Stocks to Watch: Tata Capital, Premier Energies समेत फोकस में रहेंगे ये शेयर, दिखेगा एक्शन!
मंगलवार की गिरावट के बाद बुधवार, 29 अक्टूबर 2025 को शेयर बाजार कई बड़ी कंपनियों के नतीजों, सौदों और मैनेजमेंट में हुए बदलावों के चलते फोकस में रहेगा. आइए जानते हैं आज किन-किन स्टॉक्स पर निवेशकों की नजर बनी रह सकती है.
Stocks to Watch: हफ्ते के दूसरे कारोबारी सत्र में बाजार में गिरावट देखने को मिली थी, हालांकि बाजार ऊपरी स्तरों से गिरा था. आज, 29 अक्तूबर को कई बड़ी कंपनियों के तिमाही नतीजे, रणनीतिक डील्स और मैनेजमेंट में बदलावों के चलते आज बाजार में वॉल्यूम और वोलैटिलिटी दोनों बढ़ सकती हैं. निवेशकों की नजरें खासकर Tata Capital, Oil India, ArisInfra, Swan Defence और Premier Energies जैसे स्टॉक्स पर रहेंगी.
आज के नतीजे (Results Today)
आज कई बड़ी कंपनियां अपनी दूसरी तिमाही (Q2 FY25-26) के नतीजे पेश करेंगी. इनमें Larsen & Toubro, Coal India, HPCL, LIC Housing Finance, PB Fintech, APL Apollo Tubes, Apollo Pipes, BHEL, Brigade Enterprises, CG Power, Fino Payments Bank, Five-Star Business Finance, PNGS Gargi Fashion Jewellery, HeidelbergCement India, Le Travenues Technology (Ixigo), Laxmi Organic, Mahanagar Gas, NLC India, NMDC, NTPC Green Energy, Quess Corp, Radico Khaitan, RailTel, SAIL, Sanofi India, United Breweries और Varun Beverages शामिल हैं.
Signature Global India
रियल एस्टेट डेवलपर Signature Global ने 875 करोड़ रुपये जुटाए हैं. कंपनी ने इंटरनेशनल फाइनेंस कॉरपोरेशन (IFC) को नॉन-कनवर्टिबल डिबेंचर (NCDs) जारी किए हैं. जुटाई गई राशि मिड-इनकम और सस्टेनेबल हाउसिंग प्रोजेक्ट्स के विकास और पुराने कर्ज घटाने के लिए इस्तेमाल की जाएगी.
Oil India
कंपनी ने BPCL और Numaligarh Refinery (NRL) के साथ साझेदारी की है ताकि रिफाइनिंग, पेट्रोकेमिकल्स और लॉजिस्टिक्स इंफ्रास्ट्रक्चर के क्षेत्र में ग्रोथ को बढ़ाया जा सके. Oil India और BPCL मिलकर 1 लाख करोड़ रुपये के Ramayapatnam Greenfield Refinery & Petrochemical Project पर काम करेंगे, जो दक्षिण भारत का पहला ऐसा प्रोजेक्ट होगा. इसके अलावा, तीनों कंपनियों ने 3,500 करोड़ रुपये के क्रॉस-कंट्री पाइपलाइन प्रोजेक्ट के लिए भी समझौता किया है.
PNB Housing Finance
कंपनी के एमडी और सीईओ गिरीश कौसगी ने 28 अक्टूबर को अपना पद छोड़ दिया है. जब तक नए सीईओ की नियुक्ति नहीं होती, तब तक जतुल आनंद बोर्ड के मार्गदर्शन में कंपनी का संचालन करेंगे.
Cohance Lifesciences
कंपनी के मैनेजिंग डायरेक्टर वी. प्रसादा राजू ने 28 अक्टूबर से इस्तीफा दे दिया है. बोर्ड ने हिमांशु अग्रवाल, जो फिलहाल मुख्य वित्त अधिकारी (CFO) हैं, को फुल टाइम डायरेक्टर और CFO के रूप में 5 साल की अवधि के लिए नियुक्त किया है.
ArisInfra Solutions
कंपनी की सब्सिडियरी यूनिट ArisUnitern RE Solutions ने मुंबई की Transcon Group और बेंगलुरु की Amogaya Projects के साथ रणनीतिक साझेदारी की है. इस कदम से कंपनी का इंटीग्रेटेड बिजनेस मॉडल और मजबूत होगा तथा 12,000 करोड़ रुपये से अधिक की रियल एस्टेट वैल्यू अनलॉक करने में मदद मिलेगी.
Swan Defence and Heavy Industries
Mazagon Dock Shipbuilders ने Swan Defence के साथ Teaming Agreement (TA) साइन किया है. दोनों मिलकर भारतीय नौसेना के लिए Landing Platform Docks (LPDs) के डिजाइन और निर्माण पर काम करेंगे.
Tata Capital (Q2 FY26)
मुनाफा 17 फीसदी बढ़कर 1,128 करोड़ रुपये हुआ हो गया जो पिछले साल 965 करोड़ रुपये था. नेट इंटरेस्ट इनकम 23 फीसदी बढ़कर 2,637 करोड़ रुपये और कुल नेट इनकम 28 फीसदी बढ़कर 3,330 करोड़ रुपये पहुंच गया. एसेट अंडर मैनेजमेंट (AUM) 22 फीसदी बढ़कर 2.15 लाख करोड़ रुपये पहुंच गया.
इसे भी पढ़ें- भाव ₹100 से कम, अब सेना से मिले करोडों के ऑर्डर, शेयर बना रॉकेट; 65% डिस्काउंट पर कर रहा ट्रेड
Mahindra & Mahindra Financial Services (Q2 FY26)
मुनाफा 45 फीसदी उछलकर 566 करोड़ रुपये हो गया. वहीं, नेट इंटरेस्ट इनकम 18 फीसदी बढ़कर 2,829 करोड़ रुपये चला गया.
इसे भी पढ़ें- इन 3 स्टॉक्स पर विदेशी निवेशकों का बड़ा दांव, 18% तक की खरीदी हिस्सेदारी, शेयरों में आ रही तेजी!
डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.
Latest Stories
सरकारी बैंक हो जाएंगे मालामाल! मिलेंगे 35 हजार करोड़, SBI समेत ये PSU स्टॉक बन सकते हैं जैकपाॅट
इन 3 शेयरों में आ सकता है बाउंसबैक, चार्ट पैटर्न कर रहा इशारा, रिवर्सल पर रखें नजर
सोलर सेक्टर का रिटर्न किंग! 46 पैसे से ₹120 पार निकला शेयर, आया बड़ा अपडेट; 3 नवंबर है खास
