Suzlon के शेयरों पर एक्सपर्ट की आई राय, बताया कहां तक जाएंगे इसके भाव
इस शेयर में लगातार 6 दिनों से तेजी देखने को मिल रहा है. 46 रुपये से 56 रुपये का भाव महज 6 दिन में पार कर लिया है. ब्रोकरेज ने इसके लिए 70 रुपये का टारगेट दिया है. आइए इसके पीछे की तेजी की वजह जानते हैं.
Suzlon Energy share price: शेयर बाजार में Suzlon Energy के निवेशकों के लिए खुशी की खबर है. कंपनी के शेयरों में लगातार छठे दिन भी मजबूती देखने को मिली. सोमवार के कारोबारी सत्र में सुजलॉन के शेयर 55.11 रुपये पर खुले और जल्द ही 56.69 रुपये के इंट्राडे हाई तक पहुंच गए. इस तरह, शेयर ने पिछले बंद स्तर 54.92 रुपये की तुलना में 3 फीसदी से अधिक की तेजी दर्ज की. बीते छह कारोबारी सत्रों में सुजलॉन के शेयर 14 फीसदी से ज्यादा चढ़ चुके हैं. जानते हैं कि ऐसा क्या हुआ है कि शेयर लगातार तेजी दिखा रहा है.
पिछले कुछ दिनों में सुजलॉन के शेयरों का प्रदर्शन
अगर Suzlon Energy के शेयर प्राइस हिस्ट्री पर नजर डालें, तो 28 फरवरी 2025 को इसका भाव 49.71 रुपये था. मार्च में अब तक कंपनी के शेयरों ने लगातार बढ़त दर्ज की है. जिससे इसके निवेशकों को राहत मिली है. 12 सितंबर 2024 को 86.04 रुपये का हाई बनाने के बाद लगातार गिरावट देखी जा रही है. हालांकि शेयर ने अपने 100 दिन मूविंग एवरेज और 200 दिन के मूविंग एवरेज पर सपोर्ट लेने की कोशिश की लेकिन सफल नहीं हो सका जिसके बाद शेयर 46 रुपये के भाव पर पहुंच गया. जिसके बाद से शेयर लगातार तेजी दिखा रहा है.

इसे भी पढ़ें- इन 3 स्टॉक्स पर रखें नजर, कर्ज-मुक्त होने के साथ-साथ इनकी वित्तीय कंडीशन मजबूत!
इस डील ने शेयरों में भरी जान
इस तेजी की एक वजह यह है कि कंपनी को जिंदल ग्रीन विंड 1 प्राइवेट लिमिटेड (जिंदल रिन्यूएबल्स की सहायक कंपनी) से मिला तीसरा ऑर्डर है. यह सुजलॉन के इतिहास का सबसे बड़ा कॉमर्शियल एंड इंडस्ट्रियल (C&I) ऑर्डर है. इस डील के बाद, कंपनी का कुल ऑर्डर बुक 5.9 गीगावॉट (GW) तक पहुंच गया है, जो अब तक का सबसे अधिक है.
Suzlon Energy का टेक्निकल लेवल
शेयर अभी अपने 20 दिन के मूविंग एवरेज के ऊपर वहीं 50 दिन के मूविंग एवरेज के ऊपर कारोबार कर रहा है. हालांकि अभी भी 100 दिन और 200 दिन के मूविंग एवरेज की नीचे कारोबार कर रहा है. सुजलॉन के शेयरों के लिए 52-53 रुपये के आस-पास का स्तर एक मजबूत सपोर्ट बना हुआ है. वहीं, 58 से 60.77 के बीच इसका रेजिस्टेंस जोन है. यदि यह शेयर इस स्तर को पार कर लेता है, तो यह 62 से 70 रुपये के लक्ष्य को छू सकता है. लेकिन यदि यह 52 के नीचे फिसलता है, तो शेयर 46 रुपये तक के भाव तक जा सकता है. इसमें पॉजिटिव मोमेंटम देखने को तब मिलेगा जब शेयर 58 रुपये के लेवल को पार करेगा.
एक्सपर्ट ने क्या बताया?
मनी9लाइव से बात करते हुए LAKSHMISHEE के हेड ऑफ रिसर्च, अंशुल जैन ने बताया कि सुजलॉन का मेजर रेजिस्टेंस 55.80 रुपये है. अगर शेयर इस लेवल को तोड़ता है तो शेयर 61 से 65 रुपये तक जा सकता है लेकिन ज्यादा उम्मीद है कि यह 56 के रेंज से नीचे 48 रुपये तक आ जाएगा.
ब्रोकरेज ने दिया 70 रुपये का टारेगट
Suzlon Energy के शेयरों में हालिया तेजी का एक प्रमुख कारण ब्रोकरेज फर्म Investec द्वारा इस पर दी गई पॉजिटिव रिपोर्ट है. Investec ने इस स्टॉक को 70 रुपये के टारगेट प्राइस के साथ कवर करना शुरू किया है. उनका मानना है कि हवा से बिजली बनाने वाले सेक्टर (विंड एनर्जी) में जबरदस्त ग्रोथ देखने को मिल रही है, जिससे सुजलॉन को फायदा होगा.
डिसक्लेमर: Money9live किसी भी स्टॉक्स में निवेश की सलाह नहीं देता है. निवेश से पहले आप अपने वित्तीय सलाहकार की सलाह जरूर लें. वेबसाइट किसी भी मुनाफा या नुकसान के लिए जिम्मेदार नहीं होगी.
Latest Stories
लोकसभा में पास हुआ Insurance Amendment Bill 2025, इन बीमा स्टॉक्स में दिख सकती है हलचल
रक्षा मंत्रालय से इस PSU कंपनी को मिला ₹110 करोड़ का ऑर्डर, ₹16342 करोड़ का हुआ कुल ऑर्डर बुक, नजर में रखें शेयर
₹325 करोड़ की डील से फोकस में ये शेयर, भंसाली की प्रोडक्शन कंपनी में बढ़ेगी हिस्सेदारी; दे चुका है 400% तक रिटर्न
