Stocks to Watch: SBI, Cochin Shipyard, Tata Steel समेत फोकस में रहेंगे ये शेयर, दिखेगा इंट्राडे में एक्शन!
गुरुवार को बाजार के साथ-साथ कई ऐसे शेयर हैं जो निवेशकों के रडार पर रह सकते हैं. कुछ कंपनियां तो आज रिजल्ट जारी करेंगी और कुछ ने बीते दिन अपना तिमाही नतीजा जारी कर दिया है. इन शेयरों में Hero MotoCorp, Eicher Motors, LG Electronics India, Alkem Laboratories, Ipca Laboratories, Voltas, Apollo Tyres, Bharat Dynamics, Dilip Buildcon, GMR Airports, Jubilant FoodWorks, Muthoot Finance शामिल हैं.
Stocks to Watch: बीते कारोबारी दिन, बाजार में शानदार तेजी देखने को मिली. सेंसेक्स 595.19 अंक बढ़कर 84,466.51 पर और निफ्टी 180.85 अंक उछलकर 25,875.80 पर बंद हुआ. सभी सेक्टोरल इंडेक्स बढ़त के साथ बंद हुए, जिनमें ऑटो, टेलीकॉम, आईटी, ऑयल एवं गैस में 1-2 फीसदी की बढ़ोतरी रही. शेयर बाजार में आज यानी 13 नवम्बर को कई दिग्गज कंपनियों के नतीजे, सौदे और निवेश की खबरें सुर्खियों में रहेंगी.
आज आएंगे इन दिग्गजों के नतीजे
आज कई बड़ी कंपनियां अपने तिमाही नतीजे घोषित करेंगी. इनमें Hero MotoCorp, Eicher Motors, LG Electronics India, Alkem Laboratories, Ipca Laboratories, Voltas, Apollo Tyres, Bharat Dynamics, Dilip Buildcon, GMR Airports, Jubilant FoodWorks, Muthoot Finance, NBCC (India), Page Industries, Titagarh Rail Systems और TVS Supply Chain Solutions जैसी कंपनियां शामिल हैं.
State Bank of India (SBI)
Societe Generale ने State Bank of India में 1.14 लाख शेयर खरीदे हैं, जिनकी कीमत 953.3 रुपये प्रति शेयर रही. यह सौदा कुल 10.89 करोड़ रुपये का है, जो BofA Securities Europe SA से हुआ है. इसके अलावा, बैंक ने Care Ratings के साथ एक नॉन-बाइंडिंग टर्म शीट पर हस्ताक्षर किए हैं. इसके तहत SBI, CareEdge Global IFSC (CGIL) में 9.9 फीसदी हिस्सेदारी (29.7 लाख शेयर) खरीदने की योजना बना रहा है.
Schaeffler India
BNP Paribas Financial Markets ने Schaeffler India में 24,722 शेयर खरीदे हैं, जिसकी कीमत 4,105.65 रुपये प्रति शेयर रही. इस डील की कुल वैल्यू 10.1 करोड़ रुपये रही, जो Copthall Mauritius Investment से हुई है.
Cosmo First
Cosmo First ने दक्षिण कोरिया की Filmax Corporation के साथ 50:50 जॉइंट वेंचर (JV) किया है. इस साझेदारी के तहत दोनों कंपनियां कोरियाई बाजार में Cosmo First के कई बिजनेस वर्टिकल्स को मिलकर आगे बढ़ाएंगी.
Cochin Shipyard Q2 FY26 (YoY)
मुनाफा 43 फीसदी घटकर 107.5 करोड़ रुपये रहा, जबकि पिछले साल यह 188.9 करोड़ रुपये था. रेवेन्यू 2.2 फीसदी घटकर 1,118.6 करोड़ रुपये रहा, जबकि पिछले साल 1,143.2 करोड़ रुपये था.
Nazara Technologies Q2 FY26 (YoY)
कंपनी को 33.9 करोड़ रुपये का घाटा हुआ, जबकि पिछले साल इसी तिमाही में 18.1 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ था. रेवेन्यू में 65 फीसदी की तेजी आई और यह 526.5 करोड़ रुपये रहा, जो पिछले साल 318.9 करोड़ रुपये था. इस बार कंपनी ने 914.7 करोड़ रुपये का एक्सेप्शनल लॉस दर्ज किया, जो पिछले साल शून्य था.
IRCTC Q2 FY26 (YoY)
मुनाफा 11.1 फीसदी बढ़कर 342 करोड़ रुपये रहा, जबकि पिछले साल 307.9 करोड़ रुपये था. रेवेन्यू 7.7 फीसदी बढ़कर 1,146 करोड़ रुपये रहा, जो पिछले साल 1,064 करोड़ रुपये था.
इसे भी पढ़ें- 5 साल में 1500 फीसदी की रैली, अब मिला 144 करोड़ का तगड़ा ऑर्डर, 37% डिस्काउंट पर मिल रहा शेयर!
Tata Steel
टाटा स्टील का कंसोलिडेटेड रेवेन्यू 9 फीसदी बढ़कर 58,689 करोड़ रहा, जो Q2FY25 में 53,905 करोड़ था. वहीं कंपनी का EBITDA 46 फीसदी से अधिक उछलकर 9,106 करोड़ पर पहुंच गया है. कंपनी की तरफ से एक्सचेंज फाइलिंग में दी गई जानकारी के मुताबिक EBITDA में बढ़ोतरी की वजह नीदरलैंड्स ऑपरेशन में सुधार, UK यूनिट में घाटे में कमी है.
इसे भी पढ़ें- विस्फोटक सप्लाई करती है ये कंपनी, अब मिला इंटरनेशनल ऑर्डर, गिरावट के बाद 90% भागा शेयर
डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.
Latest Stories
5 टुकड़ों में बंटेगा इस बिस्किट कंपनी का शेयर, रिकॉर्ड डेट तय, दमदार Q2 रिजल्ट से भी फोकस में स्टॉक
डबल गुड न्यूज! खत्म हुआ 7 साल पुराना विवाद, तिमाही नतीजों ने मारी बाजी, क्या अब रॉकेट बनेगा शेयर?
अनिल अंबानी को झटका! RPower का 97% घटा मुनाफा पर रेवेन्यू ग्रोथ से जगी उम्मीद, अब 600 मिलियन डॉलर जुटाने की तैयारी
