चीन से रेयर अर्थ मंगाने की मिली मंजूरी, इन 3 भारतीय कंपनियों का चलेगा सिक्का; शेयरों पर रखें नजर!
भारत की कंपनियों को चीन से रेयर अर्थ मैग्नेट आयात की अनुमति मिलना, इलेक्ट्रिक व्हीकल और ऑटो कंपोनेंट इंडस्ट्री के लिए एक बड़ा कदम है. इससे सप्लाई चेन में सुधार होगा और घरेलू मैन्युफैक्चरिंग को बल मिलेगा. ऐसे में कुछ ऐसे स्टॉक्स हैं जिन्हें फायदा हो सकता है.
रेयर अर्थ मैग्नेट पर अब एक धमाकेदार अपडेट आई है. भारत की तीन कंपनियों Continental India, Hitachi Energy, और Jay Ushin Ltd को चीन से रेयर अर्थ मैग्नेट (Rare Earth Magnets) आयात करने की पहली मंजूरी मिल गई है. यह अनुमति कड़े नियमों और शर्तों के साथ दी गई है. इन 3 कंपनियों में 2 कंपनियां शेयर बाजार में लिस्टेड हैं, जिसको लेकर उम्मीद बढ़ गई हैं. CNBC-TV18 के मुताबिक, यह पहली बार है जब भारत की कंपनियों को चीन से इन स्ट्रैटेजिक रिसोर्सेज की सप्लाई की अनुमति दी गई है. इन कंपनियों को लाइसेंस इस शर्त पर मिला है कि आयात किए गए रेयर अर्थ मैग्नेट को अमेरिका को निर्यात नहीं किया जाएगा और इनका उपयोग किसी भी डिफेंस प्रोजेक्ट में नहीं होगा.
रेयर अर्थ मैग्नेट का वैश्विक दबदबा और चीन की भूमिका
रेयर अर्थ संसाधन हाई-टेक और क्लीन एनर्जी इंडस्ट्री के लिए बेहद जरूरी माने जाते हैं. इनका यूज इलेक्ट्रिक वाहन (EVs), विंड टर्बाइन, स्मार्टफोन, और डिफेंस इक्विपमेंट जैसे क्षेत्रों में होता है. चीन इस क्षेत्र में ग्लोबल सप्लाई चेन पर लगभग पूरा नियंत्रण रखता है और इसी वजह से ये रिसोर्स उसके लिए व्यापारिक हथियार के रूप में काम करते हैं.
हाल ही में चीन ने अपने रेयर अर्थ निर्यात नियमों में संशोधन किया है, जिसके तहत अब किसी भी शिपमेंट में यदि रेयर अर्थ के अंश भी हों, तो उसके लिए सरकार से मंजूरी और उपयोग की पूरी जानकारी देना जरूरी हो गया है. इसी फैसले के बाद अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने 1 नवंबर से चीन पर 100 फीसदी अतिरिक्त आयात शुल्क लगाने की घोषणा की थी, जिससे दोनों देशों के बीच तनाव और बढ़ गया है.
Jay Ushin Ltd
Jay Ushin Ltd का शेयर आज 875.6 रुपये पर कारोबार कर रहा था. बीते हफ्ते में यह स्टॉक 6.6 फीसदी टूटा, लेकिन पिछले तीन महीने में 36.17 फीसदी और एक साल में 20.06 फीसदी की बढ़त दर्ज कर चुका है. Q1 FY25-26 में Jay Ushin ने 217.74 करोड़ रुपये का रेवेन्यू, 4.58 करोड़ रुपये का नेट प्रॉफिट, और 12.8 करोड़ रुपये का EBITDA दर्ज किया था.
Hitachi Energy
Hitachi Energy का शेयर 17,482 रुपये पर ट्रेड कर रहा था.स्टॉक ने पिछले एक साल में 22.65 फीसदी की बढ़त दर्ज की है और 52-सप्ताह के निचले स्तर से लगभग 98.64 फीसदी ऊपर है.हालांकि तिमाही आधार पर इसमें 11.66 फीसदी की गिरावट आई है. कंपनी का मार्केट कैप 77,921.47 करोड़ रुपये है, जबकि Q1 FY25-26 में इसने 1,529.84 करोड़ रुपये का रेवेन्यू, 131.6 करोड़ रुपये का नेट प्रॉफिट, और 205.84 करोड़ रुपये का EBITDA रिपोर्ट किया था.
इसे भी पढ़ें- ट्रांसफार्मर कंपनी का जलवा, मिले करोड़ों के ऑर्डर, श्रीलंका तक फैला धंधा; शेयर दे चुका मल्टीबैगर रिटर्न
ऑटो सेक्टर को राहत
भारत की कंपनियों को चीन से रेयर अर्थ मैग्नेट आयात की अनुमति मिलना, इलेक्ट्रिक व्हीकल और ऑटो कंपोनेंट इंडस्ट्री के लिए एक बड़ा कदम है. इससे सप्लाई चेन में सुधार होगा और घरेलू मैन्युफैक्चरिंग को बल मिलेगा.
इसे भी पढ़ें- पुरूष और महिलाओं के प्राइवेट मोमेंट को खास बनाती है ये कंपनी, 59 दिन में पैसा डबल, लग रहा है अपर सर्किट
डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.