
रिकॉर्ड लो तक फिसला स्विगी का शेयर, खरीदें, बेचें या होल्ड करें, जानें क्या है एक्सपर्ट की राय?
फूड डिलिवरी और क्विक कॉमर्स की दिग्गज कंपनी का शेयर मंगलवार को ऑल टाइम लो पर पहुंच गया. शेयर में यह गिरावट असल में आईपीओ के एंकर इन्वेस्टर्स के लॉकइन पीरियड के खत्म होने बाद हुई बिकवाली की वजह से आई है. स्विगी का शेयर मंगलवार को 297 रुपये के ऑल टाइम लो पर पहुंच गया. हालांकि, क्लोजिंग से पहले इसमें रिकवरी हुई और दिन के आखिर में सोमवार की क्लोजिंग की तुलना में 3.09% फीसदी गिरावट के साथ 9.90 रुपये टूटकर 310.40 रुपये पर बंद हुआ. इस गिरावट के चलते फिलहाल कंपनी का मार्केट कै 77.37 हजार करोड़ रह गया है. बहरहाल, 23 दिसंबर को रिकॉर्ड हाई बनाने के बाद शेयर अब लगभग आधा हो चुका है. ऐसे में रिकॉर्ड निचले स्तर पर शेयर को खरीदना चाहिए या दूर रहना चाहिए? तिमाही नतीजों के बाद शेयर पर क्या है ब्रोकर्स की राय? आज की बड़ी गिरावट के बाद एक्सपर्ट्स शेयर में खरीदारी करने की सलाग दे रहे हैं या नहीं? जानिए इस वीडियो में
More Videos

शिपबिल्डिंग कंपनियों की लगी लॉटरी, क्या इन स्टॉक में आएगी धुंआधार तेजी?

432 फीसदी बढ़ा प्रॉफिट, Airtel Q4 Results के बाद शेयर की कैसी रही परफॉर्मेंस?

IT सेक्टर में बन गया बॉटम, जानें अब कहां पहुंचेंगे TCS, Infosys, Wipro जैसे शेयर
