Stocks To Watch: RBL Bank, TCS, Zydus Life समेत फोकस में रहेंगे ये शेयर, रखें नजर!

आज के ट्रेडिंग सत्र में RBL Bank, TCS, Zydus Lifesciences, Paytm और Adani Energy Solutions जैसे स्टॉक्स पर निवेशकों की खास नजर रहेगी. वहीं, कई बड़ी कंपनियों के नतीजे बाजार की दिशा तय करेंगे. इनमें LIC, ABB India, Ola Electric, UPL, Zydus Lifesciences, Abbott India, Amber Enterprises, Amara Raja Energy & Mobility, Aster DM Healthcare शामिल हैं.

स्टॉक इन फोकस. Image Credit: Canva

Stocks To Watch: 4 नवंबर को भारतीय बाजार में भारी गिरावट देखने को मिली थी. सेंसेक्स 519 अंक टूटकर 83,459 के स्तर पर बंद हुआ था, जबकि निफ्टी भी 165 अंक फिसलकर 25,597 पर बंद हुआ था. सेंसेक्स के 30 में से 25 शेयरों में गिरावट रही थी, जबकि केवल 5 शेयर हरे निशान में बंद हुए थे. शेयर बाजार में आज कई बड़ी कंपनियों के नतीजे, डील्स और निवेश की खबरों के चलते हलचल देखने को मिलेगी. जानिए किन स्टॉक्स पर आज निवेशकों की नजर रहेगी.

आज ये कंपनियां करेंगी तिमाही नतीजों की घोषणा

Apollo Hospitals, Lupin, LIC, ABB India, Ola Electric, UPL, Zydus Lifesciences, Abbott India, Amber Enterprises, Amara Raja Energy & Mobility, Aster DM Healthcare, Cholamandalam Investment, Crompton Greaves Consumer, Cummins India, Godrej Properties, Hexaware Technologies, Mankind Pharma, MCX, Saatvik Green Energy और Smartworks Coworking Spaces आज अपने तिमाही नतीजे घोषित करेंगी.

RBL Bank

CNBC-TV18 रिपोर्ट के मुताबिक, Mahindra & Mahindra बैंक में अपनी पूरी 3.45 फीसदी हिस्सेदारी बेचने की तैयारी में है. यह ब्लॉक डील करीब 78 मिलियन डॉलर (लगभग 682 करोड़ रुपये) की हो सकती है. शेयर की फ्लोर प्राइस 317 रुपये तय की गई है.

Tata Consultancy Services (TCS)

आईटी दिग्गज कंपनी TCS ने ABB के साथ अपनी 18 साल पुरानी साझेदारी को और आगे बढ़ाया है. इस एक्सपेंशन के तहत TCS, ABB की ग्लोबल होस्टिंग ऑपरेशंस को मॉडर्नाइज करेगी और डिजिटल इंफ्रास्ट्रक्चर को मजबूत बनाएगी, जिससे इनोवेशन और बिजनेस एफिशिएंसी बढ़ेगी.

Adani Energy Solutions

कंपनी ने RSWM लिमिटेड के साथ 60 मेगावॉट रिन्यूएबल एनर्जी सप्लाई के लिए समझौता किया है. RSWM ने इस प्रोजेक्ट में 60 करोड़ रुपये का निवेश किया है. इस डील से RSWM की कुल ऊर्जा जरूरत में ग्रीन पावर की हिस्सेदारी 33 फीसदी से बढ़कर 70 फीसदी हो जाएगी.

Zydus Lifesciences

Zydus को अहमदाबाद के SEZ-II स्थित मैन्युफैक्चरिंग यूनिट के लिए USFDA से Establishment Inspection Report (EIR) प्राप्त हुई है. अगस्त 2025 में हुई यह इंस्पेक्शन सफल रही और रिपोर्ट में ‘No Action Indicated (NAI)’ दर्ज किया गया, यानी किसी सुधार की आवश्यकता नहीं है.

Marksans Pharma

कंपनी की यूके स्थित सब्सिडियरी Relonchem को UK MHRA से Exemestane 25mg फिल्म-कोटेड टैबलेट्स के लिए मार्केटिंग ऑथराइजेशन मिल गया है. यह दवा पोस्टमेनोपॉज़ल महिलाओं में हार्मोन पॉजिटिव ब्रेस्ट कैंसर के इलाज में काम आती है.

Force Motors

अक्टूबर 2025 में कंपनी ने कुल 2,835 यूनिट्स की बिक्री की है, जो पिछले साल के 2,146 यूनिट्स की तुलना में 32.1 फीसदी की बढ़ोतरी है.

Gujarat Narmada Valley Fertilizers & Chemicals (GNFC)

कंपनी के बोर्ड ने मनोज कुमार दास (IAS) को नया डायरेक्टर और चेयरमैन नियुक्त करने को मंजूरी दी है.

Paytm (One 97 Communications)

कंपनी का Q2 नतीजा उम्मीद से कमजोर रहा. मुनाफा घटकर 21 करोड़ रुपये रहा, जबकि पिछले साल यह 928 करोड़ रुपये था. रेवेन्यू 24.2 फीसदी बढ़कर 2,061 करोड़ रुपये हुआ (पिछले साल 1,659 करोड़ रुपये). इस बार कंपनी को 190 करोड़ रुपये का एक्सेप्शनल लॉस हुआ, जबकि पिछले साल 1,345 करोड़ रुपये का एक्सेप्शनल गेन था. Paytm ने अमेरिकी कंपनी Groq के साथ साझेदारी की है ताकि रियल-टाइम एआई टेक्नोलॉजी के जरिए पेमेंट और प्लेटफॉर्म इंटेलिजेंस को बेहतर बनाया जा सके.

इसे भी पढ़ें- तिमाही नतीजों के बाद कहां जाएगा सुजलॉन, टारगेट प्राइस पर बड़ा अपडेट, ब्रोकरेज ने बताई ये बात!

InterGlobe Aviation (IndiGo)

कंपनी का घाटा बढ़कर 2,582.1 करोड़ रुपये तक पहुंच गया, जबकि पिछले साल यह 986.7 करोड़ रुपये था. रेवेन्यू 9.3 फीसदी बढ़कर 18,555.3 करोड़ रुपये हुआ. EBITDAR 54.2 फीसदी गिरकर 1,114.3 करोड़ रुपये रहा, जबकि EBITDAR मार्जिन घटकर 6 फीसदी पर आ गया. हालांकि, विदेशी मुद्रा प्रभाव को छोड़ दें तो EBITDAR 42.5 फीसदी बढ़कर 3,800.3 करोड़ रुपये हुआ और मार्जिन 15.7 फीसदी से बढ़कर 20.5 फीसदी रहा.

इसे भी पढे़ं- इस डिफेंस कंपनी का मुनाफा 57% बढ़ा, मिला डिविडेंड का तोहफा, भारी डिस्काउंट पर मिल रहा शेयर!

डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.ॉ