Stocks to Watch: IndiGo, Cyient, Ashoka Buildcon समेत इन शेयरों में दिखेगा तगड़ा एक्शन, रखें पैनी नजर
आज तिमाही नतीजों और बड़ी कॉरपोरेट खबरों के चलते बैंकिंग, आईटी, एविएशन और इंफ्रा सेक्टर के शेयरों में हलचल देखने को मिल सकती है. निवेशकों की नजर खासतौर पर रिजल्ट वाले शेयरों और ऑर्डर पाने वाली कंपनियों पर बनी रहेगी.
बीते कारोबारी दिन बाजार में तेजी रही थी, दिन की शुरुआत में बाजार में शानदार रैली देखने को मिली थी. हालांकि, दिन में बाजार में प्रॉफिट बुकिंग भी देखने को मिली थी. दिन के अंत में बाजार तेजी के साथ बंद हुआ था. आज के कारोबार में कई बड़े शेयरों पर निवेशकों की नजर रहेगी. तिमाही नतीजों से लेकर नए ऑर्डर, निवेश और करार से जुड़ी खबरों के चलते बाजार में हलचल देखने को मिल सकती है. आइए जानते हैं आज किन शेयरों पर खास नजर रहेगी.
Results Today
आज कई बड़ी कंपनियां अपने दिसंबर तिमाही के नतीजे जारी करेंगी. इनमें Shriram Finance, Cipla, JSW Steel, IndusInd Bank, Bharat Petroleum Corporation, Adani Green Energy, DCB Bank, Godrej Consumer Products, Granules India, India Cements, JSW Energy, Laurus Labs, Multi Commodity Exchange of India, Nuvama Wealth Management, Piramal Finance, Sona BLW Precision Forgings, Urban Company और Welspun Specialty Solutions शामिल हैं. इन नतीजों के चलते इन शेयरों में आज तेज उतार-चढ़ाव देखने को मिल सकता है.
Cyient Q3 (Consolidated YoY)
Cyient के दिसंबर तिमाही के नतीजे कमजोर रहे हैं. कंपनी का मुनाफा सालाना आधार पर 25 प्रतिशत गिरकर 91.8 करोड़ रुपये रह गया, जो पिछले साल इसी तिमाही में 122.3 करोड़ रुपये था. वहीं कंपनी की आय भी 4 प्रतिशत घटकर 1,848.5 करोड़ रुपये रही, जो पहले 1,926.4 करोड़ रुपये थी.
Mphasis Q3 (Consolidated YoY)
Mphasis ने तीसरी तिमाही में ठीकठाक प्रदर्शन किया है. कंपनी का मुनाफा 3.4 प्रतिशत बढ़कर 442.2 करोड़ रुपये पहुंच गया है, जबकि आय 12.4 प्रतिशत बढ़कर 4,002.6 करोड़ रुपये रही है. बेहतर डिमांड और स्थिर डील पाइपलाइन से कंपनी को फायदा मिला है.
InterGlobe Aviation Q3 (Consolidated YoY)
IndiGo चलाने वाली कंपनी InterGlobe Aviation का मुनाफा तीसरी तिमाही में भारी गिरावट के साथ 77.6 प्रतिशत घटकर 549.1 करोड़ रुपये रह गया. हालांकि कंपनी की आय 6.2 प्रतिशत बढ़कर 23,471.9 करोड़ रुपये रही. वहीं ईबीआईटीडीएआर 5.5 प्रतिशत घटकर 7,043.4 करोड़ रुपये दर्ज किया गया.
Bandhan Bank Q3 (YoY)
Bandhan Bank के नतीजे भी कमजोर रहे. बैंक का मुनाफा सालाना आधार पर 51.8 प्रतिशत गिरकर 205.6 करोड़ रुपये पर आ गया. नेट इंटरेस्ट इनकम 4.5 प्रतिशत घटकर 2,688.3 करोड़ रुपये रही. हालांकि प्रोविजन में 16 प्रतिशत की गिरावट देखने को मिली, जो बैंक के लिए थोड़ी राहत की बात है.
Adani Total Gas Q3 (Consolidated YoY)
Adani Total Gas ने तीसरी तिमाही में अच्छा प्रदर्शन किया है. कंपनी का मुनाफा 11.4 प्रतिशत बढ़कर 158.7 करोड़ रुपये रहा, जबकि आय 17 प्रतिशत की बढ़त के साथ 1,639.2 करोड़ रुपये तक पहुंच गई.
Ashoka Buildcon
कंपनी को दमन लोक निर्माण विभाग से 307.71 करोड़ रुपये का बड़ा ऑर्डर मिला है. इस प्रोजेक्ट के तहत जामपुर सी फ्रंट रोड के पास लाइटहाउस से देवका सी फ्रंट रोड तक सिग्नेचर ब्रिज का निर्माण किया जाएगा.
Oil and Natural Gas Corporation (ONGC)
कंपनी ने Bharat Ethane One IFSC और Bharat Ethane Two IFSC में 50-50 प्रतिशत हिस्सेदारी खरीदी है. इस डील के बाद ONGC जापान की Mitsui O.S.K. Lines के साथ दोनों कंपनियों में जॉइंट वेंचर पार्टनर बन गई है.
NTPC Green Energy
कंपनी ने उत्तर प्रदेश सरकार के साथ रिन्यूएबल एनर्जी और ग्रीन हाइड्रोजन प्रोजेक्ट्स को लेकर एमओयू साइन किया है. इससे आने वाले समय में कंपनी की ग्रीन एनर्जी क्षमता बढ़ने की उम्मीद है.
इसे भी पढ़ें- तिमाही नतीजों के बाद Eternal पर ब्रोकरेज बुलिश, बोला-खरीदो; ₹283 का शेयर जाएगा 400 पार!
डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.
Latest Stories
ढाई साल में 11 गुना हुआ शेयर, FII लगातार बढ़ा रहे होल्डिंग, क्लाइंट में Ceat, Apollo Tyres, MRF जैसे नाम
तिमाही नतीजों के बाद कहां जाएंगे इंडिगो के शेयर? ब्रोकरेज बोला- करो होल्ड, इतना जाएगा भाव
गोल्ड–सिल्वर ETFs निचले स्तर से 30% तक चढ़े, Tata Silver ETF ने एक दिन में दिखाई 17% की रिकवरी
