Stocks to Watch: TCS, JSW Energy, Hyundai Motor समेत फोकस में रहेंगे ये शेयर, रखें नजर!
आज शेयर बाजार में कई बड़े अपडेट्स देखने को मिलेंगे. निवेश, डील, ऑर्डर बुकिंग, नियुक्तियां और अधिग्रहण से जुड़ी खबरें कई स्टॉक्स को फोकस में ला रही हैं. आइए जानते हैं आज ट्रेडिंग सेशन में किन-किन शेयरों पर नजर रहेगी.
बीते दिन बाजार में शानदार रैली देखने को मिली थी. पिछले 2 दिन से रैली कायम है. निफ्टी 25,192 पर बंद हुआ था. सेंसेक्स 446 अंक चढ़कर 85,633 पर बंद हुआ था. निफ्टी में भी 140 अंक का उछाल रहा था. निफ्टी के 50 में से 34 शेयर्स चढ़कर बंद हुए थे. NSE के ऑटो, मेटल, प्राइवेट बैंक और FMCG सेक्टर में तेजी रही थी. अब आज देखना होगा कि बाजार इस तेजी को कंटीन्यू करता है या नहीं. इसके अलावा आज कई स्टॉक्स ऐसे हैं जो निवेशकों के रडार पर रह सकते हैं.
AWL Agri Business
AWL Agri Business आज चर्चा में रहेगा. सीएनबीसी-टीवी18 के मुताबिक, प्रमोटर Adani Commodities LLP कंपनी में अपनी 7 प्रतिशत तक हिस्सेदारी ब्लॉक डील के जरिए बेच सकता है. यह ऑफर करीब 2,501 करोड़ रुपये का होगा और फ्लोर प्राइस 275 रुपये प्रति शेयर तय किया गया है. सितंबर 2025 तक Adani Commodities LLP की कंपनी में 20 प्रतिशत हिस्सेदारी थी.
Max Financial Services
Max Financial भी फोकस में रहेगा. सीएनबीसी-टीवी18 के मुताबिक, Max Ventures अपनी 0.46 प्रतिशत हिस्सेदारी ब्लॉक डील के जरिए बेचने की तैयारी कर रहा है. इस डील का साइज लगभग 270 करोड़ और फ्लोर प्राइस 1,675.5 रुपये प्रति शेयर है. सितंबर 2025 में Max Ventures Investment Holdings के पास कंपनी की 1.62 प्रतिशत हिस्सेदारी थी.
Tata Consultancy Services (TCS)
TCS ने ग्लोबल अल्टरनेटिव एसेट मैनेजमेंट फर्म TPG के साथ एक रणनीतिक साझेदारी की घोषणा की है. दोनों मिलकर HyperVault नाम की एआई डेटा सेंटर बिजनेस को आगे बढ़ाएंगे, जिसका लक्ष्य गीगावाट से अधिक क्षमता वाले एआई रेडी डेटा सेंटर स्थापित करना है. इस प्रोजेक्ट को इक्विटी और डेट के मिक्स से फंड किया जाएगा. कुल 18,000 करोड़ का निवेश किया जाएगा, जिसमें TPG की हिस्सेदारी 8,820 करोड़ तक की होगी और HyperVault में उनकी हिस्सेदारी 27.5 से 49 प्रतिशत के बीच रहेगी.
JSW Energy
JSW Energy भी आज नजर में रहेगा क्योंकि कंपनी द्वारा सबमिट की गई रेजोल्यूशन प्लान को Raigarh Champa Rail Infrastructure के लिए स्वीकृति मिल गई है. कंपनी को Resolution Professional से Letter of Intent जारी किया गया है. यह अधिग्रहण आगे चलकर NCLT की मंजूरी के बाद पूरा होगा. यह वही कंपनी है जो KSK Mahanadi Power Company को कोल ट्रांसपोटेशन के लिए रेल इन्फ्रास्ट्रक्चर उपलब्ध कराती है. KSK के पास 1,800 MW का ऑपरेशनल प्लांट और उतनी ही क्षमता का निर्माणाधीन प्लांट है.
Hyundai Motor India
Hyundai Motor India ने FPEL TN Wind Farm में दूसरी किस्त के रूप में 21.46 करोड़ का और निवेश किया है. इसके तहत कंपनी को 25,58,405 शेयर आवंटित हुए हैं. इस निवेश के बाद Hyundai की हिस्सेदारी बढ़कर 26.49 प्रतिशत हो गई है और कुल निवेश 38.05 करोड़ तक पहुंच गया है.
Garuda Construction and Engineering
Garuda Construction and Engineering में मैनेजमेंट लेवल पर बदलाव देखने को मिला है. कंपनी ने शांति लाल गग्गर को नया चीफ ऑपरेटिंग ऑफिसर (COO) नियुक्त किया है, जिनकी नियुक्ति 20 नवंबर से प्रभावी होगी.
Zaggle Prepaid Ocean Services
Zaggle ने BIBA Fashion के साथ एक समझौता किया है, जिसके तहत वह कंपनी को अपनी ‘Zaggle Zoyer’ प्लेटफॉर्म सेवाएं मुहैया करेगा.
इसे भी पढ़ें- PhysicsWallah और Groww निवेशकों के डूबे 28000 करोड़, 2 दिन में हुआ खेल, जानें किसकी लगी नजर
Godrej Properties
Godrej Skyline Developers, जो कि Godrej Properties की सब्सिडियरी है. कंपनी ने नागपुर के मउजा तकली इलाके में स्थित जमीन का एक बड़ा पार्सल 115.71 करोड़ में खरीद लिया है. यह जमीन Kesar India से खरीदी गई है.
डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.
Latest Stories
LIC का बड़ा मूव, इस लार्ज कैप में घटाई हिस्सेदारी, फोकस में शेयर, सुपर सस्ता PE रेशियो बना हाइलाइट
मार्केट में हलचल: F&O Ban List में शामिल हो सकते हैं 5 दिग्गज स्टॉक्स, अडानी ग्रुप का शेयर भी शामिल!
ये कंपनी बांटेगी 10 पर 2 बोनस शेयर फ्री, आज है रिकॉर्ड डेट, स्टॉक ने लगाई छलांग, एक झटके में 8% उछला
