पटरी से उतरा टाटा समूह का ये शेयर, बाजार में हड़कंप, निवेशकों के 60 मिनट में डूबे ₹13,106.95 करोड़!

टाटा मोटर्स के निवेशकों के लिए पिछला कुछ महीना अच्छा नहीं रहा है. 16 जून को बाजार खुलने के महज 1 घंटे बाद निवेशकों को भारी नुकसान हुआ. हालांकि इस दौरान बाजार में तेजी थी. अब सवाल उठता है कि आखिर इस तेज गिरावट की वजह क्या है? आइए जानते हैं वो कारण जिनकी वजह से Tata Motors के शेयर में हड़कंप मचा.

टाटा मोटर्स के शेयर टूटे? Image Credit: TV9 Bharatvarsh, canva

Why Tata Motors Share Price Crashed: टाटा मोटर्स के शेयरों में सोमवार सुबह भारी गिरावट देखी गई. कंपनी का स्टॉक 5.5 फीसदी तक टूटकर 672.75 रुपये के भाव तक पहुंच गया. यह गिरावट कंपनी के निवेशकों के लिए एक बड़ा झटका है. इस झटके में निवेशकों के 13,106.95 करोड़ रुपये डूब गए. शेयर अपने 52-वीक हाई से करीब 43 फीसदी नीचे आ चुका है. आइए जानते हैं वो कारण जिनकी वजह से Tata Motors के शेयर में हड़कंप मचा?

निवेशकों को कितना नुकसान हुआ?

13 जून को इसका मार्केट कैप 2,62,139 करोड़ रुपये था, जो 16 जून को बाजार खुलने के 1 घंटे बाद 2,49,139 करोड़ रुपये हो गया. यानी निवेशकों के 1 घंटे में 13,106.95 करोड़ रुपये डूब गए.

JLR के कमजोर मुनाफे का अनुमान बनी गिरावट की बड़ी वजह

Tata Motors की ब्रिटिश लक्जरी कार ब्रांड Jaguar Land Rover (JLR) ने वित्त वर्ष 2025–26 (FY26) के लिए अपने EBIT मार्जिन का अनुमान 5–7 फीसदी के बीच दिया है. यह अनुमान पिछले टारगेट 10 फीसदी EBIT मार्जिन से काफी कम है, और FY25 में रिपोर्ट किए गए 8.5 फीसदी मार्जिन से भी नीचे है. यह संकेत करता है कि कंपनी आने वाले समय में उतना मुनाफा नहीं कमा पाएगी जितनी पहले उम्मीद थी.

अमेरिका की टैरिफ नीति ने बढ़ाई मुश्किलें

इस गिरते मार्जिन का एक प्रमुख कारण अमेरिका द्वारा विदेशी गाड़ियों पर 25 फीसदी टैरिफ लगाना है. अमेरिका दुनिया का दूसरा सबसे बड़ा व्हीकल मार्केट है, और JLR की गाड़ियों की वहां बड़ी मांग है. इस टैरिफ के चलते JLR को अपने अमेरिका के लिए होने वाले शिपमेंट अस्थायी रूप से रोकने पड़े, जिससे इसकी सेल्स और प्रॉफिट में बड़ा झटका लगा है. चूंकि JLR, Tata Motors का सबसे अहम यूनिट है, इसका असर सीधा कंपनी की फाइनेंशियल कंपर पड़ा है.

फ्री कैश फ्लो में भी भारी गिरावट की आशंका

Tata Motors ने FY25 में JLR से £1.5 बिलियन का फ्री कैश फ्लो रिपोर्ट किया था, लेकिन अब FY26 के लिए कंपनी ने चेताया है कि यह आंकड़ा लगभग शून्य हो सकता है. हालांकि, मैनेजमेंट ने FY27 और FY28 में स्थितियों के सुधरने की उम्मीद जताई है.

इसे भी पढ़ें- 5 साल में 157087 फीसदी रिटर्न! अडानी ग्रुप से मिल चुका ऑर्डर, अब मिला एक और बड़ा प्रोजेक्ट

JLR का Tata Motors पर प्रभाव

JLR, Tata Motors की टोटल इनकम का 71 फीसदी और मुनाफे का 80 फीसदी हिस्सा अकेले बनाता है. यानी अगर JLR के प्रदर्शन में गिरावट आती है, तो इसका सीधा और तगड़ा असर Tata Motors की कंसोलिडेटेड फाइनेंशियल स्थिति पर पड़ता है.

Tata Motors के शेयरों का हाल

डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.

Latest Stories

राफेल से लेकर न्यूक्लियर शिप तक… रक्षा मंत्रालय की घोषणा से इन डिफेंस शेयरों में धड़ाधड़ लगने लगे दांव

चीनी कंपनी से हुई पार्टनरशिप और उछल गया ये EV स्टॉक, 5 साल में 6000% से ज्यादा का मल्टीबैगर रिटर्न

3 दिन में 50% और महीनेभर में 70% रिटर्न! GST कटौती से इस छुटकू स्टॉक में तेजी; 5 साल में 11634% की रैली

महाराष्ट्र से कंपनी को मिली बड़ी डील, सोलर सेक्टर में ली एंट्री, फोकस में रखें ये स्टॉक; शेयरों में दिखेगी हलचल

Closing Bell: निफ्टी 24800 के करीब और सेंसेक्स 76 अंक ऊपर बंद, ऑटो, मेटल-रियल्टी के शेयर चमके; IT में गिरावट

25 रुपये से सस्‍ते इस पेनी स्‍टॉक ने 30 दिन में डबल किया पैसा, आज भी लगा अपर सर्किट, एक महीने में 96% उछला