पटरी से उतरा टाटा समूह का ये शेयर, बाजार में हड़कंप, निवेशकों के 60 मिनट में डूबे ₹13,106.95 करोड़!

टाटा मोटर्स के निवेशकों के लिए पिछला कुछ महीना अच्छा नहीं रहा है. 16 जून को बाजार खुलने के महज 1 घंटे बाद निवेशकों को भारी नुकसान हुआ. हालांकि इस दौरान बाजार में तेजी थी. अब सवाल उठता है कि आखिर इस तेज गिरावट की वजह क्या है? आइए जानते हैं वो कारण जिनकी वजह से Tata Motors के शेयर में हड़कंप मचा.

टाटा मोटर्स के शेयर टूटे? Image Credit: TV9 Bharatvarsh, canva

Why Tata Motors Share Price Crashed: टाटा मोटर्स के शेयरों में सोमवार सुबह भारी गिरावट देखी गई. कंपनी का स्टॉक 5.5 फीसदी तक टूटकर 672.75 रुपये के भाव तक पहुंच गया. यह गिरावट कंपनी के निवेशकों के लिए एक बड़ा झटका है. इस झटके में निवेशकों के 13,106.95 करोड़ रुपये डूब गए. शेयर अपने 52-वीक हाई से करीब 43 फीसदी नीचे आ चुका है. आइए जानते हैं वो कारण जिनकी वजह से Tata Motors के शेयर में हड़कंप मचा?

निवेशकों को कितना नुकसान हुआ?

13 जून को इसका मार्केट कैप 2,62,139 करोड़ रुपये था, जो 16 जून को बाजार खुलने के 1 घंटे बाद 2,49,139 करोड़ रुपये हो गया. यानी निवेशकों के 1 घंटे में 13,106.95 करोड़ रुपये डूब गए.

JLR के कमजोर मुनाफे का अनुमान बनी गिरावट की बड़ी वजह

Tata Motors की ब्रिटिश लक्जरी कार ब्रांड Jaguar Land Rover (JLR) ने वित्त वर्ष 2025–26 (FY26) के लिए अपने EBIT मार्जिन का अनुमान 5–7 फीसदी के बीच दिया है. यह अनुमान पिछले टारगेट 10 फीसदी EBIT मार्जिन से काफी कम है, और FY25 में रिपोर्ट किए गए 8.5 फीसदी मार्जिन से भी नीचे है. यह संकेत करता है कि कंपनी आने वाले समय में उतना मुनाफा नहीं कमा पाएगी जितनी पहले उम्मीद थी.

अमेरिका की टैरिफ नीति ने बढ़ाई मुश्किलें

इस गिरते मार्जिन का एक प्रमुख कारण अमेरिका द्वारा विदेशी गाड़ियों पर 25 फीसदी टैरिफ लगाना है. अमेरिका दुनिया का दूसरा सबसे बड़ा व्हीकल मार्केट है, और JLR की गाड़ियों की वहां बड़ी मांग है. इस टैरिफ के चलते JLR को अपने अमेरिका के लिए होने वाले शिपमेंट अस्थायी रूप से रोकने पड़े, जिससे इसकी सेल्स और प्रॉफिट में बड़ा झटका लगा है. चूंकि JLR, Tata Motors का सबसे अहम यूनिट है, इसका असर सीधा कंपनी की फाइनेंशियल कंपर पड़ा है.

फ्री कैश फ्लो में भी भारी गिरावट की आशंका

Tata Motors ने FY25 में JLR से £1.5 बिलियन का फ्री कैश फ्लो रिपोर्ट किया था, लेकिन अब FY26 के लिए कंपनी ने चेताया है कि यह आंकड़ा लगभग शून्य हो सकता है. हालांकि, मैनेजमेंट ने FY27 और FY28 में स्थितियों के सुधरने की उम्मीद जताई है.

इसे भी पढ़ें- 5 साल में 157087 फीसदी रिटर्न! अडानी ग्रुप से मिल चुका ऑर्डर, अब मिला एक और बड़ा प्रोजेक्ट

JLR का Tata Motors पर प्रभाव

JLR, Tata Motors की टोटल इनकम का 71 फीसदी और मुनाफे का 80 फीसदी हिस्सा अकेले बनाता है. यानी अगर JLR के प्रदर्शन में गिरावट आती है, तो इसका सीधा और तगड़ा असर Tata Motors की कंसोलिडेटेड फाइनेंशियल स्थिति पर पड़ता है.

Tata Motors के शेयरों का हाल

डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.

Latest Stories

52 वीक हाई से 57% तक नीचे ट्रेड कर रहे ये 3 रिन्यूएबल एनर्जी स्टॉक, मजबूत है ऑर्डर बुक, रडार में रखें शेयर

FY26 में चमके ये 6 पेनी स्टॉक, आई 515% तक की तेजी, क्या आपने किसी में लगा रखा है दांव

NCLAT ने ऐनीज अपैरल से जुर्माना वसूलने संबंधी सेबी की अपील खारिज की, जानें क्या है पूरा मामला और क्या रहीं दलीलें

Nifty Outlook 15 Dec: 4 घंटे के चार्ट पर RSI में बना बुलिश क्रॉसओवर, पुलबैक जारी रहने का संकेत, 26300 पर अगला रेजिस्टेंस

साल की शुरुआत से FPI ने अबतक निकाले ₹1.6 लाख करोड़, मार्केट एक्सपर्ट से जानें किन वजहों से खिंचे हाथ और आगे क्या होगा?

सेंसेक्स-निफ्टी की धीमी रफ्तार में भी चमका रेखा झुनझुनवाला का पोर्टफोलियो! एक साल में नेटवर्थ में 5.11% उछाल