ट्रंप के एक ऐलान से टाटा मोटर्स में तेजी, क्या बदलेंगे दिन? 21 अप्रैल के बाद पटरी पर आए शेयर

इस साल की शुरुआत से अब तक टाटा मोटर्स के शेयरों में 4 फीसदी की गिरावट देखी गई थी, लेकिन अप्रैल के लोअर लेवल से अब तक शेयर 21 फीसदी उछल चुके हैं. ट्रंप के इस फैसले के बाद इसमें तेजी देखने को मिल सकती है. कंपनी के शेयर अभी अपने 52-वीक हाई से 37 फीसदी गिरकर कारोबार कर रहा है.

Tata Motors. Image Credit: TV9 Bharatvarsh

Tata Motors Share Price: 26 मई को टाटा मोटर्स के शेयरों में 2 फीसदी से ज्यादा की तेजी देखी गई. यह तेजी अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा यूरोपीय यूनियन (EU) से आयात होने वाली गाड़ियों पर 50 फीसदी टैरिफ लगाने का फैसला जुलाई 9 तक टालने के बाद देखने को मिली. इस निर्णय ने ग्लोबल ऑटो कंपनियों को कुछ हद तक राहत दी है.

JLR ने रोकी थी अमेरिका को गाड़ियों की सप्लाई

अप्रैल में ट्रंप ने अमेरिका में आने वाली गाड़ियों पर 25 फीसदी टैक्स लगाने की घोषणा की थी. इसके जवाब में टाटा मोटर्स की सब्सिडियरी जगुआर लैंड रोवर (JLR) ने अमेरिका को गाड़ियों की सप्लाई एक महीने के लिए रोक दी थी. लेकिन बाद में ट्रंप ने एक नया आदेश जारी किया, जिसमें कुछ राहत दी गई. जैसे कि टैक्स क्रेडिट और उन गाड़ियों पर छूट, जो अमेरिका में ही कुछ हद तक बनाई जाती हैं.

अमेरिकी बाजार JLR के लिए बना रहा है अहम

अमेरिका, यूरोपीय यूनियन के बाद, यूके व्हीकल का दूसरा सबसे बड़ा मार्केट है, जो कुल एक्सपोर्ट का लगभग 20 फीसदी हिस्सा रखता है. ऐसे में अमेरिका में ट्रेड करना JLR के लिए स्ट्रैटेजिक रूप से अहम है.

JLR ने चौथी तिमाही में की शानदार कमाई

वित्तीय वर्ष 2025 की चौथी तिमाही में JLR ने 7.7 बिलियन रुपये का रेवेन्यू कमाया और उसका EBITDA मार्जिन 15.3 फीसदी रहा. यह कंपनी का लगातार 10वां प्रॉफिटेबल क्वार्टर रहा.

आगामी 5 वर्षों में 18 बिलियन रुपये का निवेश करेगी JLR

JLR ने जानकारी दी कि वह अगले पांच वर्षों में 18 बिलियन रुपये का निवेश करेगी और यह पूरा फंड ऑपरेटिंग कैश फ्लो से जुटाया जाएगा.

अप्रैल से 21 फीसदी की बढ़त

हालांकि इस साल की शुरुआत से अब तक टाटा मोटर्स के शेयरों में 4 फीसदी की गिरावट आई है, लेकिन अप्रैल के लोअर लेवल से अब तक शेयर 23 फीसदी उछल चुके हैं.

डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.

Latest Stories

52 वीक हाई से 57% तक नीचे ट्रेड कर रहे ये 3 रिन्यूएबल एनर्जी स्टॉक, मजबूत है ऑर्डर बुक, रडार में रखें शेयर

FY26 में चमके ये 6 पेनी स्टॉक, आई 515% तक की तेजी, क्या आपने किसी में लगा रखा है दांव

NCLAT ने ऐनीज अपैरल से जुर्माना वसूलने संबंधी सेबी की अपील खारिज की, जानें क्या है पूरा मामला और क्या रहीं दलीलें

Nifty Outlook 15 Dec: 4 घंटे के चार्ट पर RSI में बना बुलिश क्रॉसओवर, पुलबैक जारी रहने का संकेत, 26300 पर अगला रेजिस्टेंस

साल की शुरुआत से FPI ने अबतक निकाले ₹1.6 लाख करोड़, मार्केट एक्सपर्ट से जानें किन वजहों से खिंचे हाथ और आगे क्या होगा?

सेंसेक्स-निफ्टी की धीमी रफ्तार में भी चमका रेखा झुनझुनवाला का पोर्टफोलियो! एक साल में नेटवर्थ में 5.11% उछाल