेश को प्रभावित कर सकती हैं. GEML IPO, JSW Infra और Zepto से जुड़ी सुर्खियां भी इस हलचल में अहम भूमिका निभा रही हैं.