Stocks to Watch: TCS से NTPC Green Energy तक इन शेयरों में दिखेगा तगड़ा एक्शन, इंट्राडे निवेशक रखें नजर!
शेयर बाजार में आज (10 अक्टूबर) कई बड़े और मिडकैप स्टॉक्स पर निवेशकों की नजर रहेगी. कंपनियों के तिमाही नतीजे, नए ऑर्डर, समझौते और नियुक्तियों जैसी खबरों के चलते ये शेयर आज की ट्रेडिंग में चर्चा में रहेंगे. आइए इनको एक-एक कर जानते हैं
Stocks to Watch: सितंबर तिमाही के नतीजों के मौसम की शुरुआत से पहले अलग-अलग सेक्टर्स में खरीदारी की गतिविधियों के चलते गुरुवार, 9 अक्टूबर को भारतीय शेयर बाजार अच्छी बढ़त के साथ बंद हुआ. सेंसेक्स 398.44 अंकों की तेजी के साथ 82,172.10 पर और निफ्टी 135.65 अंक बढ़कर 25,181.80 पर बंद हुआ था. आज, 10 अक्तूबर को बाजार की चाल के साथ कई शेयरों पर निवेंशकों की नजरें रहने वाली हैं.
आज नतीजे घोषित करने वाली कंपनियां
आज Elecon Engineering Company, Indosolar, Waaree Renewable Technologies, Yash Highvoltage, GK Energy, Hathway Bhawani Cabletel & Datacom, AAA Technologies, Affordable Robotic & Automation, Evoq Remedies, Intense Technologies, Oswal Overseas, और Pro Fin Capital Services अपने तिमाही नतीजे जारी करेंगी.
TCS
कंपनी का कंसोलिडेटेड प्रॉफिट सालाना आधार पर 8.4 फीसदी बढ़कर 12,904 करोड़ रुपये हो गया, जो पिछले साल 11,909 करोड़ रुपये था. रेवेन्यू 2.4 फीसदी की बढ़त के साथ 65,799 करोड़ रुपये रहा. EBIT में 7.1 फीसदी की तेजी दर्ज की गई और यह 16,565 करोड़ रुपये पहुंच गया, जबकि EBIT मार्जिन 24.06 फीसदी से बढ़कर 25.17 फीसदी हो गया. साथ ही, TCS ने Salesforce Summit पार्टनर ListEngage में 100 फीसदी हिस्सेदारी खरीद ली है. कंपनी भारत में 1 GW क्षमता वाला वर्ल्ड क्लास AI डेटा सेंटर भी स्थापित करने जा रही है
Afcons Infrastructure
कंपनी को 576 करोड़ रुपये का नया ऑर्डर मिला है, जिसमें सिविल और एलाइड इन्फ्रास्ट्रक्चर वर्क्स शामिल हैं. इस ऑर्डर से कंपनी के ऑर्डर बुक और रेवेन्यू पर पॉजिटिव असर पड़ने की उम्मीद है.
Lloyds Engineering Works
कंपनी ने FlyFocus Sp. z o. o. के साथ एक एमओयू साइन किया है ताकि दोनों मिलकर अगली पीढ़ी के Defender SIGINT UAV — एक अत्याधुनिक सिग्नल इंटेलिजेंस और इलेक्ट्रॉनिक सर्विलांस प्लेटफॉर्म — का विकास और निर्माण कर सकें.
NTPC Green Energy
कंपनी की सब्सिडियरी यूनिट NTPC Renewable Energy ने गुजरात सरकार के साथ एक एमओयू साइन किया है. इसके तहत राज्य में 10 गीगावाट सोलर और 5 गीगावाट विंड प्रोजेक्ट्स विकसित किए जाएंगे. यह कंपनी के ग्रीन एनर्जी पोर्टफोलियो के लिए बड़ा कदम माना जा रहा है.
RailTel Corporation of India
Centre for e-Governance (CEG), कर्नाटक से कंपनी को 18.22 करोड़ रुपये का ऑर्डर मिला है. इस ऑर्डर में मौजूदा KSWAN 2.0 राउटर और स्विचेज के लिए OEM सपोर्ट की आपूर्ति शामिल है.
Capri Global Capital
विविध NBFC कंपनी Capri Global Capital ने मोनू रात्रा को अपना नया मुख्य कार्यकारी अधिकारी (CEO) नियुक्त किया है.
Mahindra & Mahindra
कंपनी ने सितंबर महीने में 99,758 यूनिट्स का उत्पादन किया, जो पिछले साल की समान अवधि के मुकाबले 24.4 प्रतिशत की वृद्धि है. बिक्री 13.9 प्रतिशत बढ़कर 97,744 यूनिट्स रही, जबकि एक्सपोर्ट्स 44 प्रतिशत उछलकर 4,458 यूनिट्स पर पहुंच गए.
Natco Pharma
दिल्ली हाईकोर्ट की कमर्शियल अपीलेट डिवीजन ने स्विस फार्मा कंपनी F. Hoffmann-La Roche AG की अपील को खारिज कर दिया है, जिससे Natco Pharma को अपनी जेनेरिक दवा ‘Risdiplam’ लॉन्च करने की मंजूरी मिल गई है. यह दवा Spinal Muscular Atrophy के इलाज में इस्तेमाल होती है. कंपनी ने तुरंत उत्पाद लॉन्च करने का निर्णय लिया है, जिसकी एमआरपी 15,900 रुपये रखी गई है.
इसे भी पढ़ें- Rubicon Research IPO: वेंचुरा ने कहा- लगाएं दांव, होगा मुनाफा, 2 दिन में GMP भी बम-बम!
MIRC Electronics
Authum Investment & Infrastructure ने कंपनी में 21.25 प्रतिशत हिस्सेदारी हासिल की है. इसके लिए 131.62 करोड़ रुपये का निवेश किया गया है, जिसके तहत 7.83 करोड़ शेयर 16.81 रुपये प्रति शेयर की दर से अलॉट किए गए हैं.
इसे भी पढ़ें- इस छोटी कंपनी को मिले करोड़ों के ऑर्डर, लगातार चढ़ रहा शेयर, देश-विदेश में बिकता है कंपनी का प्रोडक्ट
TechEra Engineering
जाने-मानें निवेशक आशीष कचोलिया ने कंपनी के 2 लाख शेयर खरीदे हैं. उनकी इंवेस्टमेंट फर्म ने अतिरिक्त 1,12,800 शेयर और खरीदे हैं. यह कुल मिलाकर 1.89 फीसदी हिस्सेदारी है, जिसकी कीमत लगभग 7.72 करोड़ रुपये है. खरीदारी 247.1 रुपये प्रति शेयर के भाव पर की गई है.
डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.