Stocks to Watch: Wipro, Dr Reddy’s Labs, SAIL समेत फोकस में रहेंगे ये शेयर, रखें नजर!
शेयर बाजार में आज (30 अक्टूबर) कई बड़ी कंपनियों पर निवेशकों की नजर रहेगी. एक तरफ कई दिग्गज कंपनियां अपने तिमाही नतीजे पेश करने वाली हैं, वहीं कुछ कंपनियों ने नए करार, निवेश और मैनेजमेंट में बदलावों की घोषणा की है. आइए जानते हैं आज के ट्रेडिंग सेशन में कौन से शेयर फोकस में रहेंगे.
Stocks to Watch: पिछले कारोबारी सत्र में बाजार में तेजी देखने को मिली. सेंसेक्स 368 अंक चढ़कर 84,997 पर बंद हुआ था. वहीं निफ्टी में भी करीब 117 अंक की तेजी रही थी. निफ्टी के लिए अहम बात ये है कि बाजार 26000 के ऊपर सस्टेन किया हुआ है. अब निफ्टी 26500 के राह पर है. आज के सत्र 30 अक्टूबर को यह देखना होगा कि निफ्टी कहां जाता है. इसके अलावा आज कई ऐसे शेयर हैं जो निवेशकों के रडार पर रह सकते हैं.
आज आएंगे इन कंपनियों के नतीजे
आज ITC, Cipla, NTPC, Hyundai Motor India, Swiggy, Canara Bank, Union Bank of India, Aditya Birla Capital, Adani Power, Bandhan Bank, Birla Cable, Coromandel International, Dabur India, DLF, Dr Agarwals Health Care, Exide Industries, Indian Energy Exchange (IEX), Lodha Developers, Manappuram Finance, Motilal Oswal Financial Services, Mphasis, Nippon Life India Asset Management, Navin Fluorine, Pidilite Industries, United Spirits, और Welspun Corp जैसी कंपनियां अपने तिमाही नतीजे घोषित करेंगी.
Wipro
आईटी और कंसल्टिंग दिग्गज Wipro ने HanesBrands Inc. के साथ एक मल्टी-ईयर स्ट्रेटेजिक एग्रीमेंट साइन किया है.
Zydus Lifesciences
फार्मा कंपनी Zydus Lifesciences को USFDA से उसके Baddi manufacturing plant की जांच के बाद Establishment Inspection Report (EIR) प्राप्त हुई है. रिपोर्ट में प्लांट को Voluntary Action Indicated (VAI) कैटेगरी में रखा गया है, यानी अब यह निरीक्षण बंद हो गया है और कोई गंभीर ऑब्जर्वेशन नहीं बची है.
Dr Reddy’s Laboratories
Dr Reddy’s को कनाडा की Pharmaceutical Drugs Directorate से Notice of Non-Compliance (NON) मिला है, जो उसके Semaglutide injection से संबंधित आवेदन पर है. कंपनी ने कहा है कि उसे अपने प्रोडक्ट की गुणवत्ता और सुरक्षा पर पूरा भरोसा है और वह जल्द ही इसे कनाडा व अन्य बाजारों में लॉन्च करने की दिशा में काम कर रही है.
इसे भी पढें- पुरूष और महिलाओं के प्राइवेट मोमेंट को खास बनाती है ये कंपनी, 59 दिन में पैसा डबल, लग रहा है अपर सर्किट
Ola Electric Mobility
Ola Electric को Central Consumer Protection Authority (CCPA) से जांच रिपोर्ट मिली है. कंपनी को 7 दिनों के भीतर जवाब देना है. CCPA ने इस मामले पर सुनवाई की तारीख 10 नवंबर 2025 तय की है.
Container Corporation of India (CONCOR)
CONCOR ने Jawaharlal Nehru Port Authority (JNPA) के साथ MoU साइन किया है. यह साझेदारी Vadhvan Port पर आने वाले नए कंटेनर टर्मिनलों के लिए कॉमन रेल हैंडलिंग ऑपरेशंस विकसित करने और मैनेज करने के लिए की गई है.
Aditya Birla Capital
Aditya Birla Capital ने अपनी सब्सिडियरी Aditya Birla Sun Life Insurance Company में रुपये 382.5 करोड़ का निवेश किया है. कंपनी ने स्पष्ट किया कि इस निवेश के बाद उसकी हिस्सेदारी में कोई बदलाव नहीं हुआ है.
Samvardhana Motherson International
कंपनी ने Kunal Malani को President – Group Strategy & Transformation पद पर प्रमोट किया है. इसके साथ ही, Gandharv Tongia को नए Group CFO के रूप में नियुक्त किया गया है. इसके अलावा, कंपनी ने अपनी सिंगापुर स्थित सब्सिडियरी कंपनी के माध्यम से Rider Dome में 0.5 मिलियन डॉलर का शुरुआती निवेश करने की मंजूरी दी है. Rider Dome दोपहिया वाहनों के लिए Advanced Rider Assistance System (ARAS) तकनीक विकसित करती है.
Dilip Buildcon
Dilip Buildcon को ISC Projects से रुपये 307.08 करोड़ का सब-कॉन्ट्रैक्ट मिला है. यह काम Chakradharpur Division (South Eastern Railway) में किया जाएगा.
इसे भी पढ़ें- सोलर सेक्टर का रिटर्न किंग! 46 पैसे से ₹120 पार निकला शेयर, आया बड़ा अपडेट; 3 नवंबर है खास
तिमाही नतीजे: कंपनियों का प्रदर्शन ( कंसोलिडेटेड )
Sagility India
मुनाफा: 113.8 फीसदी बढ़कर रुपये 250.8 करोड़ (पिछले साल रुपये 117.3 करोड़)
रेवेन्यू: 25.2 फीसदी बढ़कर रुपये 1,658.5 करोड़ (पिछले साल रुपये 1,325 करोड़)
SAIL
मुनाफा: 53.3 फीसदी घटकर रुपये 418.7 करोड़ (पिछले साल रुपये 897.2 करोड़)
रेवेन्यू: 8.2 फीसदी बढ़कर रुपये 26,704.2 करोड़ (पिछले साल रुपये 24,675.2 करोड़)
Hindustan Petroleum Corporation
मुनाफा: 6.1 फीसदी घटकर रुपये 3,859.3 करोड़ (पिछली तिमाही रुपये 4,110.9 करोड़)
रेवेन्यू: 9 फीसदी गिरकर रुपये 1,00,855.6 करोड़ (पिछली तिमाही रुपये 1,10,825.3 करोड़)
डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.